घटनास्थल का दृश्य बड़ा ही भयावह था. कमरे के अंदर 2 लाशें खून से तरबतर पड़ी थीं. बड़ी निर्दयता से किसी धारदार हथियार से उन का गला काटा गया था. मृतकों में घर का मुखिया मुन्नालाल उत्तम (61वर्ष) तथा उन की पत्नी राजदेवी (55 वर्ष) थी.
शवों के पास अनूप और कोमल बिलख रहे थे. अनूप मृतक दंपति का बेटा था, जबकि कोमल उन की गोद ली हुई बेटी थी. दिल को झकझोर देने वाली यह घटना 4 जुलाई, 2022 की रात बर्रा-2, कानपुर स्थित ईडब्लूएस कालोनी यादव मार्केट के पास घटी थी.
5 जुलाई की सुबह डबल मर्डर की सूचना पुलिस महकमे को लगी तो अफरातफरी मच गई. आननफानन में पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा, एडिशनल कमिश्नर आनंद कुलकर्णी, डीसीपी (क्राइम) सलमान ताज पाटिल, एसीपी (गोविंद नगर) विकास पांडेय तथा बर्रा थानाप्रभारी दीनानाथ मिश्रा घटनास्थल पर पहुंच गए. पुलिस अधिकारियों ने मौकाएवारदात पर डौग स्क्वायड तथा फोरैंसिक टीम को भी बुलवा लिया.
अब तक डबल मर्डर की खबर जंगल की आग की तरह पूरे बर्रा क्षेत्र में फैल गई थी. भारी भीड़ घटनास्थल पर जुट गई. इस भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस को पसीना छूट रहा था. उपद्रवी तत्त्व इस भीड़ का गलत उपयोग न कर लें, इस के लिए पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा ने कई थानों की फोर्स वहां बुला ली और क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के बाद पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया. कमरे में पड़ी लाशें देख कर वह दहल उठे. बड़ी ही क्रूरता के साथ दंपति की हत्या की गई थी. देखने से ऐसा लग रहा था कि किसी भारी नफरत के चलते घटना को अंजाम दिया गया था.नफरत से भरे कातिल ने बेरहमी से दंपति का गला रेता था. कमरे में खून फैला था और बिस्तर भी खून से तरबतर था. घर का सारा सामान सुरक्षित था, जिस से लूट की संभावना नहीं थी.
निरीक्षण के बाद पुलिस अधिकारियों ने रोतीबिलखती मृतक दंपति की बेटी कोमल से पूछताछ की. कोमल ने बताया कि पापा बाहर वाले कमरे में सो रहे थे और मैं बीच वाले कमरे में मां के साथ सो रही थी. भाई अनूप पहली मंजिल पर बने कमरे में सो रहा था. हत्या कब हुई पता ही नहीं चला. लेकिन आवाज सुन कर जब आंखें खुलीं तो 3 नकाबपोशों को घर से भागते देखा. उन में से एक अनूप भाई का साला मयंक था. मैं घबरा गई और अनूप भैया को जगा कर मम्मीपापा की हत्या की जानकारी दी. फिर भैया ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी.
अनूप ने नहीं पिया था जूस पुलिस अधिकारियों ने मृतक दंपति के बेटे अनूप से पूछताछ की तो उस ने बताया कि बीती रात 9 बजे कोमल ने जूसर से अनार और चुकंदर का जूस बनाया फिर एकएक गिलास मम्मीपापा और मुझे दिया. मैं ने 2-3 घूंट जूस पिया तो मुझे कड़वा लगा और स्वाद भी अजीब था. फिर मैं ने जूस नहीं पिया और पूछा, ‘‘कोमल, जूस कड़वा और कसैला क्यों है. तुम ने इस में क्या मिलाया है?’’
इतना सुनते ही कोमल तुनक कर बोली, ‘‘मम्मीपापा ने जूस पी लिया, उन्हें तो कड़वा नहीं लगा. तुम्हें कड़वा लग रहा है, तो मत पियो.’’
अनूप ने आगे बताया कि मैं ने 2-3 घूंट ही जूस पिया था. फिर भी मुझे चक्कर सा आने लगा था और उल्टी भी हो गई थी. इस के बाद मैं अपने कमरे में जा कर सो गया. रात लगभग 3 बजे कोमल ने दरवाजा खटखटा कर मुझे जगाया और बताया कि मम्मीपापा मर गए हैं. यह सुन कर मैं घबराया हुआ नीचे कमरे में आया तो देखा मम्मीपापा मृत पड़े थे. कोमल ने बताया कि उस ने 3 नकाबपोशों को घर से भागते देखा था, जिस में मेरा साला मयंक भी था.
‘‘तो क्या तुम्हें भी अपने साले मयंक पर हत्या का शक है?’’ डीसीपी सलमान ताज पाटिल ने पूछा. ‘‘हां सर, मुझे भी उन पर हत्या का शक है.’’ अनूप बोला.
‘‘वह कैसे?’’