इन दिनों अनिल कपूर अपनी दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका को लेकर सुर्खियों में बने हुए है. उन्होने अपने पर्सनैलिटी राईट्स के लिए याचिका दर्ज कराई है. जिसको लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने फैसला सुना दिया है. दरअसल, अब अनिल कपूर की अवाज-नाम और उनके डॉयलॉग उनकी इज्जात के बिना नहीं इस्तेमाल किए जाएंगे. अगर अनिल कपूर को कॉपी करना है तो उनसे पहले पूछना पडेगा.
View this post on Instagram
आपको बता दें, कि बॉलीवुड में अनिल कपूर अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते है. उनके डॉयलॉग, उनकी एक्टिंग लोगों को खूब पसंद आती है उनका झक्कास डॉयलॉग तो सबने सुना ही होगा. लेकिन अब ये डॉयलॉग उनसे बिना पूछे नहीं लिए जाएंगे. दरअसल, अनिल कपूर ने दिल्ली हाईकोर्ट में कुछ दिनों पहले ही एक याचिका दायर की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि कुछ लोग बिना उनकी इजाजत लिए उनके नाम और आवाज का इस्तेमाल कर रहे हैं. ऐसे में अनिल कपूर ने कोर्ट से मांग की थी कि उनकी आवाज या किसी भी पॉपुलर किरदार का इस्तेमाल किए जाने पर रोक लगाएं. इस बीच अब कोर्ट ने इस मामले में फैसला सुना दिया है.मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दिल्ली हाईकोर्ट ने 'लखन', 'मिस्टर इंडिया', 'नायक' जैसे किरदारों का इस्तेमाल करने पर बैन लगा दी है. वहीं अब लोग 'झक्कास' जैसे फ्रेज भी नहीं बोल पाएंगे.
View this post on Instagram
बताते चले कि इससे पहले बॉलीवुड की अभिनेता अमिताभ बच्चन ने ऐसी याचिका दायर की थी, जिसमें के बाद कोर्ट ने उनके पक्ष में फैसला सुनाया था. अमिताभ ने तस्वीर, नाम, किरदार का इस्तेमाल ना किया जाएं को लेकर याचिक डाली थी और अब अनिल कपूर ने ऐसा किया है बता दें, अनिल कपूर की हाल ही में वेब सीरीज आई थी. जिसमें वो आदित्य रॉय कपूर के साथ 'द नाइट मैनेजर' में नजर आए थे. इस सीरीज को लोगों का खूब प्यार मिला था.