• रेटिंगः दो स्टार
  • निर्माताः नमह पिक्चर्स और जी स्टूडियो
  • लेखकःश्यामल सेन गुप्ता
  • संवाद लेखकः रितेश शाह
  • निर्देशकः अनिरुद्ध रौय चैधरी
  • कलाकारः यामी गौतम धर,नील भूपालन,तुशार पांडे,पंकज कपूर,कौशिक सेन,जोगी मलंग,राहुल खन्ना व अन्य.
  • अवधि: दो घंटे दस मिनट
  • ओटीटी प्लेटफार्म: जी 5

 

कोई भी आईडियोलाॅजी /विचार धारा हो,लेकिन जैसे ही उसमें हिंसा का समावेश हो जाता है,वह विचारधारा अपने आप खत्म हो जाती है.फिर जिस चीज से आप नफरत करते हैं,आप स्वयं वही बन जाते हो.इसी मूल संदेश के इर्द घूमने वाली पोलीटिकल थ्रिलर फिल्म ‘‘लाॅस्ट’’ लेकर आए हैं फिल्म ‘पिंक’ फेम फिल्मकार अनिरुद्ध रौय चैधरी.जो कि 16 फरवरी से ‘ओटीटी’ प्लेटफार्म पर स्ट्ीम हो रही है.इतना ही नही यह फिल्म दलित व अल्प संख्यकों की आवाज को संवैधानिक व असंवैधानिक सहित हर तरीके से दबाने को भी रेखांकित करती है.मगर सब कुछ अधपका सा है.

 

कहानीः

फिल्म की कहानी शुरू होती है कलकत्ता,पश्चिम बंगाल में नमिता द्वारा अपने पति अमन के साथ पुलिस स्टेशन में अपने भाई ईशान भारती के गुम होने की रिपोर्ट लिखाने से.ईशान भारती (तुशार पांडे) दलित युवक और नुक्कड़ नाटक करने वाला रंगकर्मी हैं.नमिता की बात मशहूर अपराध जगत की पत्रकार विधि (यामी गौतम) कहानी सुन लेती है,जो कि आपने माता पिता की बजाय अपने नाना व अवकाश प्राप्त प्रोफेसर श्रीवास्तव के साथ रहती है.विधि को लगता है कि इसमें रोचक कहानी है.पुलिस को ईशान की तलाश करने मंे कोई रूचि नही है.बल्कि उल्टे पुलिस इशान की बहन नमिता,बहनोई अमन व अपाहिज मां को ही परेशान करने पर आमादा नजर आती है.विधि सहानी अपने अंदाज में ईशान भारती के गायब होने का सच सामने लाने के लिए कार्य शुरू करती है.इस प्रक्रिया में पुलिस अफसरों,पुलिस कमिश्नर,मंत्री बर्मन (राहुल खन्ना),विपक्षी नेता मुखर्जी से लेकर माओवादी नेता भीष्म राणा तक षक के घेरे में आते हैं.ईशान भारती की प्रेमिका अंकिता चैहाण (पिया बाजपेयी) की चुप्पी का अपना अलग योगदान है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...