इन दिनों पॉलिटिशियन राघव चढ्डा और परिणीति चोपड़ा की शादी की खबरें सुर्खियों में बनीं हुई है. इसी बीच अब प्री-वेडिंग पार्टी की खबरें चर्चा में बनीं हुई है. और ये तैयारिया दिल्ली में हो रही है. राघव चढ़्डा के घर पर की जा रही है. हालांकि शादी उदयपुर में की जाएंगी. लेकिन उससे पहले फंक्शन दिल्ली से शुरु किए जाएंगे. जिनकी हाल ही में तैयारी की वीडियो सामने आई है जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
View this post on Instagram
वायरल वीडियो में दिखाया जा रहा है कि राघव चढ़्डा के घर पर समान लोड किया जा रहा है. बता दें, कि इसी साल राघव और परिणीति दिल्ली में सगाई कर चुके है. वही राजस्थान में होने जा रही शादी काफी गैंड होगी. इस फंक्शन में गिने चुने महमान होंगे और सिक्योरिटी काफी टाइट होगी. जानकारी के मुताबिक प्री-वेडिंग की शुरुआत क्रिकेट मैच से होगी. ये मैच दिल्ली में आयोजित किया जाएगा. जिसमें दोनों परिवार एक-दूसरे से मुकाबला करेंगे. जहां तक प्री-वेंडिग फेस्टिविटीज वेन्यू की बात है. तो इसे कुछ शहरों में डिवाइट किया गया है. शुरुआत दिल्ली से होगी और मुख्य फंक्शन उदयपुर में होगा. इसके बाद रिसेप्शन पार्टी दिल्ली और चडीगढ़ में आयोजित की जाएगी.
View this post on Instagram
बताते चले कि रविवार को परिणीति चोपड़ा को दिल्ली एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. उनके मगेंतर राघव चढ्ड़ा उन्हे रीसिव करने आए थे. यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. बता दें, कि प्री-वेडिंग फंक्शन एक हफ्ते तक चलेंगे. जिसके बाद कपल 24 सितंबर को शादी करेंगे.