स्टार प्लस का शो गुम है किसी के प्यार में इन दिनों सुर्खियो में है. आने वाले मोड़ शो को हर दिन ऊचाईयों पर ले जा रहे है, शो में कोई ना कोई मोड़ देखने को मिल रहा है. बीते दिन शो की कहानी में दिखाया गया कि विराट को प्रमोशन मिलता है और उसका ट्रांसफर मुंबई हो जाता है. इस बात से पत्रलेखा तो खुश हो जाती है, लेकिन सई भी हार नहीं मानती. वह चुपके से चव्हाण निवास में घुस जाती है, लेकिन विनायक को कुछ बता नहीं पाती. ऊषा मावशी उसे समझाती हैं कि वह धीरे-धीरे अपने कदम आगे बढ़ाए. लेकिन नील भट्ट और आयशा सिंह के 'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले मोड़ यहीं खत्म नहीं होते हैं.
View this post on Instagram
आपको बता दें, कि पत्रलेखा विनायक को समझाने की कोशिश करती है कि वो आई-बाबा के साथ मुबंई जाना चाहिए.लेकिन विनायक इस बात पर कहते है कि परिवार के बिना उन्हे कोई खुशी नहीं मिलती है. इसपर विराट भी वीनू का ही साथ देता है. लेकिन बेटे के वहां से जाते ही पत्रलेखा उससे कहती है कि तुम्हें सवि के बारे में भूलकर एक बार हमारे बारे में सोचना चाहिए. पाखी कहती है कि मैं हमेशा डर में नहीं रह सकती कि कब सई आकर हमारे बेटे को हमसे छीन ले.
आयशा सिंह के 'गुम है किसी के प्यार में' में भवानी काकू इस बात के लिए तैयार नहीं होतीं कि विनायक उनसे दूर जाए. ऐसे में वह विनायक के सूटकेस से उसका सारा सामान निकाल देती हैं. वह कहती हैं कि मैं अपने पोते को कहीं भी दूर नहीं जाने दूंगी. अश्विनी और निनाद उन्हें समझाने की कोशिश करते हैं, लेकिन वह एक नहीं सुनतीं. वहीं सोनाली भी कहती है कि पहली बार ऐसा हुआ है कि आप और सई एक साथ खड़े हो, क्योंकि दोनों ही नहीं चाहते कि विनायक कहीं दूर जाए.