बौलीवुड की मशहूर गायक हेमा सरदेसाई और टीवी कलाकार मिशेल रहेजा ने हौलीवुड में अंतरराष्ट्रीय एकाकी गीत ‘‘पावर आफ लव’’ के साथ एक नए इतिहास को रचा है. इस गीत के निर्माता हौलीवुड के स्वतंत्र निर्माता व ग्रैमी पुरस्कार विजेता टोनी मर्सिडीज हैं. इस गीत को सोमवार को अमरीका के मैनहेट्टन में जारी किया गया.
अपने इस गीत की चर्चा करते हुए हेमा सरदेसाई ने कहा-‘‘ यह प्रेरणादायक गीत है. मुझे यकीन है कि इंसान जब भी किसी परेशानी में होगा, तो वह हमारे गीत ‘‘पावर आफ लव’’ यानी कि ‘प्यार की शक्ति’ को सुनकर नई चेतना का अहसास करेगा और इंसान खुश हो जाएगा. इस गीत में आशा है. हमने इसे दिल से गाया है.
हमारे लिए गर्व की बात है कि विश्व प्रसिद्ध टोनी मर्सडीज ने हम पर यकीन किया और विदेशी मीडिया के सामने हमारी प्रशंसा की. मैं मिशेल रहेजा की भी आभारी हूं. मुझे पता था कि मिशेल ने टीवी में अभिनय करने के अलावा एक सीरियल में गीत भी गाया है. इसलिए मैने उन्हें फोन करके अपने साथ इस गीत को गाने के लिए कहा, तो वह तुरंत तैयार हो गए.’’
हेमा सरदेसाई का यह गीत ‘‘स्ट्रांगर एंड स्ट्रांगर’’का हिस्सा है.