बौलीवुड (Bollywood) के यंग और टैलेंट से भरपूर एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) का आज जन्मदिन है. 22 नवंबर को कार्तिक अपना बर्थ डे सेलिब्रेट करेंगे. इसी स्पेशल डे को खास बनाने के लिए वे एक दिन पहले ही गोवा पहुंच गए है. 21 नवंबर को देर शाम एक्टर ने गोवा की खूबसूरत व्यू के साथ अपनी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की है.
View this post on Instagram
कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) अपने बर्थ डे के साथ अपनी फिल्म भूल भूलैया 3 (Bhul Bhooliya 3) की सक्सेस को भी एंजौय कर रहे है. कार्तिक आर्यन की फिल्म की रिलीज हुए आज 22 दिन हो चुके है. तीन हफ्ते के बाद भी फिल्म को जोर शोर से प्रोमोशन चल रहा है.
कार्तिक आर्यन ने कम समय में बौलीवुड को कई हिट फिल्में दी है वो भी सुपर डुपर एक्टिंग के साथ. उनकी एक्टिंग के फैंस दिवाने है, लड़कियों उनके ओटोग्राफ लेने के लिए भीड़ में लाइन लगा कर खड़ी रहती है तो कभी उनके घर के बाहर पहुंच जाती है. कार्तिक की फैन फोलोइंग काफी तगड़ी है. अपनी फिल्मों और एक्टिंग से तो कार्तिक ने सभी का दिल जीता ही है, लेकिन पर्सनल लाइफ को लेकर भी कम सुर्खियों में नहीं रहे है.
कार्तिक के डेटिंग अफेयर्स
कार्तिक आर्यन का पहला अफेयर सारा अली खान के साथ रहा है. दोनों के रिलेशनशिप की खबरे खूब वायरल हुई है. दोनों की गहरी दोस्ती को खबरो में लव एंगल पाया है, हालांकि दोनों के मुंह से ये तो नहीं सुना की दोनो एक दूसरे को डेट कर रहे है, लेकिन जब बात ब्रेकअप पर आ पहुंची तो, दोनों ने खुले शब्दों में नेशनल टीवी शो से इस बात का जिक्र किया है कि दोनों ने ब्रेकअप ले लिया है. कार्तिक आर्यन से कई बार कई शो में इस बात पर आज भी सवाल किया जाता है कि क्या वे सारा अली खान को डेट कर रहे है. तो, कार्तिक साफ शब्दों में या हसंते हुए मीडिया को बताते है कि वे 'मैं आज सिंगल हूं'. मेरे फोन कौल में पहला नंबर सिर्फ मां का होता है.