कहानी के बाकी भाग पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

सौजन्य: सत्यकथा

आखिर पति की खुशी को रीता ने भी स्वीकार कर लिया. वह पति की सीमित आमदनी में ही खुश रहने लगी. लेकिन यह खुशी शायद ज्यादा दिनों तक कायम न रह सकी. रीता पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा.

हुआ यह कि एक दिन किसी काम से हरगोविंद अकबरपुर कस्बा गया. शाम को लौटते समय बाराजोड़ के पास उस का एक्सीडेंट हो गया.

गंभीर चोट लगने से उस की मौके पर ही मौत हो गई. उस की मौत की खबर घर पहुंची तो घर में कोहराम मच गया. रीता बिलखबिलख कर रोने लगी. घर वालों ने उसे किसी तरह संभाला. यह बात वर्ष 2012 की है.

समय बीतते जब दुख के बादल छंटने लगे तो रीता को अपने भविष्य की चिंता सताने लगी. वह सोचने लगी कि आखिर वह पहाड़ सी जिंदगी पुरुष के सहारे के बिना कैसे गुजारेगी. मायके में रह कर वह विधवा का जीवन नहीं बिताना चाहती थी. रीता की चिंता से घर वाले भी परेशान थे. लेकिन उन्हें कोई उपाय नहीं सूझ रहा था.

रीता के देवर का नाम शिवगोविंद था. रीता और शिवगोविंद की उम्र में लगभग 10 साल का अंतर था. रीता जब से ब्याह कर ससुराल आई थी, शिवगोविंद से उस की खूब पटरी खाती थी.

पति की मौत का जहां रीता को गम था, वहीं शिवगोविंद भी बड़े भाई की मौत पर दुखी था. अब शिवगोविंद ही रीता की देखभाल करता था और उस के गमों को बांटता था.

रीता को भी मिल गया सहारा

30 वर्षीय रीता विधवा जरूर हो गई थी, लेकिन खूबसूरत व जवान थी. शिवगोविंद भी 20 वर्षीय गबरू जवान था. धीरेधीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं और दिलों में चाहत जाग उठी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD4USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...