रेटिंग: एक स्टार

निर्माताः धर्मा प्रोडक्षंस, कैप आफ गुड फिल्मस, पृथ्वीराज सुकुमारन, सुप्रिया मेनन व लिस्टिन स्टीफन

लेखक: रिशभ शर्मा

निर्देशकः राज मेहता

कलाकारः अक्षय कुमार, इमरान हाशमी,  डायना पेंटी, नुसरत भरुचा, महेश ठाकुर, अभिमन्यू सिंह, फहीम फाजिल,  टिस्का चोपड़ा, कुषा कपिला, राहुल देव, मेघना मलिक, पारितोश त्रिपाठी,  अभिषेक चोकसी, वरूण सूद, मृणाल ठाकुर व यो यो हनी सिंह

अवधिः दो घंटे 23 मिनट

हम बचपन से सुनते आए हैं कि हर इंसान को अपने आत्म सम्मान को बिकने नही देना चाहिए. मगर 24 फरवरी को सिनेमाघरों पहुॅची अक्षय कुमार की फिल्म कहती है- ‘‘आत्मसम्मान जब दिल पर आ जाए तो दिमाग खराब हो जाता है. ’’

फिल्म सेल्फी में अंततः इंसान मान लेता है कि उससे अपने आत्म सम्मान को बचाने के चक्कर मे ही गलतियां हुई और वह एक सुपर स्टार कलाकार से माफी तक मांगता है. जब इंसान की सोच ही सही न हो तो वह एक अच्छी फिल्म कैसे बना सकता है.  यही वजह है कि अक्षय कुमार लगतार ‘बच्चन पांडे’,  ‘सम्राट पृथ्वीराज’,  ‘रक्षा बंधन’ और ‘रामसेतु’ जैसी मेगा बजट असफल फिल्में दे चुके हैं.  उनकी दो फिल्मों ‘अतरंगी रे’ और ‘कठपुतली’ को फिल्म वितरक ही नहीं मिले, इसलिए निर्माताओं ने इन दोनों फिल्मों को अपने प्रभाव का उपयोग कर ओटीटी पर स्ट्ीम कर अपनी लाज बचा ली.  2019 में प्रदर्षित पृथ्वीराज सुकुमारन के अभिनय से सजी मलयालम फिल्म ‘ड्राइविंग लाइसेंस’ ने अपनी लागत का साढ़े चार गुना कमायी की थी. अब उसी की हिंदी रीमेक फिल्म ‘‘सेल्फी’’ का निर्देशन राज मेहता ने किया है और उन्होने अक्षय कुमार के साथ मिलकर इस फिल्म का बर्बाद करने में अपनी तरफ से कोई कसर नही छोड़ी है. निर्माता करण जोहर के पसंदीदा निर्देशक माने जाते हैं राज मेहता. राज मेहता ने अब तक ‘सेल्फी’ सहित जिन फिल्मों का निर्देशन किया, उन सभी का निर्माण करण जोहर करते रहे हैं. ‘गुड न्यूज’ के अलावा राज मेहता निर्देशित फिल्में असफल ही रही हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD4USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...