कहानी के बाकी भाग पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

डाटा डिलीट करने से पुलिस को शक हुआ कि कहीं दंपति की हत्या की साजिश रचने वाली कोमल तो नहीं है. अनूप का मोबाइल फोन खंगालने पर कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला.
गहन जांचपड़ताल के बाद पुलिस अधिकारियों ने मृतक मुन्नालाल व उन की पत्नी राजदेवी के शवों का पंचनामा कराया फिर पोस्टमार्टम हेतु पुलिस सुरक्षा में लाला लाजपत राय चिकित्सालय भिजवा दिया.
शवों को पोस्टमार्टम हाउस भिजवाने के बाद पुलिस अधिकारियोें और फोरैंसिक टीम के सदस्यों ने सिर से सिर जोड़ कर इस
जघन्य कांड के संबंध में विचारविमर्श किया और अब तक की गई जांचपड़ताल की
समीक्षा की.

विचारविमर्श के बाद यह बात सामने आई कि मृतक दंपति के बेटा बेटी में ही कोई एक है, जिस ने कातिलों के साथ मिल कर हत्या की साजिश रची है. पुलिस जांच में मृतक दंपति का बेटा अनूप तो शक के घेरे में नहीं आया, लेकिन दंपति की पालनहार बेटी कोमल शक के दायरे में आ चुकी थी. अत: पुलिस ने कोमल को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया.
कोमल को थाना बर्रा लाया गया. डीसीपी सलमान ताज ने कोमल को महिला पुलिस की सुरक्षा में सामने बिठाया फिर उस से सवालजवाब शुरू किए.
उन्होंने पूछा, ‘‘3 नकाबपोश कातिल घर में कैसे घुसे? घर का दरवाजा खुला था?’’
‘‘सर, मुझे पता नहीं. घर का मुख्य दरवाजा मम्मीजी बंद करती थीं.’’ कोमल ने बताया.
‘‘जब तुम ने नकाबपोशों को घर से भागते देखा था तो शोर क्यों नहीं मचाया था?’’ डीसीपी ने पूछा.
‘‘सर, मैं उन्हें देख कर डर गई थी. शोर मचाती तो वे शायद मुझ पर पलटवार कर सकते थे.’’
‘‘कोमल, तुम यह बताओ कि कातिलों ने तुम्हारे मांबाप की हत्या की, लेकिन तुम्हें क्यों छोड़ दिया. जबकि तुम वहां मौजूद थी?’’
‘‘पता नहीं सर.’’
‘‘तुम ने मातापिता व भाई को बीती रात जूस दिया था. भाई को जूस पीने के बाद उल्टी व चक्कर आने लगे थे. कहीं तुम ने उस जूस में जहर तो नहीं मिलाया था?’’
‘‘नहीं सर, मैं भला ऐसा क्यों करूंगी? हम अकसर जूस बना कर सभी को देते थे. बीती रात भी दिया था. मैं जहर क्यों मिलाऊंगी?’’
‘‘सीसीटीवी फुटेज में एक युवक रात पौने एक बजे तुम्हारे घर दाखिल हुआ फिर सवा 2 बजे हाथ में थैला लिए हुए बाहर आया. क्या उस के लिए तुम्हीं ने दरवाजा खोला था?’’ डीसीपी ने पूछा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...