सिनेमा के प्रति समर्पित कलाकारों को अपने एक्टिंग में निखार लाने के लिए बहुत कुछ करना पड़ता है. अब फिल्म‘‘मेंटल है क्या’’में राजकुमार राव की शहरी आधुनिक पत्नी का किरदार निभा रही अभिनेत्री अमायरा दस्तूर की परवरिश बहुत अच्छे माहौल में हुई है. उन्हे अब तक के अपने जीवन में कभी भी किचन/रसोई घर के अंदर जाने की जरुरत ही महसूस नहीं हुई. मगर फिल्म ‘‘मेंटल है क्या’’ में अमायरा का दस्तूर एक बेकिंग करने वाली महिला के किरदार को निभा रही हैं, जो कि केक बेकिंग और अन्य डिजर्ट बनाती है. मगर अमायरा के सामने समस्या थी कि वह क्या करें? उन्हे बेकिंग वगैरह आता ही नही है.

 

View this post on Instagram

 

🌻☀️🌻SUNFLOWER🌻☀️🌻

A post shared by Amyra Dastur (@amyradastur93) on

मगर वह अपने किरदार को सिनेमा के परदे पर बहुत ही यथार्थ परक अंदाज में चित्रत करना चाहती थी. ऐसे में उन्होंने लंदन में रह रहे अपने भाई से मदद मांगी,जो कि लंदन में पेशेवर शेफ है.बहन मदद मांगे और भाई अनसुनी कर दे, यह भारतीय परंपरा में तो हो ही नहीं सकता. तो जैसे ही अमायरा ने अपने भाई के सामने गुहार लगाई, उनका भाई प्लेन पकड़कर मुंबई आ गया और अमायरा को पाक कला, बेंकिंग और तकनीक की शिक्षा दी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...