बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत आए दिन अपने बयानों को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. राखी का कोई न कोई वीडियो वायरल होत ही रहता है. अभी कुछ दिनों पहले एक फेक बेबी बंप वाला वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें राखी सावंत से फैंस ने खूब सवाल पूछा था.
जबकी उस वीडियो में राखी सावंत अपने पेट में 2 गुब्बारे बांधे हुए आई थी, इसके अलावा भी राखी सावंत के कई सारे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. इन दिनों एक नया वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह फैंस से पैसे मांगते हुए नजर आ रही हैं.
View this post on Instagram
दरअसल, राखी सावंत अपने फैंस के बीच में खड़ी हुई हैं और जब राखी के सारे फैंस उनके साथ सेल्फी ले रहे होते हैं तो उन्होंने कहा कि अब 500 रुपये निकालो मुझे अमीर बनना है. इसके बाद वहां के लोग जोर -जोर से हंसने लगे,
राखी सावंत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, फैंस राखी सावंत को खूब कमेंट कर रहे हैं. इसके साथ ही राखी सावंत कोरोना से बचने के लिए बूस्टर डो़ज लगवाया था, इसको लेकर भी कई सारे वीडियो वायरल हो रहे हैं. हाल ही में राखी सावंत ने नए ब्यॉफ्रेंड बनाया है. जिसे देखकर फैंस लगातार सवाल पूछ रहे हैं कि राखी सावंत अपने ब्यॉफ्रेंड के साथ कब शादी करने वाली हैं. शादी करेंगी या फिर नहीं.
राखी सावंत को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा होते रहता है. उन्हें बॉलीवुड के ड्रामा क्वीन के नाम से भी जाना जाता है. राखी अपने फैंस के बीच अपने नए अंदाज को लेकर चर्चा में हमेशा बनी रहती हैं.