कलर्स टीवी का रिएलिटी शो बिग बॉस इन दिनों मीडिया की सुर्खियो में है हाल ही घर में फैमिली वीक मनाया गया है जिसमें सभी कंटेस्टेंट के घरवाले बिग बॉस हाउस में पंहुचे औऱ अपने-अपने घरवालों से मिले. अब तक बिग बॉस के हाउस में साजिद खान (Sajid Khan), प्रियंका चाहर चौधरी, शिव ठाकरे, एमसी स्टेन, अर्चना गौतम और निमृत के परिवार से एक-एक सदस्य की एंट्री हो चुकी है. वहीं, शो में जल्द ही सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) के ताऊजी भी नजर आएंगे. सुंबुल के पिता शो में शामिल नहीं हो पाए, जिस पर उन्होंने अपना दुख जाहिर किया है. उन्होंने एक नोट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपनी बेटी सुंबुल से माफी मांगी है.
Retweet If you love the #ShivThakare and #MCStan friendship and their bond with Shiv’s aai and Stan's ammi ❤️ #BiggBoss16 pic.twitter.com/d8yFm7WtVP
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) January 10, 2023
दरअसल, इंस्टाग्राम पर सुंबुल तौकीर खान के पिता ने एक लंबा चौड़ा नोट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बेटी से न मिल पाने का दुख जताया है. इस नोट में उन्होंने लिखा, 'प्यारी बेटा सुंबुल, पापा का ढेर सारा प्यार और दुआएं. शायद ये पहली बार होगा कि हम दोनों एक-दूसरे से इतने दूर रहे हैं. आज जब तुम्हें मेरी सबसे ज्यादा जरूरत है तो मैं तुम्हारे पास नहीं हूं. जब मैं एपिसोड में बाकी के सभी कंटेस्टेंट्स के परिवारवालों को अपने बच्चों से मिलते देख रहा हूं तो मेरा दिल भारी हो रहा है. दिल तो ये कह रहा है कि दौड़ता हुआ आऊं और तुमको अपने गले से लगा लूं और चीख-चीखकर सबसे कहूं- ये मेरी शेरनी बेटी है.