सना खान (Sana Khan) कोरियोग्राफर मेलविन लुइस (Melvin Louis) को डेट कर रही थीं. लेकिन कुछ दिनों पहले ही उनका ब्रेकअप हो गया. दोनों ने सोशल मीडिया (Social Media) पर एक दूसरे को अनफौलो कर दिया. अब सना ने ब्रेकअप (Breakup) के कुछ दिनों बाद मेलविन को लेकर बड़े खुलासे किए हैं.
सोशल मीडिया पर लिखी ये बात...
सना (Sana) ने मेलविन (Melvin) को लेकर सोशल मीडिया पर लिखा, 'ये मेरा पहली बार है. मुझे सच बोलने में बहुत हिम्मत लगी है क्योंकि बहुत सारे लोग थे जो इस रिलेशन में विश्वास करते थे और प्यार और सम्मान दिखाते है, लेकिन दुर्भाग्य से, मुझे वो नहीं मिला जो मुझे मिलना चाहिए था.’
ये भी पढ़ें- इतनी बदल चुकी हैं दिशा पटानी, Photos देख कर नहीं होगा यकीन
'वो एक धोखेबाज और झूठा इंसान है'...
सना (Sana) ने लेखा, ये आदमी बहुत गंदा है और दुर्भाग्य से मुझे पता लगाने में एक साल लग गए क्योंकि मैं उस पर आंख मूंदकर विश्वास करती थी. मैंने अपना लिए स्टैंड लिया क्योंकि अगर मैंने नहीं लिया तो कोई और नहीं लेगा. वो एक धोखेबाज और झूठा इंसान है और अपने फेम और पौपुलैरिटी के लिए किसी के साथ भी ऐसा करना उसके लिए आम बात है.’
View this post on Instagram
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
सब्सक्रिप्शन के साथ पाए
5000 से ज्यादा अतरंगी कहानियां1000 से ज्यादा सेक्सुअल हेल्थ टिप्सपुरुषों की हेल्थ प्रॉब्लम के सोल्यूशनप्यार और शादी से जुड़े रिलेशनशिप टिप्सचटपटी फिल्मी और भोजपुरी गॉसिपसरस सलिल मैगजीन के सभी नए आर्टिकल