BB OTT 1 Winner Divya Aggarwal: इन दिनों बिग बौस 18 (Bigg Boss 18) काफी धमाकेदार शो चल रहा है, इसी बीच बिग बौस ओटीटी की पहली विनर खूब सुर्खियों में आ गई है. जी हां, टीवी पर्सनैलिटी दिव्या अग्रवाल किसी पहचान की मोहताज नहीं है. दिव्या हमेशा ही अपनी पर्सनल और प्रोफेशन लाइफ को लेकर मीडिया की लाइमलाइट में रहती है. एक्ट्रैस ने कई रियलिटी शो में हिस्सा लिया है. दिव्या वहीं एक्ट्रैस है जिन्होंने बिग बौस ओटीटी (Bigg OTT) की पहली ट्रौफी अपने नाम की थी.
View this post on Instagram
टीवी पर्सनैलिटी दिव्या अग्रवाल(Divya Aggarwal) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियो में रहती है, एक्ट्रैस ने अपने बौयफ्रेंड बिजनेसमैन अपूर्व पडगांवकर संग शादी की थी. लेकिन अब खबर है कि दिव्या एक बार फिर सात फेरे लेने जा रही है और ये शादी वे अपने पहले बौयफ्रेंड संग नहीं ले रही है.
बता दें कि दिव्या की पहले शादी कुछ करीबी दोस्त और परिवार के लोगों के बीच हुई थी, लेकिन अब एक्ट्रेस दूसरी बार शादी करना चाहती हैं. दिव्या अग्रवाल ने मीडिया से बातचीत में इस बात का खुलासा किया है और अपनी दूसरी शादी पर खुलकर बात की है.
एक्ट्रेस ने काफी मजेदार जवाब दिया है. दिव्या ने कहा कि पहली बार में जो शादी हुई थी, वो थोड़ी जल्दबाजी में हो गई थी. काफी भागम-भाग हुई थी, लेकिन अब वह शादी से फिर से शादी करना चाहती हैं. इस बार वह शादी में नौवारी साड़ी पहनेंगी, क्योंकि लहंगा तो एक ही है. इस बार कुछ भी करूंगी मैं, लेकिन टेंशन जरा भी नहीं लूंगी. इसे दिल से एन्जौय करूंगी. मेरे लिए शादी का मतलब सही मर्द होना चाहिए. इससे ज्यादा कुछ नहीं. हैरान करने वाली बात ये है कि ये दूसरी बार शादी अपने ही पति के साथ करना चाहती है जिसमें वे फिर से महाराष्ट्रीयन दुल्हन बनना चाहती है.