बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. एक्ट्रेस का नाम इंडियन क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ जोड़ा जाता है. दोनों को लेकर आए दिन बी टाउन में चर्चा होते रहता है.
इसी बीच उर्वशी रौतेला इंडिया पाकिस्तान के मैच को देखने के लिए दुबई पहुंची, जिसके बाद से ऋषभ और उन्हें लेकर खूब मीम्स बनें. दरअसल, एक बार उर्वशी ने बयान दिया था कि उन्हें मैच देखना नहीं पसंद है. अब जब वो दुबई मैच देखने पहुंची तो लोगों ने उन्हें ट्रोल करने का मौका कैसे छोड़ते.
#UrvashiRautela she said I don’t like/ watch cricket 🏏😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂 pic.twitter.com/lwtFyCLr7T
— Ruksar Rashied Parwani (@ruksarparwani) August 28, 2022
बता दें कि उर्वशी रौतेला इससे पहले भी कई बार ट्रोल हो चुकी हैं. उर्वशी का नया-नया लुक फैंसस को खूब पसंद आता है. उर्वशी रौतेला अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी नई- नई एक्टिविटी को लकर चर्चा मं बने रहते हैं.
उर्वशी नए- नए फोटोशूट औऱ अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए चर्चा में बनी रहती हैं. फैंस को भी उर्वशी के नए पोस्ट का इंतजार रहता है. उर्वशी रौतेला मिस उनीवर्स रह चुकी है. उर्वशी न इसके साथ ही कई सारी हिट फिल्मों में भी काम किया है. उर्वशी कि फिल्मों का इंतजार रहता है.
Best edit😂😂🙌#RishabhPant #UrvashiRautela #INDvsPAK #AsiaCup2022 pic.twitter.com/qoOzj53TAm
— गुस्ताख-ए-मौसिकी🇮🇳🎶🎶 (@ABHUUSHAN) August 28, 2022
बता दें कि उर्वशी अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने फोटो शूट और काम को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. उर्वशी की मां भी उनसे कहीं ज्यादा खूबसूरत हैं.