कौमेडी शो केवल कौमेडियन के बल पर हिट नहीं हो सकते. इनको हिट कराने के लिये खूबसूरत हीरोइनों की जरूरत भी होती है. हर कौमेडी शो में यह परंपरा कायम है. टीवी के सास बहू शो में संस्कारी बहू की भूमिका निभाते निभाते थक गई हीरोइनें ऐसे शो में आकर ग्लैमर का तडका लगाकर कामेडी शो को हिट करने में लग जाती है.
कलर्स चैनल पर आने वाले कामेडी शो ‘इंटरटेंमेंट की रात’ में मुबीन सौदागर के साथ खूबसूरत दीपिका कक्कड को भी प्रमुख रूप से शामिल किया गया है. दीपिका टीवी का जाना पहचाना चेहरा है. दीपिका ने ‘ससुराल सिमर का’ में 6 साल मेन लीड किया है.
आज टीवी के बदलते स्वरूप की चर्चा करते दीपिका ने कहा कि अब वीकेंड में लोग सास बहू जैसे शो की जगह पर दूसरे शो देखना चाहते है. कामेडी इनमें सबसे अलग है. कामेडी करना सरल नहीं है. इसमें हर वक्त पूरी एनर्जी की जरूरत होती है. मै पहली बार किसी कामेडी शो में काम कर रही हूं.
अब मुझे समझ आ रहा है कि सास बहू जैसे रोने धोने वाले शो करने की जगह पर कामेडी करना कठिन काम होता है.