टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा अपनी एक्टिंग और बोल्डनेस के लिए खूब सुर्खिया बटोरती हैं. निया शर्मा काफी ज्यादा पार्टीज भी अटेंड करती है. जहां की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर ट्रेंड करती रहती है. निया शर्मा सोशल मीडिया पर हमेशा पार्टी मोड पर नजर आती है. फैंस उनकी अदाओं को काफी पसंद करते है. ऐसा ही हाल में निया शर्मा एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट हुई. जहां उन्हे ऊप्पस मूमंट का शिकार होना पड़ा. जी हां, निया शर्मा रेस्टोरेंट के बाहर गिरतीगिरती बची हैं. जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग उन्हे ट्रोल करते दिख रहे है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)


आपको बता दें कि निया शर्मा बीती रात बार्बी पिंक कलर की ड्रेस में रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट हुईं. पिंक ड्रेस में निया बेहद खूबसूरत लग रही थी. इस दौरान पैपराजी ने निया की ढेर सारी पोज लेते हुए फोटो क्लिक की. जिसकी झलक इंस्टाग्राम के पेज पर देखने को मिल रही है. लेकिन फोटोज के अलावा निया का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें वे गिरते गिरते बचती दिख रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)


दरअसल, वीडियो में निया शर्मा पहले पैपराजी को ढेर सारे पोज देती हैं और उन्हें थैंक्यू बोलकर अंदर जाने लगती हैं. तभी रेस्टोरेंट में एंट्री लेने के लिए निया सीढ़ियों पर थोड़ा सा लड़खड़ा जाती हैं, जिस वजह से एक्ट्रेस का पैर मुड़ जाता है. इस मौके पर निया के फैशियल एक्सप्रेशन भी बदल जाते हैं. इस दौरान सभी पैपराजी भी घबरा जाते हैं और सभी लोग निया को ‘आराम से आराम से’ उतने के लिए कह देते हैं. हालांकि, निया भी खुद को संभाल लेती हैं. लोग अब इस वीडियो को लेकर उन्हे ट्रोल भी कर रहे है. एक यूजर ने निया को ट्रोल करते हुए बोला है, ‘जैसे जैसे फेम मिलता है इनके कपड़े छोटे होते जाते हैं.’ दूसरे ने लिखा, ‘ये कौन सा मैच खेलने आई है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90)


निया शर्मा के लुक की बात करें, तो निया पिंक कलर की शॉर्ट स्कर्ट में नजर आ रही है, जिसके साथ एक टोपी भी कैरी की हुई जो पिंक कलर की है. निया शर्मा ट्रोल्स के निशाने पर रहती हैं. वह कुछ भी कर ले लोग एक्ट्रेस को ट्रोल कर ही देते हैं. उनके वर्क फ्रंट की बात करें, तो निया शर्मा टीवी पर अपना कमबैक कर चुकी हैं. एक्ट्रेस जल्द ही सुहागन चुड़ैल में नजर आने वाली हैं. शो में निया वैंप का रोल प्ले कर रही हैं. जहां वे चुडैल के रोल में नजर आएंगी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...