उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद शहर की रहने वाली अंजली श्रीवास्तव 2011 में भोजपुरी फिल्मों में काम करने मुम्बई गई थी. 6 साल ही मेहनत और मशक्कत के बाद भी वह एक्टिंग के क्षेत्र में अपनी वह पहचान नहीं बना पाई जिसकी उसे दरकार थी. अंजली के माता पिता उसे रोज फोन कर हालचाल लेते रहते थे. रविवार को जब उसका फोन नहीं उठा तो घर वालों ने अंजली के मकान मालिक के फोन पर संपर्क किया. जिसके बाद मकान मालिक ने पुलिस की मदद से दरवाजा तोड़ कर कमरे में प्रवेश किया तो अंजली का शव लटकता मिला. मुम्बई पुलिस के लिये चौंकाने वाली बात यह है कि अंजली ने कोई सुसाइड लेटर नहीं छोड़ा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही यह तय हो पायेगा कि अंजली की मौत की वजह क्या थी?
फिल्मों में जाकर कैरियर बनाने की चाह रखने वालों को जब असफलता मिलती है तो इस तरह के कदम स्वाभाविक रूप से उठ जाते हैं. अंजली की सबसे प्रमुख भोजपुरी फिल्म कच्चे धागे थी. इसके अलावा उसने कुछ सीरियल और फिल्मों में रोल किये. वह अपनी सफलता से बहुत उत्साहित नहीं थी. वह खुद के लिये लीड रोल चाहती थी. भोजपुरी फिल्मों में अच्छी फिल्में कम बनती हैं. अच्छी फिल्म बनाने वालों की अपनी एक लौबी है. यह लौबी नये कलाकार को आसानी से काम नहीं देती. ऐसे में नये कलाकार का हतोत्सहित होना स्वाभाविक है. भोजपुरी फिल्मों में ज्यादातर फिल्में कम बजट की होती हैं, उनमें कलाकारों को काम कम और शोषण अधिक होता है.