फिल्म ‘डिस्को डांसर’ से फिल्म इंडस्ट्री में एक नई डांस फौर्म ‘डिस्को और देशी का मेल’  से जवां दिलों पर राज करने वाले सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती निर्माता, सिंगर, सोशल वर्कर, उद्यमी और राज्यसभा के सदस्य भी रहे हैं. उन्होंने फिल्म ‘मृगया’ से अपने फिल्म कैरियर की शुरुआत की थी. वे पश्चिम बंगाल के एक मशहूर हीरो हैं, जहां वे ‘मिथुन दा’ के नाम से जाने जाते हैं. उन्होंने 350 से ज्यादा फिल्में की हैं, जिन में बंगला, उडि़या, भोजपुरी, तेलुगु और पंजाबी भाषा की फिल्में शामिल हैं. मार्शल आर्ट में ‘ब्लैक बेल्ट’ होने की वजह से उन्होंने ऐक्शन फिल्मों में काफी अच्छा काम किया है. वे हमेशा आगे आने वाले काम पर ज्यादा ध्यान देते हैं, इसलिए हमेशा खुश रहते हैं.

इन दिनों वे सोनी टैलीविजन पर ‘द ड्रामा कंपनी’ में बतौर जज का किरदार निभा रहे हैं. पेश हैं, उन से हुई बातचीत के खास अंश:

आप ने फिल्मों में हर तरह के किरदार निभाए हैं, कभी ऐसा लगा कि अब भी कुछ बाकी है?

कौमेडी मैं ने नहीं की थी, यही छूट गया था. अब मैं कर रहा हूं. कौमेडी में काम करने का मौका नहीं मिला था, लेकिन मेरी इच्छा थी.

एक कलाकार कभी भी अपने काम से संतुष्ट नहीं हो सकता, उसे हर समय नया करने की इच्छा होती है. जब इस शो का औफर आया, तो मैं ने हां कह दी. अभी थोड़ा नर्वस हूं. मेरे साथी कलाकारों ने काफी काम किया है, इसलिए मैं ज्यादा मेहनत कर रहा हूं.

उम्र के इस पड़ाव में टैलीविजन पर काम करने की इच्छा कैसे हुई?

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...