टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना शों बिग बॉस 16 दुनिया के सबसे पसंदीदा रियलिटी शो में से एक है इस शो मे आए दिन धमाके होते रहते हैं. रिश्ते बनते और बिगड़ते रहते हैं. आने वाले एपिसोड में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा जब सुम्बुल तौकीर खान जाकर गौतम विज के मजाक के बारे में शालीन भनोट को बताएंगी
टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' के बीते एपिसोड में आपने देखा कि कैसे चारों बेडरूम्स को लेकर एक टास्क हुआ और इसी में शालीन भनोट और टीना दत्ता के बीच दरार आनी शुरू हो गईं. इसके पहले शालीन और गौतम के बीच भी कहा सुनी को दौर चल रहा था, जिस वजह से दोनों के बीट बातचीत नहीं हो रही थी. अब शो के नए प्रोमो में इन तीनों के बीच जमकर हंगामा होने वाला है और वजह कोई और नहीं बल्कि सुम्बुल ही हैं.
दरअसल, घर में आने के बाद शालीन भनोट, टीना दत्ता और गौतम विज अच्छे दोस्त बन गए थे. सुम्बुल भी इस ग्रुप में शामिल थीं साथ ही इन चारों ने निमृत कौर अहलूवालिया के साथ भी गैंगअप कर लिया था.
Promo of tomorrow's episode of #BiggBoss16!!#BiggBoss • #BB16 pic.twitter.com/xslC8XKnSy
— ☘︎ (@qualiteatweetz) October 18, 2022
गौतम विज के मजाक से उतरा सुम्बुल का चेहरा
बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के प्रोमो में दिख रहा है कि एक बेड पर टीना, निमृत, गौतम और सुम्बुल लेटे हुए हैं. वहीं दूसरे बेड पर अर्चना, शालीन और सौंदर्य भी नजर आ रही हैं. इसी बीच गौतम (Gautam Vig)मजाक में कहते हैं- ‘सुम्बुल के भी घंटे हैं. फिर निमृत कहती हैं कि वह डिवाइडेड हैं. फिर टीना कहती हैं- तुम लोग टाइमअप कैसे हो गए. मैं तो ऐसे ही पूछ रही हूं. गौतम जवाब देते हैं- यहां तो ओवरटाइम कर रही है पगली’. ये सुनकर सुम्बुल का चेहरा उतर जाता है.