बौलीवुड के सबसे फिट एक्टर टाइगर श्रौफ अपनी बौडी और फिजिक को लेकर फैंस के बीच काफी पौपुलर हैं लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि फिटनेस के मामले में टाइगर की बहन कृष्णा श्रौफ भी कुछ कम नही हैं. कृष्णा अक्सर अपने औफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से अपनी लेटेस्ट फोटोज शेयर करती रहती हैं इन फोटोज साफ पता चलता है कि वे अपनी फिटनेस का काफी ध्यान रखती हैं.
भले ही पिता जैकी श्रौफ और भाई टाइगर श्रौफ की तरह कृष्णा ने अभी तक बौलीवुड इंडस्ट्री में कदम नहीं रखा है लेकिन फिर भी कृष्णा श्रौफ ने अपनी एक अलग ही फैन फोलोविंग बना रखी है. कृष्णा ने अपनी खूबसूरती और अदाओं से काफी लोगों को दीवाना किया हुआ है.
खबरों की माने तो ऐसा कोई दिन नहीं जाता जब कृष्णा श्रौफ हार्ड एक्सरसाइज ना करती हों या जिम ना जाती हों और शायद यही कारण हैं कि उनकी बौडी देख लड़के और लडकियां दोनो ही काफी इम्प्रेस होते हैं और उनसे इंस्पायर होकर उनकी तरह बौडी बनाना चाहते हैं.
मार्शल आर्ट्स में भी माहिर...