बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे आजकल जितना अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में बनीं हुई है उससे कहीं ज्यादा वो अपने डेटिंग रिलेशन को लेकर सुर्खियों बटोर रही है जी हां, अनन्या पांडे को एक बार फिर आदित्य रॉय के साथ देखा गया. जहां दोनों ने ट्विनिंग के कपड़े पहने हुए थे. दोनों को मीडिया ने स्पॉट किया. जहां एक्ट्रेस मीडिया से मुंह छिपाती हुई नजर आई. हालांकि ये पहली दफा नहीं है जब दोनों को एक साथ देखा गया हो. इससे पहले भी कई बार दोनों को डेटिंग करते देखा गया है.
View this post on Instagram
आपको बता दें, कि आदित्य रॉय कपूर और अनन्या का कई बार डेटिंग पर स्पॉट किया गया है इतना ही नहीं उन्हे बाहर वेकेशन पर भी मीडिया ने कैप्चर किया हुआ है यह कपल पुर्तगाल और गोवा वेकेशन पर साथ पर दिखें थे और अब हाल में मुबंई में स्पॉट हुए है. इस दौरान दोनों द्विनिंग करते दिखें. दोनों व्हाईट कलर की कपड़ों में दिखे. वही अनन्या मीडिया से भागती हुई नजर आई.
View this post on Instagram
तस्वीरों में अनन्या पांडे ने व्हाईट कलर की शर्ट और ब्लू डेनिम कैरी की हुई है. इसके साथ उन्होने बालों को खुला रखा हुआ है. वही दूसरी ओर आदित्य रॉय कपूर भी व्हाईट कलर की शर्ट में नजर आ रहे है जहां दोनों की मैचिंग हो रही है. इनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. फैंस इनकी जमकर तारीफ करते नजर आ रहे है. दोनों डिनर डेट के लिए निकले थे. दोनों काफी खुश लग रहे थे, हालांकि, दोनों ने अपने रिलेशनशिप को लेकर कोई चुप्पी नहीं तोड़ी है. दोनों ने अभी ऑफिशियल कुछ अन्नाउंस नहीं किया है.