गुम है किसी के प्यार (Gum Hai Kisi ke Pyar Mein) में सीरियल इऩ दिनों काफी हिट चल रहा है शो में आने वाले मोड़ को बेहतर बना रहे है, शो में हर दिन एक नया मोड़ देखने को मिल रहा है जी हां, पत्रलेखा स्टार ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) इन दिनों काफी चर्चा में चल रही है शो में वो एक बच्चे की मां है लेकिन असल जिंदगी में उन्हे मां ना बनने के कमेंट्स किए जा रहे है हाल ही में एक यूजर ने उन्हे मां ना बनने की बद्दुआ दी है.
आपको बता दें, कि शो में आने वाले मोड़ को लेकर सो सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है शो को ही उनके कास्ट एक्टर्स को भी जमकर ट्रोल किया जा रहा है बीते दिन ऐश्वर्या शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक वीडियो शेयर किया था, जिसे लेकर फैंस ने तो उनकी जमकर तारीफ की. लेकिन कई यूजर्स उन्हें ट्रोल करते दिखाई दिये. एक सोशल मीडिया यूजर ने ऐश्वर्या शर्मा के लिए असल जिंदगी में 'मां न बन पाने की' कामना की. हालांकि उस यूजर को जवाब देने में खुद ऐश्वर्या शर्मा भी पीछे नहीं हटीं.
View this post on Instagram
ऐश्वर्या शर्मा के वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, "भगवान आपको शो से बाहर मां बनने से वंचित रखे." इस बात का जवाब देते हुए ऐश्वर्या शर्मा ने लिखा, "भगवान आपको मानसिक शांति अता करें. आप हमेशा अपनी जिंदगी में खुश रहो और आपको आपकी जिंदगी में ढेर सारे बच्चे मिलें. गुड लक." हालांकि ऐश्वर्या शर्मा और ट्रोल्स की लड़ाई यहीं नहीं रुकी. एक यूजर ने 'गुम है किसी के प्यार में' एक्ट्रेस को 'फेकनेस की दुकान' कहा, साथ ही लिखा, "तुझे और तेरे पति को इतनी बद्दुआ मिल रही है. छोड़ ना सीरियल और लेकर जा अपने पति को.