बौलीवुड (Bollywood) के यंग और टैलेंट से भरपूर एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) का आज जन्मदिन है. 22 नवंबर को कार्तिक अपना बर्थ डे सेलिब्रेट करेंगे. इसी स्पेशल डे को खास बनाने के लिए वे एक दिन पहले ही गोवा पहुंच गए है. 21 नवंबर को देर शाम एक्टर ने गोवा की खूबसूरत व्यू के साथ अपनी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की है.
View this post on Instagram
कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) अपने बर्थ डे के साथ अपनी फिल्म भूल भूलैया 3 (Bhul Bhooliya 3) की सक्सेस को भी एंजौय कर रहे है. कार्तिक आर्यन की फिल्म की रिलीज हुए आज 22 दिन हो चुके है. तीन हफ्ते के बाद भी फिल्म को जोर शोर से प्रोमोशन चल रहा है.
कार्तिक आर्यन ने कम समय में बौलीवुड को कई हिट फिल्में दी है वो भी सुपर डुपर एक्टिंग के साथ. उनकी एक्टिंग के फैंस दिवाने है, लड़कियों उनके ओटोग्राफ लेने के लिए भीड़ में लाइन लगा कर खड़ी रहती है तो कभी उनके घर के बाहर पहुंच जाती है. कार्तिक की फैन फोलोइंग काफी तगड़ी है. अपनी फिल्मों और एक्टिंग से तो कार्तिक ने सभी का दिल जीता ही है, लेकिन पर्सनल लाइफ को लेकर भी कम सुर्खियों में नहीं रहे है.
कार्तिक के डेटिंग अफेयर्स
कार्तिक आर्यन का पहला अफेयर सारा अली खान के साथ रहा है. दोनों के रिलेशनशिप की खबरे खूब वायरल हुई है. दोनों की गहरी दोस्ती को खबरो में लव एंगल पाया है, हालांकि दोनों के मुंह से ये तो नहीं सुना की दोनो एक दूसरे को डेट कर रहे है, लेकिन जब बात ब्रेकअप पर आ पहुंची तो, दोनों ने खुले शब्दों में नेशनल टीवी शो से इस बात का जिक्र किया है कि दोनों ने ब्रेकअप ले लिया है. कार्तिक आर्यन से कई बार कई शो में इस बात पर आज भी सवाल किया जाता है कि क्या वे सारा अली खान को डेट कर रहे है. तो, कार्तिक साफ शब्दों में या हसंते हुए मीडिया को बताते है कि वे ‘मैं आज सिंगल हूं’. मेरे फोन कौल में पहला नंबर सिर्फ मां का होता है.
बात करें कार्तिक आर्यन के दूसरी डेटिंग की खबरों की तो उनका नाम जह्नावी कपूर के साथ भी जोड़ा गया है. जैसे ही सारा अली खान के साथ डेंटिग पर कार्तिक का विराम लगा वैसे ही जह्नावी कपूर की एंट्री होती है लेकिन इनका रिलेशन भी कभी पब्लिकली सामने नहीं आया है. धीरे धीरे इन सभी अफवाहों पर विराम लग गया. फैंस का कहना है कि सारा और जाह्नवी बाद में कार्तिक की अच्छी दोस्त बन गईं. फिल्हाल, कार्तिक आर्यन सिंगल है और वह लगातार बौलीवुड को ब्लौकबस्टर फिल्में दे रहे हैं.
कार्तिक आर्यन का डेब्यू और जन्म
शानदार एक्टर कार्तिक आर्यन आज अपना 34वां जन्मदिन मना रहे है. इनका जन्म 22 नवंबर 1990 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुआ था. कार्तिक आर्यन का असली नाम कार्तिक तिवारी था. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में आने के लिए अपना सरनेम बदल दिया. कार्तिक ने अपने करियर की शुरुआत साल 2011 में फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ से की थी. इस फिल्म से उन्हें एक बड़ी पहचान मिली. इसी फिल्म में उनके 5 मिनट के लंबे चौड़े डायलौग को लोगों ने काफी पसंद किया गया था. जिसके बाद कार्तिक सभी यंगस्टर के हिरो बन गए थे. कार्तिक आर्यन बौलीवुड में छा गए.
2024 का बर्थ डे मनाने पहुंचे गोवा
आपको बता दें कि बीते गुरुवार को कार्तिक आर्यन ने अपने ओफिशियल इंस्टाग्राम पर गोवा से अपनी कुछ फोटोज पोस्ट की. इंस्टाग्राम स्टोरी पर उन्होंने गोवा के बीच से एक ग्लास की तस्वीर पोस्ट की और अपने फैंस को बताया कि वह फिलहाल गोवा में हैं. अगली स्टोरी में कार्तिक आर्यन को बीच के किनारे सनसेट की खूबसूरती को निहारते हुए देखा जा सकता है. वे अपने बर्थ डे से पहले गोवां किनारे बीच का मजा लेने पहुंच चुके है. जहां का मौसम और मिजाज कार्तिक का बर्थ डे ओर खास बना देगा.