मूलरूप से गाजियाबाद के लोनी की इंद्रापुरी कालोनी में रहने वाली पूनम चौधरी के पिता मांगेराम उत्तर प्रदेश होमगार्ड में नौकरी करते थे. उन के 3 बच्चे थे. पूनम सब से बड़ी थी. मांगेराम बहुत ज्यादा तो नहीं कमा पाते थे, लेकिन किसी तरह गुजरबसर हो जाती थी.
पूनम बचपन से आजादखयाल लड़की थी. उस ने इंटरमीडिएट तक पढ़ाई की और ब्यूटीपार्लर का कोर्स कर के एक ब्यूटीपार्लर में नौकरी कर ली थी. लेकिन जवानी की दहलीज पर कदम रखते ही मातापिता ने उस की शादी कर दी.
पूनम की शादी सन 2010 में गाजियाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र के खंजरपुर निवासी राजीव चौधरी से हुई थी. एक तो पश्चिमी उत्तर प्रदेश में रहने वाला जाट परिवार, ऊपर से पूनम जैसी लड़की का आजादखयाल और महत्त्वाकांक्षी होना. सो पति और ससुराल वालों से पूनम की ज्यादा पटरी नहीं बैठी. छोटीछोटी बातों पर टोकाटाकी और सासससुर के शर्मलिहाज के उलाहनों से पूनम इतनी आजिज आ गई कि उस के राजीव से आए दिन झगड़े होने लगे.
ये भी पढ़ें- 30 लाख भी गए, बेटा भी
इस दौरान पूनम एक बेटी की मां बन चुकी थी. जिस का नाम उस ने कशिश रखा. लेकिन बंदिशों में रहना पूनम को मंजूर नहीं था, इसलिए पति और ससुराल वालों से उस का विवाद कम होने के बजाय और ज्यादा बढ़ गया. पूनम के मातापिता ने भी उसे समझाया कि शादीब्याह के बाद लड़की को बहुत से समझौते करने पड़ते हैं, इसलिए वह अपनी ससुराल वालों और पति के साथ कुछ समझौते कर के चले.
लेकिन अपने ही तरीके से जिंदगी जीने वाली पूनम की समझ में यह बात नहीं आई. आखिरकार नतीजा यह निकला कि दोनों परिवारों के बीच कई बार मानमनौव्वल की कोशिशें बेकार गईं. अंतत: सन 2013 में पूनम का राजीव से तलाक हो गया.