अंजना सिंह भोजपुरी की हॉट केक कही जाने वाली अदाकारा अंजना सिंह ने 2008 से अब तक रवि किशन,पवन सिंह,दिनेश लाल यादव जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ मेनलीड में भोजपुरी फिल्में करती रही हैं.शुरूआती दौर में अंजना सिंह ने महज दो साल के अंदर 22 फिल्में साइन कर ली थीं.

भोजपुरी फिल्मों में उनकी पहचान उनकी बोल्ड अदाएं ही रही हैं. अंजना सिंह ने कई फिल्मों में अति बोल्ड गाने भी किए. मसलन फिल्म ‘‘मुन्ना मवाली’’ के गाने ‘‘लह लह लह जरता जवानी’’ में वह काफी सेक्सी अदाओं में नजर आयीं थी. फिर भी वह भोजपुरी फिल्मों की बजाय द्विअर्थी गीतों वाले म्यूजिक अलबमों को ही गलत ठहराती हैं.

ये भी पढ़ें : खेसारीलाल यादव-काजल रघवानी की फिल्म लिट्टी चोखा को मिले 10 अवॉर्ड, देखें लिस्ट

इन दिनों एक तरफ वह अपनी ‘‘बिछिया’,‘हमार स्वाभिमान’ और ‘लव एक्सप्रेस’ जैसी भोजपुरी फिल्मों को लेकर उत्साहित हैं, वहीं वह इन दिनों ‘‘दंगल टीवी’’ पर प्रसारित हो रहे सीरियल ‘‘नथ: जेवर या जंजीर’’ में पद्मा का किरदार निभाते हुए शोहरत बटोर रही हैं.

अपनी अब तक की यात्रा पर रोशनी डालेंगी?

मेरी यात्रा काफी रोचक रही है.मेरा जन्म बहराइच, उत्तरप्रदेश में हुआ. मेरी प्रारंभिक शिक्षा वहीं के स्कूल में हुई. मेरे पिता इंजीनियर हैं, तो हम लोग बाद में लखनउ में रहने लगे. इस तरह बाकी पढ़ाई लखनउ में हुई. बचपन से ही मैं हर सांस्कृतिक गतिविधि में हिस्सा लेती थी. पर फिल्म अभिनेत्री बनने के बारे में नहीं सोचा था. मैं तो एअर होस्टेस बनने का सपना देखा करती थी. मगर मुझे नृत्य व संगीत में भी रूचि थी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...