भोजपुरी सिनेमा(Bhojpuri Cinema) की जानीमानी एक्ट्रैस अक्षरा सिंह(Akshara Singh) इन दिनों मुसीबतों में घिरी हुई है. उनके चाहने वाले के लिए बुरी खबर है कि उन्हे जान से मारने की धमकियां मिल रही है. पहले बौलीवुड के सलमान खान(Salman khan) से लेकर शाहरुख खान(Shahrukh khan) धमकियों का शिकार हो रहे थे. कि अब भोजपुरी की हिरोईन अक्षरा सिंह पर भी यही खतरा मंडरा रहा था. इतना ही नहीं, रंगदारी भी मांगी गई थी. लेकिन अब इस मामले में नई खबर ये है कि 1 को गिरफ्त में आ गया है.
ये मामला तब सामने आया जब अक्षरा सिंह ने पुलिस में इस घटना को लेकर मामला दर्ज करवाया. भोजपुरी एक्ट्रेस से आरोपियों ने 50 लाख रुपये की मांग की. साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी.
अक्षरा सिंह को मोबाइल पर पचास लाख रुपए रंगदारी मांगी गई. एक्ट्रेस ने पटना के दानापुर थाने में लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है. FIR में लिखा है कि 11 नवंबर की रात 12:20 से 12:21 के बीच दो अलग नंबरों से उन्हें कौल आया कौल करने वाले ने गाली-गलौज करते हुए दो दिन में पचास लाख रुपये देने को कहा था.
अक्षरा सिंह ने बताया कि आरोपियों ने उन्हें धमकाया कि अगर वह 50 लाख नही देंगी तो दो दिनों में जान से मार देंगे. फिलहाल दानापुर थानेदार प्रशांत कुमार भारद्वाज ने बताया कि रंगदारी मांगने का मामला दर्ज कर पुलिस नंबरों की पड़ताल कर रही है.
पुलिस की जांच में एक गिरफ्तार
खबरों के अनुसार अक्षरा सिंह को मिली धमकी मामले में पुलिस ने एक शख्स को भोजपुर जिले से गिरफ्तार कर लिया है. उसे जांच के लिए पटना लाया गया. शुरुआती जांच में कार्यक्रम के दौरान विवाद की बात आई सामने. जांच में पता चला है कि अक्षरा सिंह को आयोजको की टीम से ही किसी ने जान से मारने की धमकी दी है.