भोजपुरी फिल्मों की बात ही अलग होती हैं फिर चाहे उनकी एक्टिंग स्टाइल हो डायलौग डिलीवरी हो, गाने हो या उसके डांस, सभी इसे बेहद पसंद करते हैं. शायद यही कारण भी है की भोजपुरी की पौपुलेरिटी किसी भी बौलीवुड स्टार्स से कम नही हैं. इन भोजपुरी स्टार्स फिल्मों में कुछ जोड़ी ऐसी भी है जो लोगों को काफी पसंद आती हैं. उन्हीं जोड़ियो में से एक है काजल रघवानी और खेसारी लाल यादव की. इन दोनों ने ना सिर्फ लोगों का दिल जीता बल्कि भोजपुरी इंडस्ट्री को कई सुपरहिट फिल्में दी. इन दोनों ने साथ में कई गानों में भी अपने डांस का जलवा बिखेरा.
यू- ट्यूब पर हिट है ये जोड़ी
इन दोनों की जोड़ी के कई गाने यू- ट्यूब पर करोड़ो लोगों ने पसंद किए हैं. इनका एक गाना ‘गोरी तू’ को 20 मिलीयन से भी ज्यादा लोगों ने पसंद किया हैं. काजल और खेसारी असल जिंदगी में भी काफी अच्छे दोस्त हैं. औन स्क्रीन हो या औफ स्क्रीन दोनों की कैमिंस्ट्री काफी अच्छी हैं.
ये भी पढ़ें- आम्रपाली-निरहुआ: कमाल है भोजपुरी फिल्मों की ये