‘खतरों के खिलाड़ी’ का 13वां सीजन शुरु हुआ, ये कंटेस्टेंट हुई शो से बाहर

इन दिनों खतरों के खिलाड़ी 13वां सीजन (Khatron ke khiladi) मीडिया की लाइमलाइट में बना हुआ है शो की शूटिंग शुरु हो चुकी है शो की शूटिंग कैप्टाउन में चल रही है जहां शों की शरुआत बड़े ही धमाकेदार अंदाज में हुई है. हालांकि कई ऐसे कंटेस्टेंट है जो शो के पहले हफ्ते में ही शो से बाहर हो चुके है. अबतक शो में रूही चतुर्वेदी का पत्ता कट चुका है वो पहले ही हफ्तें में शो से बाहर हो चुकी है.लेकिन अभी इस बात की पुष्टी होना बाकि है.

आपको बता दें, कि रुही चतुर्वेदी (Ruhi Chaturvedi) के साथ-साथ ओर भी कंटेस्टेंट जो कई सीजन के पहले हफ्ते में ही बाहर हो गए थे. एरिका पैकर्ड ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ से पहले सप्ताह में ही बाहर हो गई थीं. उन्होंने इंटरव्यू में कहा था कि मुझे बिल्कुल उम्मीद नहीं थी कि मैं पहले हफ्ते में ही बाहर हो जाऊंगी. विशाल आदित्य सिंह ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ से पहले हफ्ते में ही बाहर हो गए थे. बता दें कि उन्होंने रोहित शेट्टी के शो के साथ-साथ ‘बिग बॉस 13’ में भी हाथ आजमाया था. भोजपुरी सिनेमा की क्वीन रानी चटर्जी ने ‘खतरों के खिलाड़ी 10’ में हाथ आजमाया था. लेकिन पहले हफ्ते में ही रानी चटर्जी को हार का मुंह देख बाहर निकलना पड़ा था.

अविका गोर ने डेली सोप के साथ-साथ टीवी सीरियल्स में भी हाथ आजमाया है. लेकिन एक्ट्रेस को ‘खतरों के खिलाड़ी 9’ से पहले हफ्ते में ही बाहर जाना पड़ा था. ‘पंड्या स्टोर’ की धरा यानी शाइनी दोशी भी ‘खतरों के खिलाड़ी 8’ में हाथ आजमा चुकी हैं. लेकिन पहले हफ्ते में ही उन्हं बाहर का रास्ता देखना पड़ा था. टीवी एक्टर हिमांशू मल्होत्रा ने कई रिएलिटी शो में हाथ आजमाया है. वह ‘खतरों के खिलाड़ी 7’ में नजर आए थे, लेकिन उनका सफर पहले हफ्ते में ही खत्म हो गया था. सना खान टीवी और बॉलीवुड की जानी-मानी हसीना हैं. उन्होंने ‘खतरों के खिलाड़ी 6’ में कदम रखा था. लेकिन स्टंट न कर पाने के कारण वह पहले हफ्ते में ही शो से बाहर हो गई थीं. पूजा गोर ने ‘प्रतिज्ञा’ के जरिए लाखों लोगों का दिल जीता था. वह ‘खतरों के खिलाड़ी 5’ में नजर आई थीं. लेकिन पहले हफ्ते में ही उन्हें शो से बाहर होना पड़ा था.

पाकिस्तानी शो Tere Bin में दिखाया गया मैरिटल रेप, गुस्से में आए फैंस

इन दिनों सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी शो Tere Bin खूब ट्रेंड़ कर रहा है. शो में हर दिन ऐसे मोड़ दिखाए जा रहे है जिसे देख फैंस गुस्से में आ गए है ये शो यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है शो को अबतक 12 मिलियन लोग देख चुके है लेकिन शो में कुछ ऐसा दिखाया गया है कि फैंस शो देखना छोड़ने की बात कर रहे है.

आपको बता दें, कि पाकिस्तानी शो ‘तेरे बिन’ इंडिया में भी छाया हुआ है. इसमें युमना जैदी ने ‘मीरब’ और वहाज अली ने ‘मुर्तसिम’ का किरदार निभाया है. दोनों की दमदार एक्टिंग ने इस शो को दर्शकों के दिलों में बसा दिया. इसकी कहानी को भी बहुत पसंद किया जा रहा था, लेकिन बीते एपिसोड में कुछ ऐसा हुआ कि आज सुबह से ही सोशल मीडिया पर लोग अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. वो इस शो के मेकर्स और वहाज के किरदार पर भड़ास निकाल रहे हैं.

18 मई, गुरुवार को Tere Bin सीरियल का 46वां एपिसोड यूट्यूब चैनल पर टेलिकास्ट हुआ. इसमें दिखाया गया कि मीरब ऐसे परिवार में पली-बढ़ी, जहां माता-पिता ने उसे भरपूर प्यार दिया और खूब संस्कार दिए. उसे अपने सपने पूरे करने की आजादी दी. मीरब की जिंदगी में तब तूफान आता है, जब जबरन मुर्तसिम से उसका निकाह करा दिया जाता है. मीरब और मुर्तसिम दोनों ही एक-दूसरे को पसंद नहीं करते हैं, लेकिन जब वो एक-दूसरे को जानने लगते हैं तो करीब आने लगते हैं. इनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री दर्शकों को बहुत पसंद आ रही थी. वे चाहते थे कि मीरब और मुर्तसिम के बीच की सारी दूरियां मिट जाएं और दोनों एक हो जाएं.

इससे पहले एपिसोड में दिखाया गया था कि मुर्तसिम की बहन मरियम की वजह से मीरब को घर छोड़कर जाना पड़ता है. मुर्तसिम और मीरब के बीच गलतफहमियां पैदा हो जाती हैं. इसके बावजूद मीरब, मरियम के निकाह में शामिल होने के लिए ससुराल आती है, लेकिन वहां पर दोनों के बीच झगड़ा हो जाता है. ये लड़ाई इतनी बढ़ जाती है कि मुर्तसिम पर मीरब हाथ उठा देती है. मुर्तसिम ये बर्दाश्त नहीं कर पाता है और मीरब के साथ कुछ गलत कर बैठता है. हालांकि, कुछ लोगों का ये भी कहना है कि मुर्तसिम ने मीरब को छुआ भी नहीं होगा.

शो के अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो में जो दिखाया गया है, वो देखकर फैंस शॉक्ड हैं. प्रोमो में दिखाया गया है कि मीरब बेड के पास बैठी हुई है और बदहवास है. उसे हया (सबीना फारूक) समझाती है कि उसके ही पति ने उसके साथ ऐसा काम किया है तो उसे हमेशा के लिए उससे दूर चले जाना चाहिए. उधर, मुर्तसिम भी अपने बर्ताव को लेकर हैरान-परेशान नजर आता है. यहां बता दें कि मीरब और मुर्तसिम के बीच हुए इस झगड़े की वजह हया ही थी, क्योंकि वो मुर्तसिम से बहुत मोहब्बत करती है और हर हाल में उसे पाना चाहती है.अब ये सब देखने के बाद लोग शो छोड़ देने की बात कर रहे है.

GHKKPM: सई-विराट की वजह से मिट गई अश्विनी-निनाद की दूरियां! क्या भवानी चलेगी नई चाल?

नील भट्ट, आयशा सिंह और ऐश्‍वर्या शर्मा स्‍टारर सीरियल गुम है किसी के प्‍यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की कहानी में  दिलचस्प मोड़ दिखाया जा रहा है. शो में आपने देखा कि सई और विराट ने मिलकर अपने आई-बाब की एनिवर्सिरी मनाने का फैसला किया है. सई-विराट चाहते हैं कि इनके बीच की दूरियां मिट जाए. शो के आने वाले एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो में अब तक आपने देखा कि निनाद अपनी पत्‍नी अश्विनी की इज्‍जत नहीं करता है और ऐसे में भवानी, ओमी भी उसे सम्‍मान नहीं देते. इस बारे में जब सई को पता चलता है तो वह विराट के साथ मिलकर उनकी 35वीं एनिवर्सिरी मनाने का प्‍लान करती है. तो वहीं निनाद अपने बेटे विराट की खातिर तैयार हो जाता है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15: प्रतिक सेहजपाल और तेजस्वी प्रकाश के बीच छिड़ी जंग, नॉमिनेशन के लिए आया इस कंटेस्टेंट का

 

शो के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि सई और विराट के कारण निनाद-अश्विनी की दूरियां खत्‍म हो जाएंगी. आप ये भी देखेंगे कि निनाद को अहसास होगा कि उसने अश्विनी के साथ कितना गलत किया है.

 

शो में दिखाया जाएगा कि निनाद पूरे परिवार के सामने अपनी गलती मानेगा और अश्विनी को अपनी पत्‍नी के रूप में सम्‍मान देने का वादा करेगा.

ये भी पढ़ें- तलाकशुदा होने के कारण अनुपमा को नहीं मिलेगा घर तो काव्या चलेगी नई चाल

 

तो दूसरी तरफ भवानी और ओमी ये देखकर हैरान हो जाएंगे. निनाद ये भी कहेगा कि अब वह अश्विनी के साथ बुरा बर्ताव बर्दाश्‍त नहीं कर सकता है.  पाखी, सोनाली और ओमी को इस बात से मिर्ची लगेगी. और वे तीनों मिलकर भवानी को भड़काने की कोशिश करेंगे.

शो का नया प्रोमो सामने आया है, इसमें दिखाया जा रहा है कि भवानी कोई नई चाल चलने वाली है ताकि वह चौहान परिवार पर राज कर सके.

ये भी पढ़ें- अनुपमा और अनुज की डेट नाइट का वीडियो होगा वायरल तो वनराज करेगा ये काम

Yeh Rishta Kya Kehlata hai फेम इस एक्ट्रेस ने टीवी इंडस्ट्री को कहा अलविदा

टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस लता सभरवाल (Lataa Saberwal) ने कुछ दिन पहले ही एक बड़ा ऐलान कर के अपने फैंस को बड़ा झटका दिया था.

दरअसल एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ ये शेयर की थी कि वो टीवी सीरियल्स की दुनिया को अलविदा कह रही हैं. और इसके बाद हर कोई ये जानना चाहता था कि आखिर लता सभरवाल टीवी इंडस्ट्री को क्यों छोड़ रही हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने इस फैसले की सही वजह बताई है. खबरों की मानें तो एक्ट्रेस ने इसकी वजह टीवी सीरियल्स से बोरियत होने को कहा है. लता सभरवाल ने कहा, लॉकडाउन ने हम सभी को एक अलग नजरिया दिया. उस वक्त मुझे एहसास हुआ कि मेरी प्राथमिकता मेरा 7 वर्षीय बेटा है, और मैं कुछ समाज के लिए भी करना चाहती थी.

ये भी पढ़ें- Valentine’s Day के मौके पर फैज अनवर ला रहे हैं ये रोमांटिक गाना

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Lataa Saberwal (@lataa.saberwal)

 

खबरों के अनुसार लता सभरवाल ने कहा, मैं 20 साल की उम्र से ही एक्टर बनना चाहती थी लेकिन मेरा लक्ष्य बदल गया. मैं अपने बेटे को उसकी पढ़ाई में मदद करना चाहती हूं. मैं उन लोगों के लिए वीडियोज बनाना चाहती हूं जो शारीरिक और मानसिक रुप से समर्थ नहीं हैं.

एक्ट्रेस ने कहा कि वह टीवी सीरियल्स से तंग आ चुकी थी. उन्होंने कहा, मैं टीवी शोज से ऊब चुकी थी. जहां हम रोज जाते हैं और कंटेंट बनाते हैं. लेकिन अब अगर ऐसा 5-6 दिनों का कंटेंट है तो ठीक है, नहीं तो मैं बॉलीवुड में काम करना चाहती हूं.

ये भी पढ़ें- Bhabhiji Ghar Par Hain: क्या अंगूरी भाभी मां बनने वाली हैं, देखें Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Lataa Saberwal (@lataa.saberwal)

 

उन्होंने आगे बताया कि  मैं लोगों को अपनी कहानी बताना चाहती हूं. कैसे लखनऊ के एक मीडिल क्लास फैमिली की लड़की जिसका पूरा परिवार पढ़ाई के क्षेत्र में हैं और प्रोफेशनल है, मगर वो एक्ट्रेस बनी. अब मैं कुछ ऐसा करना चाहती हूं जिससे लोगों की जिंदगी पर असर पड़े. उन्होंने अपने पति के बारे में भी बताया कि संजीव मुझे काफी सपोर्ट करते हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें