कलर्स टीवी का रियलिटी शो इन दिनों खूब चर्चा में चल रहा है शो में होने वाले टास्क और नॉमिनेशन प्रकिया शो को और बेहतर बना रहे है ऐसे में बिग बॉस के घर में नया बवाल मचा है जी हां, एस सी स्टेन नया बवाल लेकर सामने आए है औऱ वो घर से बाहर होना चाहते है.
MC Stan is the genuine person of BB 16
He deserve the trophy
💔💔 #MCStan𓃵 #MCStan pic.twitter.com/4JM16JltvK— Jay Tripathi (@King_jay2005) January 4, 2023
आपको बता दे, कि बीते एपिसोड में अर्चना गौतम ने सबसे पहले टीना दत्ता से पंगा लिया, जिसके बाद दोनों ने एक दूसर पर जमकर निशाना साधा. वहीं इसके बाद अर्चना ने सफाई की ड्यूटी का मुद्दा उठाया, जिसके बाद उनका शिव ठाकरे के साथ विवाद हुआ और फिर वह एमसी स्टेन के साथ भिड़ गईं. दोनों के बीच भयंकर तरीके से लड़ाई हुई. अर्चना और स्टेन दोनों ने ही इस दौरान एक दूसरे को खरीखोटी सुनाई है. हालांकि लड़ाई के बाद भी एमसी स्टेन काफी परेशान दिख रहे थे. वहीं आज के प्रोमो में ये दिखाया गया है कि एमसी स्टेन अपना आपा खो देते है और घर में जमकर तोड़फोड़ करते हैं.
Support to #MCStan #MCStan𓃵 , definitely this is fault of #ArchanaGuatam , she should not poke him on fan, and caption #AbduRozik𓃵 says washroom is clean. #BB16 #BigBoss16 #BigBoss pic.twitter.com/kkABHNYMHp
— Shiv Sahane (@sahane_shivam) January 4, 2023
सामने आए प्रोमो में देखने को मिल रहा है कि एमसी स्टेन अचानक उठ जाते हैं और बोलते हैं कि वह घर से वालंटियर एग्जिट लेंगे. यह बात सुनकर सब हैरान रह जाते हैं. इस दौरान वह घर में तोड़फोड़ करते हैं. तब अचानक ही साजिद बीच में बोल पड़ते हैं कि अगर बाहर ही जाना है तो अर्चना को एक थप्पड़ मार और बाहर हो जा. स्टेन भी इस बात को सुनकर आगे बढ़ जाते हैं और अर्चना के रूम में जाते हैं. तब शिव उन्हें रोकते हैं. अब देखना ये दिलचस्प होगा कि एमसी स्टेन को इस हरकत के बाद बिग बॉस घर से आउट करते है या नहीं. वहीं अब एमसी स्टेन इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहे हैं. जहां कई लोग उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं तो कई यूजर्स उनको ट्रोल कर रहे हैं.