BBOTT1 की विनर फिर लेगी सात फेरे, 9 महीने पहले बिजनेसमैन संग की थी शादी

BB OTT 1 Winner Divya Aggarwal: इन दिनों बिग बौस 18 (Bigg Boss 18) काफी धमाकेदार शो चल रहा है, इसी बीच बिग बौस ओटीटी की पहली विनर खूब सुर्खियों में आ गई है. जी हां, टीवी पर्सनैलिटी दिव्या अग्रवाल किसी पहचान की मोहताज नहीं है. दिव्या हमेशा ही अपनी पर्सनल और प्रोफेशन लाइफ को लेकर मीडिया की लाइमलाइट में रहती है. एक्ट्रैस ने कई रियलिटी शो में हिस्सा लिया है. दिव्या वहीं एक्ट्रैस है जिन्होंने बिग बौस ओटीटी (Bigg OTT) की पहली ट्रौफी अपने नाम की थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)


टीवी पर्सनैलिटी दिव्या अग्रवाल(Divya Aggarwal) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियो में रहती है, एक्ट्रैस ने अपने बौयफ्रेंड बिजनेसमैन अपूर्व पडगांवकर संग शादी की थी. लेकिन अब खबर है कि दिव्या एक बार फिर सात फेरे लेने जा रही है और ये शादी वे अपने पहले बौयफ्रेंड संग नहीं ले रही है.

बता दें कि दिव्या की पहले शादी कुछ करीबी दोस्त और परिवार के लोगों के बीच हुई थी, लेकिन अब एक्ट्रेस दूसरी बार शादी करना चाहती हैं. दिव्या अग्रवाल ने मीडिया से बातचीत में इस बात का खुलासा किया है और अपनी दूसरी शादी पर खुलकर बात की है.

एक्ट्रेस ने काफी मजेदार जवाब दिया है. दिव्या ने कहा कि पहली बार में जो शादी हुई थी, वो थोड़ी जल्दबाजी में हो गई थी. काफी भागम-भाग हुई थी, लेकिन अब वह शादी से फिर से शादी करना चाहती हैं. इस बार वह शादी में नौवारी साड़ी पहनेंगी, क्योंकि लहंगा तो एक ही है. इस बार कुछ भी करूंगी मैं, लेकिन टेंशन जरा भी नहीं लूंगी. इसे दिल से एन्जौय करूंगी. मेरे लिए शादी का मतलब सही मर्द होना चाहिए. इससे ज्यादा कुछ नहीं. हैरान करने वाली बात ये है कि ये दूसरी बार शादी अपने ही पति के साथ करना चाहती है जिसमें वे फिर से महाराष्ट्रीयन दुल्हन बनना चाहती है.

आपको बता दें, कि वे एमटीवी स्प्लिट्सविला 10 में हिस्सा ले चुकी है और ऐस औफ़ स्पेस 1 का हिस्सा रही हैं. इन रियलिटी शोज के दौरान ही दिव्या को वरुण सूद से प्यार हुआ था. दोनों का रिश्ता काफी लंबा चला. दिव्या और वरुण की शादी की खबरें भी आने लगी थीं, लेकिन अचानक दोनों के ब्रेकअप की खबरों ने फैंस को हैरान कर दिया. इसके बाद दिव्या ने अचानक ही अपूर्व पडगांवकर संग अपने रिश्ते की अनाउंसमेंट करके फैंस को झटका दिया था. अब दिव्या अपने पति अपूर्व पडगांवकर के साथ अपनी लाइफ में खुश हैं और दूसरी बार शादी की प्लानिंग कर रही हैं.

Avinash के साथ बिताई थी वो रात, बाहर निकलकर Alice kaushik ने बताया सच

विवादित रियलिटी शो बिग बौस 18 (Bigg Boss18) हर बार की तरह एलिमिनेशन और वाइल्ड कार्ड एंट्री से भरा हुआ शो है. हर बार की तरह कोई न कोई घर से बेघर होना ही था. ऐसे में इस बार एलिस कौशिक घर से बाहर हुई है. बीते वीकेंड का वार में एलिस कौशिक(Alice Kaushik) को कम वोट्स के आधार पर सलमान खान(Salman khan) ने शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया. लेकिन बाहर आने के बाद एलिस ने कई खुलासे और सच बताएं. जिन्हे जानने के लिए जनता उत्सुक है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)


एलिस ने बाहर आते ही सबसे पहले अपने बौयफ्रेंड कंवर ढिल्लों से मुलाकात की, जिनके नाम पर शो में पहले ही ड्रामा हो चुका है. कंवर ने एलिस को अपनी गर्लफ्रेंड मानने से ही इंकार कर दिया था. वहीं. शो में एलिस के नाम पर एक और विवाद हुआ, वह अविनाश मिश्रा के साथ बेड शेयर करती दिखीं, जिस वजह से वह खूब ट्रोल हुईं. अब एक्ट्रेस ने इस पर चुप्पी तोड़ी है.

दरअसल, बिग बौस 18 से एलिस कौशिक का एक वीडियो सामने आया था. इस वीडियो में एलिस अविनाश मिश्रा(Avinash Mishra) के कंधे पर सिर रखकर सोती हुई दिखी थीं. दोनों ने लगभग पूरी रात बेड शेयर किया था और इसी वजह से एलिस को ट्रोल किया गया था. इस मामले पर अब एलिस ने चुप्पी तोड़ते हुए उस रात का सच बताया है. एक्ट्रैस ने कहा, ‘मैं अकेली इंसान नहीं हूं, जिसे पैनिक और एग्जायटी अटैक आते हैं. कई सारे ऐसे लोग हैं. मुझे कई अलग अलग तरह के पैनिक अटैक आते हैं. उस वक्त मैं कांप रही थी. मुझे पता है आप किस वीडियो, किस इंसान के बारे में बात कर रहे हो. ये बहुत दुखद और दिल तोड़ने वाला है कि आप इस चीज को लेकर मजाक उड़ा रहे हो. आप किसी की मेंटल हेल्थ का मजाक उड़ा रहे हो ये बहुत दुखद है.’

एलिस ने आगे अपनी बात जारी रखते हुए कहा कि मैं इतना ही कहूंगी की वो क्लिप गलत तरीके से लोगों को दिखाई गई है. मैं अविनाश के कंधे पर जरूर सिर रखकर सो रही थी, लेकिन मुझे एंग्जायटी और डिप्रेशन होता है. सभी ये बात जानते हैं कि मैं हर सुबह और रात दवाइयां लेती हूं. डौक्टर को दिखाती हूं. मुझे वहां पर मेडिकल रूम में बुलाया जाता है और इस दौरान मेरे साथ ईशा और अविनाश दोनों ही होते थे, लेकिन पता नहीं क्यों लोगों को ईशा वाला नहीं दिखाया गया और सिर्फ अविनाश वाला दिखाया गया है. अविनाश मेरा सिर्फ अच्छा दोस्त हैं. उन लोगों ने ही मुझे वहां पर संभाला है.

पूल में पोज में दे रही हैं ‘खतरो के खिलाड़ी 14’ में आने वाली कंटस्टेंट शिल्पा शिंदे

रोहित शेट्टी का पौपुलर शो ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ जल्द ही टीवी पर दर्शकों का मनोरंजन करने आ रहा है. जिसमें कौन कौन से कंटस्टेंट नजर आएंगे उनकी लिस्ट भी सामने आ गई है. इसमें सबसे चर्चित नाम शिल्पा शिंदे का सामने आ रहा है. ‘भाभी जी घर पर है’ से घर घर में फेमस हुई एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है. शिल्पा शिंदे ने बिग बौस जीत कर भी लोगों के दिलों में जगह बनाई थी. लेकिन अब एक्ट्रेस एक बार फिर लोगों के सामने खतरों के खिलाड़ी में नजर आएगी. लेकिन इससे पहले शिल्पा पूल में मस्ती करती हुई नजर आ रही है.


आपको बता दें कि शिल्पा शिंदे ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में शिल्पा शिंदे चिल करती हुई नजर आ रही है. शिल्पा के इस वीडियो को देख साफ लग रहा है कि वे खतरों के खिलाड़ी 14 में हिस्सा लेने के लिए पूरी तरह तैयार है. वीडियो में शिल्पा शिंदे स्विमिंग सूट और ग्लासेस पहनी हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए शिल्पा शिंदे ने कैप्शन में लिखा है, ‘गर्मी और बेइज्जती जितनी महसूस करोगे उतनी होती है,
इसलिए फिक्र छोड़े और पानी पीते रहो. पानी में रहो.


बता दें एक्ट्रेस को इतना खुश देखकर फैंस भी काफी खुश हैं. लोगों के रिएक्शन से साफ है कि वह रोहिट शेट्टी के शो में शिल्पा शिंदे को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. एक यूजर ने शिल्पा के इस वीडियो पर कमेंट किया है, ‘आपको फिर से स्क्रिन पर देखने के लिए काफी एक्साइटेड हूं. आप ऐसे ही खुश रहिएगा.’ वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘अंगूरी भाभी का जादू फिर से छाने वाला है.

GHKKPM की फेम एक्ट्रेस आयशा सिंह का बिगड़ा हूलिया, सूज गया चेहरा

टीवी का सबसे चर्चित शो गुम है किसी के प्यार में हमेशा ही लाइमलाइट में बना रहे है. फैंस इस शो के स्टार्स के भी दिवाने है और सीरियल के भी. वही, शो की लीड एक्ट्रेस सई का रोल निभाने वाली आयशा सिंह इन दिनों अपने फेस को लेकर चर्चा में आ गई है. जी हां, उन्होंने फैंस को चिंता में डाल दिया है. फैंस उनकी फोटोज देख परेशान हो रहे है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayesha Singh (@ayesha.singh19)


आपको बता दें कि गुम है किसी के प्यार में से घर-घर में पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस आयशा सिंह ने हाल ही मे कुछ इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटोज शेयर की हैं, जिसमें आयशा की बुरी हालत साफ नजर आ रही हैं. आयशा ने पहले अपनी सुंदर और हैप्पी स्माइल वाली फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वह काफी अच्छी लग रही हैं.

इन फोटोज में एक्ट्रेस शुरुआत में 3 फोटो में डीप नेक ड्रेस में काफी ग्लैमरस लग रही हैं. वह अलग-अलग फैशियल एक्सप्रेशन देने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन आखिरी फोटो में आयशा की बुरी हालत साफ दिख रही है. एक्ट्रेस का चेहरा काफी ज्यादा सूजा हुआ नजर आ रहा है. इसकी वजह आयशा ने मधुमक्खी का काटना बताया है. जिसे शेयर कर उन्होंने अपनी हालत की फैंस को जानकारी दी है. आयशा ने कैप्शन में लिखा, ‘हाय इंस्टा परिवार… कुछ समय के लिए एक्टिव नहीं रहने के लिए मैं माफी चाहती हूं, क्योंकि मेरी तबीयत थोड़ी खराब है, लेकिन मैं जल्द ही सभी अपडेट के साथ ठीक होने और फिर से शुरू करने की कोशिश कर रही हूं. आप सभी से विनती है कि मेरी प्राइवेसी का सम्मान करें और कृपया मुझे अपनी प्रार्थनाओं में शामिल करें.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayesha Singh (@ayesha.singh19)


बता दें कि फैंस उनकी ये फोटोज पर फैंस लगातार कमेंट करते नजर आ रहे है. फैंस उनसे उनकी हेल्थ के बारे में पूछ रहे हैं. हर कोई एक्ट्रेस के ठीक होने की दुआ कर रहा है. एक यूजर ने कैप्शन में पूछा, ‘क्या ये कोई इनफेक्शन है.’ दूसरे ने लिखा, ‘आयशा दीदी… अपना ध्यान रखो.’ इसी तरह एक और यूजर ने लिखा, ‘इनके साथ क्या हुआ?’  हालांकि अब देखना ये होगा की एक्ट्रेस कब तक ठीक होती है और एक नई हैप्पी फोटो फैंस को शेयर करती है.

Opps moment का शिकार हुई टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा, बार्बी लुक ने किया लोगों को घायल

टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा अपनी एक्टिंग और बोल्डनेस के लिए खूब सुर्खिया बटोरती हैं. निया शर्मा काफी ज्यादा पार्टीज भी अटेंड करती है. जहां की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर ट्रेंड करती रहती है. निया शर्मा सोशल मीडिया पर हमेशा पार्टी मोड पर नजर आती है. फैंस उनकी अदाओं को काफी पसंद करते है. ऐसा ही हाल में निया शर्मा एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट हुई. जहां उन्हे ऊप्पस मूमंट का शिकार होना पड़ा. जी हां, निया शर्मा रेस्टोरेंट के बाहर गिरतीगिरती बची हैं. जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग उन्हे ट्रोल करते दिख रहे है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)


आपको बता दें कि निया शर्मा बीती रात बार्बी पिंक कलर की ड्रेस में रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट हुईं. पिंक ड्रेस में निया बेहद खूबसूरत लग रही थी. इस दौरान पैपराजी ने निया की ढेर सारी पोज लेते हुए फोटो क्लिक की. जिसकी झलक इंस्टाग्राम के पेज पर देखने को मिल रही है. लेकिन फोटोज के अलावा निया का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें वे गिरते गिरते बचती दिख रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)


दरअसल, वीडियो में निया शर्मा पहले पैपराजी को ढेर सारे पोज देती हैं और उन्हें थैंक्यू बोलकर अंदर जाने लगती हैं. तभी रेस्टोरेंट में एंट्री लेने के लिए निया सीढ़ियों पर थोड़ा सा लड़खड़ा जाती हैं, जिस वजह से एक्ट्रेस का पैर मुड़ जाता है. इस मौके पर निया के फैशियल एक्सप्रेशन भी बदल जाते हैं. इस दौरान सभी पैपराजी भी घबरा जाते हैं और सभी लोग निया को ‘आराम से आराम से’ उतने के लिए कह देते हैं. हालांकि, निया भी खुद को संभाल लेती हैं. लोग अब इस वीडियो को लेकर उन्हे ट्रोल भी कर रहे है. एक यूजर ने निया को ट्रोल करते हुए बोला है, ‘जैसे जैसे फेम मिलता है इनके कपड़े छोटे होते जाते हैं.’ दूसरे ने लिखा, ‘ये कौन सा मैच खेलने आई है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90)


निया शर्मा के लुक की बात करें, तो निया पिंक कलर की शॉर्ट स्कर्ट में नजर आ रही है, जिसके साथ एक टोपी भी कैरी की हुई जो पिंक कलर की है. निया शर्मा ट्रोल्स के निशाने पर रहती हैं. वह कुछ भी कर ले लोग एक्ट्रेस को ट्रोल कर ही देते हैं. उनके वर्क फ्रंट की बात करें, तो निया शर्मा टीवी पर अपना कमबैक कर चुकी हैं. एक्ट्रेस जल्द ही सुहागन चुड़ैल में नजर आने वाली हैं. शो में निया वैंप का रोल प्ले कर रही हैं. जहां वे चुडैल के रोल में नजर आएंगी.

डांसर सपना चौधरी ने लिया करोड़ों का घर, सजाया अपना आशियाना

हरियाणा की फेमस डांसर और सिंगर सपना चौधरी को आज कौन नहीं जानता है अपनी कड़ी मेहनत और लगन के दम पर आज वह सभी के दिलों पर राज करती है. अपने करियर के शुरुआत में सपना चौधरी ने काफी संघर्ष किया है. जिसका अब उन्हे फल भी मिल रहा है जी हां, सपना ने अपना नया आशियाना लिया है. जिसकी झलक सोशल मीडिया पर देखने को मिली है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary)


आपको बता दें कि सपना चौधरी ने काफी संघर्ष करके आज अपना मंहगा घर लिया है ये घर दिल्ली के नजफगढ़ में लिया है जिसकी कीमत करोड़ो में है. इन दिनों वह अपने घर की नई नई तस्वीरें शेयर करती रहती है. एक फोटो में देखने को मिला है कि सपना चौधरी के घर में सलमान खान की फोटो लगी हुई है. ये फोटो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है. सपना चौधरी ने अपने हाथों से अपने बंगले को सजाया है. फैंस इन फोटो को देख खुशी से झूम उठे है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary)


सपना चौधरी ने घर में पेड़ पौधे भी लगा रखें है. इसके अलावा उन्होंने घर के बाहर गार्डन के साथ साथ घर के अंदर भी तमाम इंडेर प्लांट से घर सजाया हुआ है. हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने एक रूम में मंदिर भी बनवाया हुआ है. बता दें कि सपना के घर का इंटीरियर आपना दिल जीत लेगा. उनकी ये घर की तस्वीरें लगातार शेयर हो रही है.

श्वेता तिवारी ने पानी में दिए हौट पोज, 10 साल छोटे एक्टर को कर रही हैं डेट

टीवी की जानी मानी खूबसूरत एक्ट्रेस श्वेता तिवारी अपनी फोटोज और वीडियो को लेकर चर्चा में बनीं रहती है उतना ही श्वेता की बेटी पलक तिवारी भी मीडिया की लाइमलाइट में छाई रहती है. श्वेता तिवारी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरती है. अब श्वेता ने पानी में बैठ कर कुछ फोटोज क्लिक कराई है जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari)


आपको बता दें कि श्वेता तिवारी का नाम कई एक्टर्स संग जुड़ा है और इन दिनों उनका नाम खुद से 10 साल छोटे एक्टर फहमान खान संग लिया जा रहा है. दावा है कि दोनों एक समय पर डेटिंग लाइफ एन्जॉय कर चुके हैं. इन सबके बीच श्वेता की हर एक फोटो आग की तरह इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. एक्ट्रेस की पल पल की खबर फैंस रख रहे हैं. श्वेता का लेटेस्ट पोस्ट भी फैंस के बीच वायरल हो गया है.

श्वेता तिवारी इन दिनों वेकेशन पर हैं. एक्ट्रेस लगातार अपने वेकेशन की फोटोज पोस्ट कर रही हैं. लेटेस्ट फोटोज में वह अपने बेटे संग मस्ती करती दिख रही हैं. इन फोटोज में श्वेता तिवारी किसी जंगल वाले इलाके के बीच में पानी में बैठी हुई नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस के चेहरे पर स्माइल देखने लायक है. श्वेता ने इन फोटोज में व्हाइट कलर का आउटफिट पहना है, जो पानी की वजह से काफी ट्रांसपेरेंट हो गया. श्वेता ने अपना लुक काले चश्मे से पूरा किया है.

श्वेता तिवारी एक फोटो में अपना साइड पोज दिखा रही हैं. नो मेकअप लुक में श्वेता इस फोटो काफी सुंदर लग रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने बालों को बन बनाया हुआ है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari)


बता दें कि श्वेता तिवारी के बेटे का नाम रेयांश है. इस फोटो में श्वेता तिवारी अपने बेटे के साथ नजर आ रही है. एक्ट्रेस अपने बेटे को प्यार लुटा रही हैं और रेयांश भी अपनी मां की तरफ ही देख रहे हैं. मां बेटे की जोड़ी कमाल लग रही.

बता दें कि श्वेता तिवारी और फहमान खान की डेटिंग की खबरें सामने आई हैं. दावा है कि श्वेता 10 साल छोटे फहमान खान को डेट कर चुकी हैं. हालांकि, एक्टर ने इन खबरों को मजाक बताया है. श्वेता तिवारी ने फहमान खान संग रिश्ते की खबरों पर अब तक चुप्पी नहीं तोड़ी है. ऐसे में फैंस श्वेता के रिएक्शन का इंतजार कर रहे हैं.

अंकिता लोखंडे का टूटा हाथ, पति विक्की जैन के साथ फोटो कीं शेयर

टीवी इंडस्ट्री के स्टार कपल अंकिता लोखंडे और विक्की जैन बिग बौस से ही चर्चा में रहना वाला कपल बन चुका हैं. विक्की जैन और अंकिता लोखंडे फैंस के बीच काफी पौपुलर है. अकिंता की फैन फौलोइंग भी काफी अच्छी है, लेकिन अब उनके चाहने वालों के लिए एक बुरी खबर सामन आई है. जी हां, अकिंता के हाथ में चोट आ गई है जिस वजह से वे इन अस्पताल में भर्ती है. जहां की फोटो अंकिता ने शेयर की है जिसमे विक्की जैन भी साथ नजर आ रहे है.


आपको बता दें कि कपल की बिगड़ी तबीयत ने फैंस को चिंता में डाल दिया है. जी हां, विक्की जैन और अंकिता लोखंडे दोनों की साथ में ही तबीयत खराब हो गई है और इस वक्त दोनों एक ही अस्पातल में भर्ती हैं. इस बात की जानकारी खुद अंकिता लोखंडे ने कुछ फोटोज शेयर कर दी है, जिसमें विक्की और अंकिता की हालत काफी ज्यादा खराब दिखाई दे रही है.


टीवी इंडस्ट्री की हिट एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और विक्की जैन अस्पताल के एक ही कमरे में एडमिट हैं. अंकिता लोखंडे के हाथ में चोट लगी हुई है और विक्की की हालत भी काफी ज्यादा खराब है. एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अस्पताल के कमरे से ही कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें दोनों ही अस्पताल के बेड पर लेटे हुए हैं. कुछ फोटोज में अंकिता और विक्की एक ही बेड पर लेटे हुए हैं और कैमरे की ओर देखकर स्माइल कर रहे हैं. वहीं, एक फोटो में अंकिता लोखंडे अपने बेड पर बैठी हुई हैं और विक्की अपने बेड पर बैठकर फोन चला रहे हैं. इन फोटोज के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ‘सच में… बीमारी और स्वास्थ्य में एक साथ.’ इस कैप्शन के साथ अंकिता लोखंडे ने बियर्ड और फनी दोनों इमोजी लगाए हैं.

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के फैंस दोनों की ये तस्वीरें देखकर चिंता में पड़ गए हैं. हर कोई दोनों के जल्द ठीक होने की दुआ मांग रहा है, लेकिन कपल को ट्रोल करने वालों की कमी नहीं हैं. इन फोटोज पर भी लोग कपल की टांग खिंचना नहीं भूल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘प्यार कितना है ये तो बिग बॉस में ही देख लिया.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘अस्पताल में आराम करो… वहां भी शोऑफ ही करना है.’ इतना ही नहीं, एक यूजर ने तो यह भी पूछ लिया, ‘पेशंट कौन है?’ हालांकि, कई सेलेब्स ने भी अंकिता और विक्की के जल्द ठीक होने की दुआ की है.

शहनाज गिल की एल्विश से मुलाकात, शेयर की नेचर से जुड़ी फोटोज – लोगों ने किया ट्रोल

बिग बौस फेम शहनाज गिल इन दिनों सुर्खियों में आ गई है. उन्होंने हाल ही में बिग बौस विनर एल्विश यादव से मुलाकात की. जिसके बाद उन्होंने खुद से जुड़ी फोटोज शेयर की. जिसे लेकर लोगों ने उन्हे ट्रोल करना शुरु कर दिया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)


आपको बता दें कि शहनाज गिल ने सोशल मीडिया पर एल्विश संग कुछ वीडियो और फोटोज शेयर की है. साथ ही एक्टर के साथ शहनाज ने म्यूजिक वीडियो में भी काम किया हैं. शहनाज गिल और एल्विश यादव के बॉन्ड को देखकर फैंस खुशी से फूले नहीं समाए. वहीं कुछ लोगों ने शहनाज गिल को जमकर ट्रोल भी किया. अभी शहनाज गिल अपनी नई तस्वीरों के चलते फिर से ट्रोल हो रही हैं. दरअसल, शहनाज गिल ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह मी-टाइम बिताती नजर आ रही हैं, लेकिन लोग उन्हें एल्विश को लेकर खूब ट्रोल कर रहे हैं.

जी हां, शहनाज गिल की सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीरें देख लोग उन्हे खूब खरी खोटी सुना रहे हैं. शहनाज भले ही इन फोटो में अकेली नजर आ रही है, लेकिन लोगों को लगता है वह एल्विश के साथ है, जिस पर लोग कमेंट कर कह रहे है कि ‘एल्विश के साथ हो ना? शहनाज गिल तुम ये अच्छा नहीं कर रही हो।’ वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘आप तो सिद्धार्थ शुक्ला से प्यार करती थी तो अब क्या हो गया?.’ बता दें कि शहनाज गिल की ये नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)


शहनाज गिल ने बिग बॉस 13 में हिस्सा लिया था और इसी दौरान उनकी मुलाकात टीवी के जाने-माने एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला से हुई.  इसी शो के दौरान ही दोनों में दोस्ती हुई. शहनाज गिल धीरे-धीरे सिद्धार्थ शुक्ला को पसंद करने लगीं.  सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की जोड़ी को फैंस भी काफी पसंद करने लगे। हालांकि सिद्धार्थ शुक्ला के दर्दनाक अंत से इनकी कहानी काल के गाल में समा गई. फिलहाल तो शहनाज गिल धीरे-धीरे अपनी लाइफ में आगे बढ़ रही हैं. आपको शहनाज की नई तस्वीरें कैसी लगीं? कमेंटबॉक्स में हमें जरूर बताइएगा.

सीक्रेट डेट पर निकली निधि शाह, अनुपमा के बेटे तोषू के साथ फोटो की शेयर

टीवी सीरियल अनुपमा सभी का पसंदीदा शो है, जिसमें अनुपमा का लीड रोल रुपाली गांगुली निभा रही हैं, वही निधि शाह और आशीष मेहरोत्रा भी शो के पसंदीदा कैरेक्टर में से एक हैं, जिसमें दोनों पति-पत्नी का रोल निभाते दिख रहे हैं. निधि शाह किंजल के रोल में शाह परिवार की गुणवान बहू हैं, लेकिन आशीष मेहरोत्रा अनुपमा का बिगड़ैल बेटा हैं, जो अपनी मां तक को जेल में पहुंचा चुका है. लेकिन इनकी रियल लाइफ की बात करें तो आशीष और निधि दोनों ही सोशल मीडिया पर साथ नजर आते हैं, हाल ही में दोनों की फोटोज ने इंटरनेट पर धमाल मचा दिया हैं, जिसे देखकर फैंस मान रहे हैं कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aashish K.N Mehrotra (@kedaraashish)

दरअसल, अनुपमा (Anupama) फेम आशीष मेहरोत्रा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो फोटोज शेयर की हैं, जिनके आते ही इंटरनेट पर तहलका मच गया हैं. इन फोटोज में आशीष अपनी ऑनस्क्रीन वाइफ निधि शाह के साथ नजर आ रहे हैं. इन दोनों फोटोज में आशीष और निधि का रोमांटिक साइड देखने को मिला है. एक फोटो में निधि और आशीष एक दूसरे की आंखों में खोए हुए हैं और दूसरी फोटो में दोनों कैमरे की ओर देख रहे हैं. इस दौरान निधि आशीष की बांहों में हैं. लुक की बात करें तो निधि डार्क ब्लू कलर की ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रही हैं. एक्ट्रेस ने अपना लुक न्यूड मेकअप से पूरा किया है. आशीष भी व्हाइट शर्ट और क्रीम पैंट में काफी हैंडसम लग रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aashish K.N Mehrotra (@kedaraashish)

इन फोटोज के साथ आशीष मेहरोत्रा ने एक कैप्शन लिखा है, जिसने हर किसी का ध्यान खींच लिया है. आशीष ने लिखा, ‘प्राइवेट डेट नाइट इन पब्लिक. हम एक साथ ऐसे दिखते हैं…?’ आशीष ने इन फोटोज को पेड इंटर्नशिप के साथ टैग किया है, जिस वजह से अनुपमा के बाकी स्टार्स काफी मजाक उड़ा रहे हैं. कुंवर अमर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘बाकी सब तो ठीक है लेकिन पेड इंटर्नशिप… क्या बेच रहे हो?’ निधि शाह ने भी कमेंट में लिखा, ‘पेड इंटर्नशिप.’ इसके साथ एक्ट्रेस ने फनी इमोजी भी लगाया. इस पोस्ट पर आशीष और निधि के फैंस ने भी कमेंट किए हैं और दोनों को शादी करने की नसीहत दी है. फैंस ने पूछा है कि क्या आप दोनों शादी कर रहे हैं?

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें