कहानी के बाकी भाग पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

घटनास्थल का दृश्य बड़ा ही भयावह था. कमरे के अंदर 2 लाशें खून से तरबतर पड़ी थीं. बड़ी निर्दयता से किसी धारदार हथियार से उन का गला काटा गया था. मृतकों में घर का मुखिया मुन्नालाल उत्तम (61वर्ष) तथा उन की पत्नी राजदेवी (55 वर्ष) थी.
शवों के पास अनूप और कोमल बिलख रहे थे. अनूप मृतक दंपति का बेटा था, जबकि कोमल उन की गोद ली हुई बेटी थी. दिल को झकझोर देने वाली यह घटना 4 जुलाई, 2022 की रात बर्रा-2, कानपुर स्थित ईडब्लूएस कालोनी यादव मार्केट के पास घटी थी.

5 जुलाई की सुबह डबल मर्डर की सूचना पुलिस महकमे को लगी तो अफरातफरी मच गई. आननफानन में पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा, एडिशनल कमिश्नर आनंद कुलकर्णी, डीसीपी (क्राइम) सलमान ताज पाटिल, एसीपी (गोविंद नगर) विकास पांडेय तथा बर्रा थानाप्रभारी दीनानाथ मिश्रा घटनास्थल पर पहुंच गए. पुलिस अधिकारियों ने मौकाएवारदात पर डौग स्क्वायड तथा फोरैंसिक टीम को भी बुलवा लिया.

अब तक डबल मर्डर की खबर जंगल की आग की तरह पूरे बर्रा क्षेत्र में फैल गई थी. भारी भीड़ घटनास्थल पर जुट गई. इस भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस को पसीना छूट रहा था. उपद्रवी तत्त्व इस भीड़ का गलत उपयोग न कर लें, इस के लिए पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा ने कई थानों की फोर्स वहां बुला ली और क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के बाद पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया. कमरे में पड़ी लाशें देख कर वह दहल उठे. बड़ी ही क्रूरता के साथ दंपति की हत्या की गई थी. देखने से ऐसा लग रहा था कि किसी भारी नफरत के चलते घटना को अंजाम दिया गया था.नफरत से भरे कातिल ने बेरहमी से दंपति का गला रेता था. कमरे में खून फैला था और बिस्तर भी खून से तरबतर था. घर का सारा सामान सुरक्षित था, जिस से लूट की संभावना नहीं थी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...