जाते हुए साल 2017 के आखिरी यानी दिसंबर महीने के पहले सोमवार यानी 4 तारीख का दिन फिल्मी दुनिया के लिए एक काली रात बन गया. कपूर खानदान के चमचमाते सितारे शशि कपूर ने इसी दिन अपनी अंतिम सांस ली.
शशि कपूर का वजूद किसी परिचय का मुहताज नहीं है. ऐतिहासिक फिल्म ‘मुगल ए आजम’ में अकबर का बेमिसाल किरदार निभाने वाले पृथ्वीराज कपूर के छोटे बेटे शशि कपूर अपने मशहूर भाइयों राज कपूर और शम्मी कपूर से किसी भी लिहाज से कतई कम नहीं थे.
मोती जैसे चमचमाते दांतों के लिए दुनियाभर में मशहूर शशि कपूर अपने खानदान के सब से ज्यादा हैंडसम हीरो माने जाते थे. इस मामले में राज कपूर के मझले बेटे ऋषि कपूर का नंबर अपने चाचा शशि कपूर के बाद आता है.
यों तो शशि कपूर ने हर किस्म के किरदार निभाए थे, मगर रोमांटिक फिल्मों में उन्हें ज्यादा ही पसंद किया जाता था. इस मामले में रोमांटिक सुपरस्टार राजेश खन्ना के बाद शशि कपूर का ही जलवा था. तमाम हीरोइनों के साथ उन की रोमांटिक जोडि़यां मशहूर थीं.
महज 79 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कहने वाले शशि कपूर पिछले काफी अरसे से बीमार चल रहे थे. मुंबई के मशहूर कोकिला बेन अस्पताल में उन का इलाज चल रहा था. इसी अस्पताल में 4 दिसंबर को शाम के 5:20 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली. वे अपने पीछे 2 बेटों और 1 बेटी को छोड़ गए.
शशि कपूर ने 116 हिंदी फिल्मों के अलावा कई दूसरी भाषाओं की फिल्मों में भी काम किया था. बेहतरीन अभिनय के लिए उन्हें साल 2011 में ‘पद्मभूषण’ अवार्ड से सम्मानित किया गया था. इस के अलावा साल 2015 में उन्हें ‘दादा साहेब फालके अवार्ड’ से भी नवाजा गया था.