कहानी के बाकी भाग पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

घटना मध्य प्रदेश के जिला झाबुआ के एक गांव कोडि़याछीतू की है. थानाप्रभारी क्षेत्र में गश्त पर निकले थे, तभी थाने से सूचना मिली कि रंभापुर के पास पिपलौदा बड़ा में एक शव मिला है. यह सूचना मिलते ही थानाप्रभारी अपनी टीम के साथ मौके के लिए रवाना हो गए.

3 और 4 जून की रात आधी से अधिक बीत चुकी थी, बिस्तर पर करवट बदलते हुए सोने की कोशिश कर रहा लकी पांचाल बारबार तकिए के नीचे रखे मोबाइल फोन की तरफ देख रहा था. उस रात वह अपनी पत्नी नीलम द्वारा दिए जाने वाले सरप्राइज का इंतजार कर रहा था.

झाबुआ में मेघनगर नाका निवासी संपन्न किसान के बेटे लकी पांचाल की शादी 5 महीने पहले गुजरात के दाहोद इलाके के कस्बे कटला में रहने वाली नीलम के साथ हुई थी. नीलम जैसी खूबसूरत पत्नी पा कर लकी एक तरफ जहां बेहद खुश था, वहीं इस बात को ले कर परेशान भी कम नहीं था कि शादी के बाद भी नीलम का मन मायके में ही ज्यादा लगता है. इसलिए वह लकी के पास कम और अपने मायके में ज्यादा रहती थी.

उस ने लकी को भी बारबार फोन करने से भी मना कर रखा था. और खुद लकी को यदाकदा ही 2-4 मिनट के लिए फोन लगाती थी. लकी के पिता जितेंद्र की मृत्यु हो जाने से घर की जिम्मेदारी उसी के सिर पर थी, इसलिए वह पत्नी के इस व्यवहार से दुखी जरूर था. लेकिन इस तरफ ध्यान देने का उस के पास ज्यादा वक्त नहीं था.

एक बार तो पत्नी की दूरी से परेशान लकी ने नीलम की बात को दरकिनार कर कटला जा कर उस से मिलने की कोशिश की. नीलम को जब पता चला कि लकी कटला आ रहा है तो वह खुद अकेली अपने मायके से चल कर आधे रास्ते में आ कर लकी से मिली और उसे साथ ले कर वापस ससुराल झाबुआ आ गई.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...