विवादित रियलिटी शो बिग बौस 18 (Bigg Boss18) हर बार की तरह एलिमिनेशन और वाइल्ड कार्ड एंट्री से भरा हुआ शो है. हर बार की तरह कोई न कोई घर से बेघर होना ही था. ऐसे में इस बार एलिस कौशिक घर से बाहर हुई है. बीते वीकेंड का वार में एलिस कौशिक(Alice Kaushik) को कम वोट्स के आधार पर सलमान खान(Salman khan) ने शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया. लेकिन बाहर आने के बाद एलिस ने कई खुलासे और सच बताएं. जिन्हे जानने के लिए जनता उत्सुक है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)


एलिस ने बाहर आते ही सबसे पहले अपने बौयफ्रेंड कंवर ढिल्लों से मुलाकात की, जिनके नाम पर शो में पहले ही ड्रामा हो चुका है. कंवर ने एलिस को अपनी गर्लफ्रेंड मानने से ही इंकार कर दिया था. वहीं. शो में एलिस के नाम पर एक और विवाद हुआ, वह अविनाश मिश्रा के साथ बेड शेयर करती दिखीं, जिस वजह से वह खूब ट्रोल हुईं. अब एक्ट्रेस ने इस पर चुप्पी तोड़ी है.

दरअसल, बिग बौस 18 से एलिस कौशिक का एक वीडियो सामने आया था. इस वीडियो में एलिस अविनाश मिश्रा(Avinash Mishra) के कंधे पर सिर रखकर सोती हुई दिखी थीं. दोनों ने लगभग पूरी रात बेड शेयर किया था और इसी वजह से एलिस को ट्रोल किया गया था. इस मामले पर अब एलिस ने चुप्पी तोड़ते हुए उस रात का सच बताया है. एक्ट्रैस ने कहा, ‘मैं अकेली इंसान नहीं हूं, जिसे पैनिक और एग्जायटी अटैक आते हैं. कई सारे ऐसे लोग हैं. मुझे कई अलग अलग तरह के पैनिक अटैक आते हैं. उस वक्त मैं कांप रही थी. मुझे पता है आप किस वीडियो, किस इंसान के बारे में बात कर रहे हो. ये बहुत दुखद और दिल तोड़ने वाला है कि आप इस चीज को लेकर मजाक उड़ा रहे हो. आप किसी की मेंटल हेल्थ का मजाक उड़ा रहे हो ये बहुत दुखद है.’

एलिस ने आगे अपनी बात जारी रखते हुए कहा कि मैं इतना ही कहूंगी की वो क्लिप गलत तरीके से लोगों को दिखाई गई है. मैं अविनाश के कंधे पर जरूर सिर रखकर सो रही थी, लेकिन मुझे एंग्जायटी और डिप्रेशन होता है. सभी ये बात जानते हैं कि मैं हर सुबह और रात दवाइयां लेती हूं. डौक्टर को दिखाती हूं. मुझे वहां पर मेडिकल रूम में बुलाया जाता है और इस दौरान मेरे साथ ईशा और अविनाश दोनों ही होते थे, लेकिन पता नहीं क्यों लोगों को ईशा वाला नहीं दिखाया गया और सिर्फ अविनाश वाला दिखाया गया है. अविनाश मेरा सिर्फ अच्छा दोस्त हैं. उन लोगों ने ही मुझे वहां पर संभाला है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...