सीरियल बन्नी चाऊ होम डिलीवरी इन दिनों टीआरपी लिस्ट में बना हुआ है, ये शो लगातार फैंस का मनोरंजन कर रहा है. इस सीरियल में बन्नी और युवान की जोड़ी को खूब पसंद किया जा रहा है.
अब तक आपने देखा है कि बन्नी युवान को पागल बनाने की दवाई दे रही है, जिसके बाद से बन्नी मानिनी का पोल खोलने का प्लानिंग कर रही है. वहीं दूसरी तरफ राजा और मानिनी बन्नी को फंसाने का प्लान बना रहे हैं, आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि मानिनी युवान को दुल्हा बनाने के लिए मजबूर कर रही है.
View this post on Instagram
इसी दौरान मानिनी को पता चलेगा कि युवान ने ब्लड टेस्ट करवाया है, मानिनी धमकाकर युवान से ब्लड टेस्ट का राज पता कर लेगी, जब ये बात युवान के परिवार को पता चलेगा तो वह घबरा जाएगी. और मानिनी सभी घरवालों को बोलेगी की कोई घर से बाहर नहीं जाएगा, तभी राजा बन्नी के खाने में दवाई मिला देगा, जिसके वजह से बन्नी की कस्टमर्स की तबीयत खराब हो जाएगी.
अब बन्नी चाहकर भी युवान के पास नहीं पहुंच पाएगी और मानिनी युवान की शादी कराने की कोशिश करेगी, इसी बीच बानी युवान की शादी के मंडप में पहुंच जाएगी.
वहीं शादी के मंडप में बन्नी बता देगी की युवान को दवा देकर पागल किया जा रहा है. मानिनी युवान को बचाने की कोशिश करेगी लेकिन बन्नी उसे भगाकर लेकर जाएगी.
अब आगे क्या होगा यह सब आपको आने वाले एपिसोड में पता चलेगा. इसे देखने के लिए लगातार इस सीरियल को देखते रहिए.