टीवी सीरियल उड़ारिया में जैस्मिन एक बार फिर से फतेह के पीछे पड़ गई है. जबसे वह विधवा हुई है. उसके बाद से वह हमेशा से फतेह को पाने की प्लानिंग करती रहती है.
जैस्मिन तेजो को पागलखाने भेजने की तैयारी कर रही है, इसी बीच इस सीरियल में जबरदस्त हंगामा होने वाला है. हाल ही में रिलीज हुए प्रोमो में दिखाया गया है कि तेजो के घरवाले उसे पागल खाना लेके जाते नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
तेजो को बचाने के लिए फतेह उससे शादी करने वाला है. जैसे ही इस बात की जानकारी जैस्मिन को लगेगी उसके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. वहीं परिवार के लोग भी यह हजम नहीं कर पाएंगे की तेजो और फतेह शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.
कुछ वक्त पहले इस सीरियल में इस बात का खुलासा हुआ था कि अब तेजो को पिछला कुछ भी याद नहीं है. जो पता चलते ही जैस्मिन इस बात का फायदा उठाने के लिए तैयार हो गई थी. हालांकि जैस्मिन उस बार भी अपने बुरे इरादे में कामयाब नहीं हो पाई थी और इस बार भी वह कामयाब नहीं होगी.
यह सीरियल लोगों के पसंदीदा शो में से एक है. जिसे लोग ज्यादातर देखना पसंद करते हैं. इस सीरियल की टीआरपी बाकी सीरियल से ज्यादा हमेशा रहती है.
वैसे इस सीरियल को देखने वाले फैंस को हमेशा इस बात का इंतजार रहता है कि तेजो और फतेह एक कब होंगे. हालांकि इस बार जो सीन दिखाया जा रहा है उसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बार फतेह ने ठान लिया है कि तेजो को अपना बनाकर रहेगा.
अब फतेह को भी अपनी गलती का एहसास होने लगा है कि उसने पिछले दिनों जो तेजो के साथ किया वह बिल्कुल भी अच्छा नहीं किया है. जिसके बाद से वह तेजो को कोई भी परेशानी नहीं देना चाहता है.