बिग बॉस फेम ऐक्ट्रेस गौहर खान के खिलाफ कोरोना की गाइडलाइंस का उल्लंघन करने पर बीएमसी ने एफआईआर दर्ज की है. बीएमसी ने ट्विट कर बताया कि गौहर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, और उन्होंने लापरवाही दिखाई.
दरअसल एक्ट्रेस पर कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद नियमों का उल्लंघन करते हुए बाहर घूमने और शूटिंग करने का आरोप है.
खबर यह आ रही है कि गौहर खान के पास कोरोना की दो रिपोर्ट थी जिसमें एक रिपोर्ट मुंबई की है जिसमें उनका कोविड टेस्ट पॉजिटिव है तो वहीं दूसरी रिपोर्ट दिल्ली की है, जो नेगेटिव आई है.
ये भी पढ़ें- मां बनने के बाद बदला अनुष्का शर्मा का लुक, देखें Viral Photo
No Compromise On City’s Safety!
BMC has filed an FIR against a Bollywood actor for non-compliance to COVID19 guidelines on testing positive.
The rules apply to all alike and we urge citizens to follow all guidelines and help the city beat the virus.#NaToCorona pic.twitter.com/Qp9J21OLcS
— माझी Mumbai, आपली BMC (@mybmc) March 15, 2021
मिली जानकारी के अनुसार एक्ट्रेस पर आरोप है कि कोरोना पॉजिटिव आने के बावजूद भी गौहर बाहर घूम रही हैं. इस बारे में कुछ लोगों ने शिकायत भी की थी.
View this post on Instagram
रिपोर्ट्स के अनुसार जब बीएमसी वाले गौहर के घर पहुंचे तो उन्होंने दरवाजा नहीं खोला और ना ही उनका फोन पिक किया. इसके बाद बीएमसी ने अपने ट्विटर अकाउंट से पर गौहर के खिलाफ एक ट्वीट कर जानकारी दी कि कोरोना गाइडलाइन्स का उल्लंघन करने के लिए गौहर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. बीएमसी एफआईआर की एक कॉपी भी ट्वीट की.