बिग बॉस 16 शो भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन बिग बॉस के कंटेस्टेंट काफी चर्चा में चल रहे है हाल ही, फराह खान ने अपने घर पार्टी पर सबको इंवाइट किया था, जहां सभी एक साथ पार्टी में देखने को मिले, हालांकि इस पार्टी में शालीन भनोट नजर नहीं आए थे और अब उन्होंने एक इंटरव्यू में टीना और संबुल के रिश्तें को लेकर एक बयान दिया है, जिससे लेकर वो इन दिनों सुर्खियों में है.
आपको बता दे, कि पूरे शो में शालीन भनोट, टीना के साथ कभी सुंबल के साथ रिश्तों को लेकर चर्चा में रहे है.इनका रिश्ता टीना और संबुल के साथ सबसे ज्यादा बार जोड़ा गया लेकिन सबसे ज्यादा लड़ाईयां भी इन्ही के साथ होते देखी गई.अब बाहर आकर शालीन भनोट ने अपने इन रिश्तों के बारें में खुलकर बात की है और बताया कि उन्हे कैसा लगता था, जब सब उन्हे फेक बोलते थे.
View this post on Instagram
टीवी एक्टर शालीन भनोट (Shalin Bhanot) ने ई-टाइम्स को एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उनसे सुंबुल और उनके लव एंगल के बारे में पूछा गया. इस पर एक्टर ने कहा कि मैं शो में फेक लव एंगल बनाने के काम नहीं करता. अगर मैं इस शो को करने के लिए इतना ही बेताब होता तो मैं फिनाले से चंद दिनों पहले यह नहीं बोलता कि मुझे यहां से बाहर जाना है. तमाशा अच्छा बना था लेकिन चीजों को अंदर के लोग खराब रूप दे देते हैं. मेरे पास कभी भी कोई गेम प्लान नहीं था और मैंने कभी भी किसी के बारे में गलत बात नहीं की है.
View this post on Instagram
वहीं, टीना के बारे में जब शालीन भनोट से पूछा गया तो एक्टर ने कहा कि सुंबुल मेरी अच्छी दोस्त है और मुझे उस पर गर्व है. इसी तरह टीना भी मेरी अच्छी दोस्त है. वह मेरा खूब ध्यान रखती थी. यह बात सच है कि हमारे बीच कुछ ऐसी बातें हुईं, जिससे चीजें खराब हुई हैं. लेकिन मैं इन सब बातों को कोई टैग नहीं देता चाहता. मुझे एहसास हुआ है कि घर में मैंने जो भी दोस्ती की है उसका अंत खराब हुआ है. इसी वजह से मैं आखिरी दिनों में बस खुश रहना चाहता था. किसी को दोस्त नहीं बनाना चाहता था. वहीं, आखिर में शालीन फेक टैग मिलने पर बोले कि मैं इसका कुछ नहीं कर सकता. मैं लंबे समय से एक्टिंग कर रहा हूं और मुझे असली पॉपुलैरिटी अब मिली है. वहीं, शालीन ने इस चीज बहुत ही भद्दा बताया.