बॉलीवुड के बादशाह असल जिंदगी में भी अपने फैंस के दिलों के बादशाह हैं. इस बात का सबूत उनके फैंस अक्सर देते ही रहते हैं. आज भी शाहरुख खान के फैंस ने उन्हें बता दिया कि वह उनके लिए कितने खास हैं. दरअसल, बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है. इस वीडियो में दिख रहा है कि शाहरुख खान के घर 'मन्नत' के बाहर सैकड़ों की संख्या में उनके फैंस खड़े हुए हैं और उनकी एक झलक का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हर रविवार की तरह आज भी शाहरुख के फैंस मन्नत के बाहर उनके दीदार के लिए जमा हुए थे. शाहरुख खान ने भी अपने फैंस की कदर करते हुए उन्हें ग्रीट किया.
सोशल मीडिया पर एक्टर शाहरुख खान ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह रविवार को अपने मुंबई वाले घर मन्नत के बाहर निकलकर फैंस को सरप्राइज देते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल, वीडियो में शाहरुख मन्नत की बालकनी पर खड़े होकर हाथ जोड़ते हुए अपने फैंस का अभिवादन करते दिख रहे हैं. इस वीडियो में हजारों लोग घर के बाहर जमा होते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं फैंस के लिए वह अपना आइकॉनिक पोज भी करते दिख रहे हैं.
View this post on Instagram
इंस्टाग्राम पर वीडियो को साझा करते हुए शाहरूख खान ने कैप्शन में अपने सभी फैंस को शुक्रिया कहा. शाहरुख खान ने कैप्शन में लिखा, 'रविवार की इतनी प्यारी शाम के लिए आप सभी का शुक्रिया और सॉरी, लेकिन मैं उम्मीद करता हूं कि लाल गाड़ी वालों ने कुर्सी की पेटी बांध ली थी. 'पठान' देखने के लिए अपने टिकट बुक कीजिए और अब मैं आपसे वही मिलता हूं.