टीआरपी चार्ट में शामिल होने वाला सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ में खूब धमाल होने वाला है. कहानी में दिलचस्प मोड़ आ चुका है. शो के बीते एपिसोड में आपने देखा कि सई को देवयानी के मरे हुए बच्चे का राज पता चल गया है. ऐसे में वह भवानी के पास जाती है और उसके मुंह से सच सुनना चाहती है. शो के नए एपिसोड में महाट्विस्ट होने वाला है. आइए जानते हैं, शो में क्या होने वाला है.

सई, भवानी से कहती है कि वह देवयानी की बेटी का राज जानती है. तो वहीं सई उसे जमकर खरी खोटी सुनाती है. सई कहती है कि उसने एक मां और बेटी को अलग किया है. सई ये भी कहती है कि वह इतना गलत काम कैसे कर सकती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

इतना ही नहीं सई भवानी को देवयानी की बेटी की फोटो भी दिखाती है. सई कहती है कि अगर भवानी, पुलकित और देवयानी को नहीं अपनाएगी तो वह उसका सच विराट को जाकर बता देगी. सई की बात सुनकर भवानी के होश उड़ जाते है. और उसकी बोलती बंद हो जाती है.

तो उधर देवयानी कहती है कि वो अपने पति की बेइज्जती होते नहीं देख सकती. सई के रोकने के बाद भी देवयानी घर से जाने लग जाती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

इसी बीच भवानी कुछ ऐसा करती है जिसे देखकर हर कोई हैरान रह जाता है. शो के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या सई के डर से भवानी देवयानी और पुलकित के रिश्ते को अपना लेगी या फिर कोई नयी चाल चलेगी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...