तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma ) सुसाइड केस अब भी चर्चा में चल रहा है केस की गुत्थी अब सुलझ चुकी है वहीं, सुसाइड केस के आरोपी ठहरे शीजान खान (Sheezan khan) भी जेल से रिहा हो चुके है और अब उनके घर खुशियां लौट आई है खबर है कि उनकी बहन शफक नाज (shafqnaaz) की जल्द ही सगाई होने वाली है.रिपोर्टस की माने तो इसी महीने सगाई फिक्स की गई है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sapna Thakur (@sapnathakurr)

आपको बता दें, कि एक इंटरव्यू में शफक नाज के करीबी ने बताया, "हां उनकी सगाई होने वाली है. परिवार के लोग फिलहाल तारीख और जगह तय कर रहे हैं. यह सब कुछ बहुत ही शॉर्ट नोटिस पर हुआ है. हर कोई शफक की सगाई से खुश है और सब उम्मीद कर रहे हैं कि इससे सब कुछ ठीक हो जाएगा. हालांकि शफक के होने वाले पति इंडस्ट्री का हिस्सा नहीं हैं और ना ही उनका परिवार सुर्खियों में आना चाहता है. इसलिए वह मीडिया से सावधानी बरत रहे हैं.

कौन है शफक नाज के होने वाले पति

शफक नाज का पति एक बिजनेसमैन है औऱ यह दोनों लगभग ढाई साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे है बता दे, कि पहले इन दोनों का रिश्ता परिवार ने जोड़ा था बाद में दोनों का ये रिश्ता प्यार में बदल गया है हालांकि शफक नाज से जब उनकी शादी के बारे में पूछा गया तो एक्ट्रेस ने कोई कमेंट नहीं किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shafaqq Naaz (@shafaqnaaz777)

शफक नाज का वर्क फ्रंट

बता दें कि शीजान खान की बहन शफक नाज ने अपने करियर की शुरुआत साल 2010 में टीवी शो 'सपना बाबुल का... बिदाई' से की थी. इसके बाद वह 'संस्कार लक्ष्मी' और 'शुभ विवाह' जैसे शोज में नजर आईं। शफक ने स्टार प्लस की महाभारत में 'कु्ंति' का किरदार निभाया था, जो काफी फेमस हुआ था. इसके बाद वह 'चिड़ियाघर' और 'लाल इश्क' जैसे शोज का हिस्सा बनीं. शफक आखिरी बार स्टार प्लस के फेमस शो 'गुम है किसी के प्यार में' में नजर आई थीं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...