GHKKPM: विनायक को लेकर भागेंगी पाखी, विराट पर लगेगा इल्जाम

घूम है किसी के प्यार में में एक दिलचस्प मोड़ आया है. आयशा सिंह ने शो में सई की भूमिका निभाई है और विराट के रूप में नील भट्ट और पाखी के रूप में ऐश्वर्या शर्मा के साथ राज कर रही हैं. अब तक, हमने सई को विनायक के बारे में उससे सच्चाई छिपाने के लिए विराट को फटकार लगाते देखा है. वह पाखी सहित सभी को विनायक के विनू होने की सच्चाई बताने के लिए उसे 72 घंटे का अल्टीमेटम देती है. हालांकि, विराट ऐसा करने में नाकाम नजर आते हैं. और अब, हर कोई सच्चाई को सबसे चौंकाने वाले तरीके से सीखेगा.

पाखी विनायक के साथ भाग जाती है और उसके साथ छेड़छाड़ करती है

घूम रहे हैं प्यार में अक्सर सुर्खियां में रहता हैं. शो के चल रहे ट्रैक ने प्रशंसकों को नाराज कर दिया है. जिस तरह से ट्रैक आगे बढ़ा है उससे आयशा सिंह के बहुत सारे प्रशंसक नाखुश हैं. पाखी विनायक के विनू होने से अनजान थी और उसके गर्भ को निकाले जाने के बाद एक और आघात से भी पीड़ित थी. और अब, पाखी (ऐश्वर्या शर्मा) वास्तव में विनायक के साथ भाग गई है.

उसने अपना और विनू दोनों का फोन घर पर ही छोड़ दिया है और उनके पासपोर्ट भी ले लिए हैं. वह देश छोड़कर लंदन जाने की योजना बना रही है. जब विनायक उससे सवाल करता है, पाखी एक जादूगरनी के बारे में एक कहानी बुनती है जो एक रानी के बेटे को चुराने की कोशिश कर रही है. खैर, जिस तरह से पाखी सबको बरगलाने में लगी है. और अब, उसने विनू के साथ छेड़छाड़ भी की है, जबकि उसके साथ फरार होने से प्रशंसकों में काफी गुस्सा है.

सई ने विराट को उसके साथ छेड़छाड़ करने के लिए फटकार लगाई. वह विराट (नील भट्ट) को दोषी ठहराती है और उस पर पाखी के साथ योजना बनाने और उसे दूर करने का आरोप लगाती है. जब वह मासूमियत का दावा करता है तो वह उस पर विश्वास करने से इंकार कर देती है. और इस सब के बीच, विराट भी साईं से प्यार करने की बात लगभग कबूल कर लेता है। वह उसकी बात सुनने से इंकार कर देती है. और अब, घूम है किसी के प्यार में के आने वाले एपिसोड में एक बुरा प्रदर्शन होने वाला है. सई उस स्थान पर पहुंच जाएगी जहां पाखी है और वह विनू को वापस लेने की चुनौती देगी. पाखी के पास बंदूक है.विराट तब आता है जब पाखी खुद को गोली मारने की धमकी देती है

GHKKPM: विराट-विनायक के लिए सारी हदें पार करेगी पाखी! सीरियल का नया ट्रैक देख भड़के फैंस

घूम है किसी के प्यार में शो ने दर्शकों को खूब दिल जीता है शो में आने मोड़ शो को औऱ बेहतर बना रहे है शो टीआरपी की रेस में चल रहा है शो में इन दिनों दिखाया गया है कि  सई को अपने बेटे विनायक के बारे में सच्चाई पता चलती है और वह विराट को अल्टीमेटम देती है. सई को विनायक से बात करते देख पाखी अपना आपा खो देती है. दूसरी ओर, विराट विनायक को सई के ऊपर पाखी को चुनने की कोशिश करता है. शो के निर्माता अपने आगामी हाई वोल्टेज ड्रामा के साथ दर्शकों को स्क्रीन से जोड़े रखने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by love (@lovr_ff24)

घूम है किसी के प्यार में के अपकमिंग एपिसोड में विराट पाखी के सामने विनायक का सच बताने की कोशिश करता है. पाखी आगबबूला हो जाती है और उससे कहती है कि उसे फिर से साईं के बारे में बात नहीं करनी चाहिए. विनायक पाखी को देखने आता है और उसके साथ बीजी हो जाता है.

दूसरी ओर, विनायक को उसके प्रोजेक्ट के लिए पुरस्कृत किया जाता है जिसे वह पाखी को दिखाता है. सच्चाई जानने के बाद, विनायक साईं को नज़र अंदाज़ करना शुरू कर देता है और पाखी के साथ अपने समय का आनंद लेता है. यहां तक कि सई ने विनायक को पाखी के साथ रहने देने का फैसला किया और उसके लिए अपने मातृ प्रेम का त्याग कर दिया. सई की हालत देखकर विराट दोषी महसूस करता है और हर चीज के लिए खुद को दोषी मानता है.

इस बीच, पाखी विनायक को अपने साथ रखने के लिए अड़ जाती है और सई पर उसके पति विराट को उससे छीनने का आरोप लगाती है. वह सारी हदें पार करने का फैसला करती है और उसके पास विराट और विनायक दोनों हैं.

घूम है किसी के प्यार में के प्रशंसक ऐश्वर्या शर्मा उर्फ पाखी के खुद को यशोदा मां कहने के बाद ट्विटर पर शो का बहिष्कार करने के लिए ट्रेंड करने लगे. एक यूजर ने लिखा, ‘एक अपराधी जिसने भ्रूण चुराया, हत्या का प्रयास किया, देवर के करीब जाने के लिए अजन्मे बच्चे का इस्तेमाल किया, माताओं से शिशु छीनने के लिए आत्महत्या की धमकी दी और जो स्पष्ट रूप से मानसिक रूप से अस्थिर है और यहां खड़े होकर यशोदा से अपनी तुलना करना हमारे देवताओं का अपमान है’, वहीं एक अन्य ने लिखा, ‘बच्चा चोर अपराधी को यशोदा कहकर पुकारा जाना शर्मनाक है. घुम को देवताओं को इस जहरीले अनैतिक शो से बाहर रखना चाहिए. कार्रवाई करेंगे’.

GHKKPM: सई के सामने आया विनायक का सच, क्या करेगा विराट?

नील भट्ट, आयशा सिंह, और ऐश्वर्या शर्मा स्टारर सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ इन दिनों  कहानी  के ट्रैक को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. शो के बित एपिसोड में आपने देखा कि सई को पता चला है कि विनायक विराट और पाखी का ही बेटा है तो वहीं दूसरी तरफ विनायक और सवि, विराट और पाखी को एक करवाने की कोशिश कर रहे हैं. शो के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए बताते हैं, शो के नए एपिसोड के बारे में…

शो में दिखाया जा रहा है कि विराट एक बार फिर से सई और पाखी के बीच में फंस गया है. सई शहर छोड़ने का फैसला करती है लेकिन विराट-पाखी  सई को मनाने की कोशिश करते हैं.  हालांकि सई विराट और पाखी दोनों की बात मानने से इनकार कर देती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama (@anuppama_heart)

 

तो वहीं दूसरी तरफ सई को हॉस्पिटल में देखकर विराट का परिवार हैरत में पड़ जाता है. शो में आप देखेंगे कि  भवानी अपने परिवार के साथ माता के पंडाल में दुर्गा पूजा करने जाती है. इसी बीच भवानी की मुलाकात सई से होती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama (@anuppama_heart)

 

सई को देखकर भवानी घबरा जाती है.  इतना ही नहीं भवानी तो सई को पहचानने से ही इनकार कर देती है. सई ये बात जान जाएगी कि विनायक विराट और पाखी का ही बेटा है. विराट को अब तक ये नहीं पता है कि विनायक उसकी ही औलाद है. विराट और पाखी को लगता है कि सई की वजह से विनायक की मौत हो गई है. जल्द ही ये सच सबके सामने आने वाला है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama (@anuppama_heart)

 

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin के विराट ने शादी के बाद पहली बार तोड़ी चुप्पी, कही ये बात

गुम है किसी के प्यार में  (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) फेम नील भट्ट् (विराट) और ऐश्वर्या शर्मा (पाखी) ने एक महीने पहले ही शादी के बंधन में बंधे. इनकी शादी में करीबी दोस्त और परिवार के लोग ही शामिल हुए थे. शादी के बाद पहली बार निल भट्ट ने अपनी सिंपल वेडिंग के बारे में खुलासा किया है. आइए बताते हैं क्या कहा है आपके फेवरेट स्टार ने.

एक इंटरव्यू के अनुसार, नील भट्ट (Neil Bhatt) ने अपनी शादी को लेकर खुलासा किया है. उन्होंने कहा है कि वह एक अभिनेता नील होने का बोझ अपने साथ नहीं ले सकते थे. उन्होंने ये भी ​​​​कहा कि उनकी शादी एक रोलर कोस्टर राइड थी क्योंकि ऐश्वर्या और नील दोनों उस दौरान काम में बिजी थे.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: वनराज-काव्या को अलग होने से रोकेगी मालविका, शो में आएगा ये ट्विस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma Bhatt (@aisharma812)

 

एक्टर ने आगे ये भी कहा कि मैं चाहता था कि नील एक सिंपल लड़के की तरह शादी करे. इसलिए मैंने शादी के फंक्शन को में सिंपल रखा और मैंने हर चीज का भरपूर आनंद लिया. निल भट्ट ने ये भी बताया कि  मैंने अपनी शादी को सीक्रेट रखने के बारे में कभी नहीं सोचा था लेकिन ऐसा होने से पहले मैं इसके बारे में बात नहीं करना चाहता था.

ये भी पढ़ें- कपाड़िया फैमिली में शामिल होगी अनुपमा, देखें Video

 

रिपोर्ट के अनुसार, विराट ने ये भी कहा कि मैं एक बहुत ही सिंपल लड़का हूं जो एक सिंपल फैमिली से ताल्लुक रखता है और एक नार्मल गुजराती लड़के की तरह ही मैं चीजों को अपने तक ही रखना पसंद करता हूं. मेरे लिए शादी बहुत पवित्र बंधन है.

ये भी  पढ़ें- इस खूबसूरत हसीना के साथ रोमांटिक हुए Tarak Mehta के बापू जी, देखें Photo

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma Bhatt (@aisharma812)

 

नील की शादी के फंक्शन में बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा भी आई थीं. एक्टर ने बताया कि रेखा जी को मैंने एक कॉल किया और बताया कि हम शादी कर रहे हैं. इसके बाद वो शादी में आने के लिए राजी हो गईं.

GHKKPM: विराट को छोड़कर चली जाएगी सई? सामने आया ये Video

स्टार प्‍लस का सीरियल ‘गुम है किसी के प्‍यार में’  की कहानी दिलचस्प मोड़ ले चुकी है. शो में अब तक आपने देखा कि विराट श्रुति की हर तरह से मदद कर रहा है तो  दूसरी तरफ श्रुति की वजह से सई विराट को गलत समझ रही है. शो के आने वाले एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है.

शो में अब तक आपने देखा कि श्रुति ने विराट को फोन किया था ऐसे में सई उसको खरी-खोटी सुनाती है. और विराट का फोन फेंक देती है. वो सबके सामने पूछती है कि आपका और श्रुति का क्‍या चक्‍कर है जो आप उसके पास भागे चले जाते हो. विराट के पास सई के सवालों का कोई जवाब नहीं है.

ये भी पढ़ें- अनुज-अनुपमा हुए रोमांटिक, देखें Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sheetal 🦋🌌 (@sairatxloves)

 

तो दूसरी तरफ डॉक्‍टर्स श्रुति की डिलीवरी की तैयारी करने में लग जाएंगे. श्रुति की हालत काफी खराब होगी. डॉक्‍टर विराट से कहेंगे कि ऐसी हालत में तुरंत ऑपरेशन करना होगा. डॉक्‍टर ये भी कह देंगे कि वो मां और बच्‍चे में से किसी एक को बचा सकेंगे.

ये भी पढ़ें- अनुज के घर नहीं जाएगी अनुपमा! मालविका की वजह से आएगी दूरियां?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 29Anjali (@sairat_neil_ayesha29)

 

शो के लेटेस्ट एपिसोड में ये भी दिखाया जा रहा है कि सई कॉलेज के इवेंट में भी जाने से इनकार कर देती है. वह निनाद और अश्विनी को अपने दिल की बात बताती है.

 

सई कहती है कि अगर विराट और श्रुति के बीच किसी तरह का कोई भी रिश्ता निकला तो वह चौहान हाउस छोड़कर चली जाएगी. यह बात सुनकर निनाद और अश्विनी परेशान हो जाते हैं.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सई पर हाथ उठाएगा विराट, क्या टूट जाएगा दोनों का रिश्ता

 

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सई पर हाथ उठाएगा विराट, क्या टूट जाएगा दोनों का रिश्ता

टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) इन दिनों महाट्विस्ट दिखाया जा रहा है. जिससे फैंस को एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिल रहा है. आइए बताते हैं, शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो में अब तक आपने देखा कि श्रुति की तबियत खराब हो जाती है और वह विराट को फोन करती है. ऐसे में सई श्रुति को खरी-खोटी सुनाती है. और कहती है कि वह क्यों विराट को फोन करती है. सई का गुस्सा श्रुति पर फूटता है.

ये भी पढ़ें- Ankita Lokhande ने ट्रॉली में बैठकर की मस्ती, देखें Video

 

सई फोन पर ही श्रुति से लड़ना शुरू कर देती है. सई की बातें सुनकर श्रुति की हालत खराब हो जाती है. सई पूछेती है कि श्रुति बार बार विराट को किस हक से फोन कर रही है.

 

सई का गुस्सा देखकर विराट परेशान हो जाता है. सई विराट को फोन नहीं देगी. सई की हरकतें देखकर विराट का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा.

ये भी पढ़ें- अनुज-मालविका का प्यार देखकर अनुपमा हुई हैरान, आएगा ये ट्विस्ट

 

शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि सई को पता चलेगा कि हॉस्पिटल में विराट श्रुति को अपनी पत्नी बता रहा है. ये बात जानकर सई होश खो बैठेगी.

 

ऐसे में वह विराट को धक्का देगी. विराट भी सई के उपर हाथ उठाएगा. सई को इस बात पर यकीन ही नहीं होगा कि विराट ने उसे मारने की कोशिश की है. शो में अब ये देखना होगा कि क्या सई और विराट का रिश्ता टूट जाएगा?

ये भी पढ़ें- खतरे में है श्रुति की जान, विराट-सई में होगी लड़ाई

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 29Anjali (@sairat_neil_ayesha29)

खतरे में है श्रुति की जान, विराट-सई में होगी लड़ाई

टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) इन दिनों लगातार टीआरपी लिस्ट में कब्जा जमाए हुए है. शो की कहानी में नए ट्विस्ट से दर्शकों का फुल एंटरटेनमेंट हो रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि मिशन खत्म होने के बाद विराट अपने घर वापस आ जाता है लेकिन वह श्रुति को लेकर परेशान है. ऐसे में सई सई विराट के मन की बात जानने की कोशिश करती है. शो के नए एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए बताते हैं शो के आगे की कहानी.

शो लेटेस्ट एपिसोड में आप देखेंगे कि  सई का रिजल्ट आने की खुशी में विराट एक पार्टी रखेगा.  इस पार्टी में विराट-सई और बाकी घरवाले खूब एंजॉय करेंगे. तो दूसरी तरफ अस्पताल में श्रुति की तबियत खराब हो जाएगी और वह विराट को फोन करेगी.

ये भी पढ़ें- एक डाक्टर और एक सीबीआई अफसर के अनुशासन में काफी अंतर है: डॉ. आशिष गोखले

 

सई श्रुति का फोन उठाएगी. वह श्रुति को जमकर खरी-खोटी सुनाएगी.  सई की बातें सुनकर श्रुति की तबियत और खराब हो जाएगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sheetal 🦋🌌 (@sairatxloves_)

 

तो वहीं दूसरी तरफ विराट सई की बातें सुन लेगा. और सई को खूब सुनाएगा कि उसने श्रुति से ऐसे बात क्यों की. सई और विराट पार्टी में ही श्रुति का नाम लेकर लड़ाई करने लग जाएंगे. विराट-सई को लड़ते हुए देख चौहान परिवार को झटका लगेगा. सई कहेगी कि वह विराट की पत्नी है और उसे कहने का हक है.

ये भी पढ़ें- Review: ‘वेल्ले’- समय व पैस की बर्बादी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sheetal 🦋🌌 (@sairatxloves)

 

विराट सबसे छिपकर श्रुति की हर तरह से मदद करेगा. विराट की अच्छाई देखकर श्रुति हैरत में पड़ जाएगी. श्रुति बार बार एक ही बात सोचेगी कि कोई इंसान इतना अच्छा कैसे हो सकता है.शो के आने वाले एपिसोड में ये देखना होगा कि क्या श्रुति विराट के लिए फील करेगी?

GHKKPM: सई को छोड़ विराट जाएगा श्रुति के पास, परिवार को लगेगी भनक

टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है जिससे फैंस का भरपूर एंटरटेनमेंट हो रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि विराट की जिंदगी में एक और परेशानी बढ़ गई है. सदानंद की पत्नी श्रुति विराट की जिंदगी में शामिल हो गई है.

शो में दिखाया जा रहा है कि सई विराट के लिए फील कर रही है. और वह विराट को काफी मिस करती है. तो वहीं दूसरी तरफ विराट सदानंद को मारने की प्लानिंग करता है. इसी बीच शो में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है.

ये भी पढ़ें- अनुपमा भी करने लगी है अनुज से प्यार! देखें Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @starplus_serials._

 

विराट श्रुति की हर तरह से मदद करेगा. विराट उसका और उसके बच्चे का ख्याल रखेगा. विराट, श्रुति को एक होटल में कमरा दिलवा देगा और वहां उसे अपनी पत्नी बताएगा.

 

घर जाने के बाद विराट गुमसुम हो जाएगा. सई को विराट की चिंता होगी.  शो का नया प्रोमो सामने आया है, इसमें दिखाया जा रहा है कि श्रुति,  विराट को आधी रात में फोन करेगी. सई को पता चल जाएगा कि  श्रुति ने विराट को फोन किया है. तो दूसरी तरफ विराट श्रुति से मिलने के लिए निकल जाएगा.

ये भी पढ़ें- अभिनेता व निर्देशक समीर सोनी बने लेखक

 

सुबह होते ही डीआईजी घर आ जाएंगे. डीआईजी सई को बताएंगे कि विराट कई दिन से ऑफिस नहीं आया है इसलिए उन्हें विराट से मिलने घर आना पड़ा. ऐसे में सई परेशान हो जाएगी. वह कहेगी कि विराट के पास श्रुति का फोन आया था.  सई सबके सामने विराट से पूछेगी कि श्रुति कौन है. शो में अब ये देखना होगा कि विराट सई को क्या जवाब देता है.

ये भी पढ़ें- अनुज-अनुपमा के दिल मिल रहे हैं चुपके-चुपके, देखें Video

GHKKPM: ‘विराट’ ने थामा ‘पाखी’ का हाथ तो सई ने ढूंढ लिया नया साथी, देखें Video

टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) फेम निल भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा यानी विराट और पाखी ने हाल ही में शादी के बंधन में बंध गए. तो दूसरी तरफ ऐश्वर्या शर्मा ने अपने लिए नया साथी ढूढ लिया है. जी हां, और वह खूब मस्ती करती नजर आ रही है. आइए मिलवाते हैं सई के नए साथी से.

‘गुम है किसी के प्यार में’  की सई सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर फैंस के साथ फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं. अब उन्होंने एक ऐसी वीडियो शेयर की है, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया है. आइए बताते हैं इस वीडियो के बारे में.

 

हाल ही में शो के सेट से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सई एक टाइगर के सामने बैठी हुई है. इस वीडियो में एक्ट्रेस एक टाइगर के सामने बैठकर मस्ती करती नजर आ रही हैं.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: सदानंद है जिंदा! विराट के खिलाफ रची साजिश

 

फैंस इस वीडियो को देखकर हैरान रह गए. लेकिन बाद में पता चला कि कि यह सिर्फ एक धोखा है. ‘गुम है किसी के प्यार में’  की कहानी में दिलचस्प मोड़ आ चुका है. शो में दिखाया जा रहा है कि सई को अहसास हो रहा है कि वह विराट से प्यार करने लगी है. तो दूसरी तरफ विराट अपने प्यार का इजहार नहीं कर पा रहा है.

ये भी पढ़ें- Imlie: आर्यन के घर में रहेगी इमली, अब क्या करेगा आदित्य

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayesha Singh (@ayesha.singh19)

 

विराट का दोस्त सदानंद और उसकी पत्नी ने विराट को फंसाने की कोशिश कर रहे हैं.  विराट को लगता है कि उसको दोस्त अब नहीं रहा तो उसके परिवार की जिम्मेदारी उठाना उसका कर्तव्य है. तो दूसरी तरफ सई विराट को बहुत मिस करती है. ऐसे में सम्राट उसका मूड ठीक करने की कोशिश करता है. पाखी उनदोनों को देखकर भड़क जाती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayesha Singh (@ayesha.singh19)

 

इतना ही नहीं, पाखी सई को खूब सुनाएगी. इस बार सई पाखी की बोलती बंद कर देगी. सई विराट और उसके रिश्ते पर भी सवाल खड़ा करती है.

GHKKPM: सदानंद है जिंदा! विराट के खिलाफ रची साजिश

टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ में इन दिनों लगातार महाट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो में हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है. सीरियल में अब तक आपने देखा कि विराट एक मिशन पर जाता है. जहां उसका सामना सदानंद से होता है. विराट की टीम और आतंकवादियों की बीच मुठभेड़ होती है. शो के अपकमिंग एपिसोड में नया ट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो में दिखाया गाया कि विराट अपने बचपन के दोस्त सदानंद का एनकाउंटर कर देता है. लेकिन खबर ये है कि सदानंद मरा नहीं है और वह विराट के खिलाफ साजिश रच रहा है.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: अनुपमा पर हमला करेगी काव्या तो वनराज उठाएगा ये कदम

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sairat❤ (@sairatxlovely)

 

शो में आप ये भी देखेंगे कि सदानंद की डेड बॉडी गायब हो जाती है जबकि पुलिस उसे मृत मान लेती है. सदानंद जिंदा है और उसने अपनी पत्नी श्रुति का इस्तेमाल कर विराट को बर्बाद करने की कोशिश कर रहा है.

 

वहीं दूसरी तरफ विराट अपने दोस्‍त सदानंद की मौत से काफी परेशान है और ये बात वह अपने परिवार को बता देगा लेकिन वह ये नहीं बताएगा कि उसकी पत्‍नी को होटल में उसने पत्‍नी बताकर रखा है. विराट के इरादे गलत नहीं हैं. वह अपने दोस्त के लिए ये सब कर रहा है.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: अनुज का अतीत आएगा सामने! होगी एक्स गर्लफ्रेंड की एंट्री?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SAIRAT❤ (@sairat_.lovely)

 

शो में अब ये देखना होगा कि अगर विराट सदानंद और श्रुति के प्लान में फंस जाएगा है तो सई क्या करेगी?

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें