तेजो से शादी करेगा फतेह! फिर टूटेगा जैस्मिन का सपना

टीवी सीरियल उड़ारिया में जैस्मिन एक बार फिर से फतेह के पीछे पड़ गई है. जबसे वह विधवा हुई है. उसके बाद से वह हमेशा से फतेह को पाने की प्लानिंग करती रहती है.

जैस्मिन तेजो को पागलखाने भेजने की तैयारी कर रही है, इसी बीच इस सीरियल में जबरदस्त हंगामा होने वाला है. हाल ही में रिलीज हुए प्रोमो में दिखाया गया है कि तेजो के घरवाले उसे पागल खाना लेके जाते नजर आ रहे हैं.

तेजो को बचाने के लिए फतेह उससे शादी करने वाला है. जैसे ही इस बात की जानकारी जैस्मिन को लगेगी उसके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. वहीं परिवार के लोग भी यह हजम नहीं कर पाएंगे की तेजो और फतेह शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.

कुछ वक्त पहले इस सीरियल में इस बात का खुलासा हुआ था कि अब तेजो को पिछला कुछ भी याद नहीं है. जो पता चलते ही जैस्मिन इस बात का फायदा उठाने के लिए तैयार हो गई थी. हालांकि जैस्मिन उस बार भी अपने बुरे इरादे में कामयाब नहीं हो पाई थी और इस बार भी वह कामयाब नहीं होगी.

यह सीरियल लोगों के पसंदीदा शो में से एक है. जिसे लोग ज्यादातर देखना पसंद करते हैं. इस सीरियल की टीआरपी बाकी सीरियल से ज्यादा हमेशा रहती है.

वैसे इस सीरियल को देखने वाले फैंस को हमेशा इस बात का इंतजार रहता है कि तेजो और फतेह एक कब होंगे. हालांकि इस बार जो सीन दिखाया जा रहा है उसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बार फतेह ने ठान लिया है कि तेजो को अपना बनाकर रहेगा.

अब फतेह को भी अपनी गलती का एहसास होने लगा है कि उसने पिछले दिनों जो तेजो के साथ किया वह बिल्कुल भी अच्छा नहीं किया है. जिसके बाद से वह तेजो को कोई भी परेशानी नहीं देना चाहता  है.

Udaariyaan: अपनी बहन तेजो को किडनैप करवाएगी जैस्मिन, अब क्या करेगा फतेह

कलर्स चैनल का सीरियल उडारियां (Udaariyaan) में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है. शो में तेजो (Tejo) के एक्स हसबैंड की एंट्री हो चुकी है. इस वजह से शो की कहानी में बड़ा ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. जैस की वजह से फतेह की जिंदगी में तूफान आ चुका है. शो को नए एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया कि दशहरे के दिन जैस तेजो के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश करता है. वह कहता है कि तेजो और उसकी शादी अब तक नहीं टूटी है, ऐसे में वह उसका पति है, फतेह नहीं. इसी बीच फतेह पहुंच जाता है और वह तेजो को जैस से बचा लेता है.

ये भी पढ़ें- रोहन मांगेगा समर-नंदिनी से माफी! समाज को सबक सिखाएगी अनुपमा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by TVPRECAPS (@tv_precaps)

 

तो वहीं तेजो घबरा जाती है. तेजो डरने लगती है कि अगर फतेह को उसकी पहली शादी के बारे में पता चल गया तो वह क्या करेगी. इसी बीच जैस्मिन, तेजो के खिलाफ एक और नई चाल चलने वाली है. जी हां, आप ये भी देखेंगे कि जैस्मिन तेजो को किडनैप करवाएगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @fatejoxeverything

 

जैस्मिन, जैस के साथ मिलकर एक नया प्लान बनाएगी. उसके प्लान के अनुसार, तेजो के पास कॉल आएगा. फोन करने वाला शख्स बताएगा कि एकेडमी में एक लड़का जान देने की कोशिश कर रहा है. ये बात सुनते ही तेजो दौड़ी-दौड़ी चली जाएगी. तो वहीं जैस्मिन तेजो को रोकने का दिखावा करेगी.

ये भी पढ़ें- गरबा नाइट में इस तरह मिले अनुज-अनुपमा, Viral वीडियो में दिखी रोमांटिक केमिस्ट्री

 

शो में आप ये भी देखेंगे कि जैस तेजो को किडनैप कर लेगा. जैसे तेजो को किडनैप करके अपने अड्डे पर ले जाएगा तो वहीं दूसरी तरफ जैस्मिन ये राज परिवार से छिपाएगी. ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि फतेह किस तरह से तेजो की जान बचाएगा.

Udaariyaan: गरबा नाइट में तेजो और फतेह एक साथ करेंगे डांस तो जैस्मिन को लगेगी मिर्ची

कलर्स टीवी का सीरियल उडारियां (Udaariyaan)  टीआरपी चार्ट में शामिल हो गई है. शो मे लव ट्रैंगल का ट्रैक दिखाया जा रहा है. तेजो और जैस्मिन के बीच नफरत बढ़ती जा रही है. फतेह (Ankit Gupta) का प्यार पाने के लिए दोनों बहने लड़ती नजर आ रही है. शो के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है, आइए बताते हैं कहानी के नए ट्विस्ट एंड टर्न के बारे में.

शो में दिखाया जा रहा है कि तेजो, कैडी को भी अपने साथ घर ले आती है. वीर्क परिवार को ये बात नहीं पता है कि कैंडी सिमरन बेटा है. तो दूसरी तरफ जैस्मिन को तेजो पर शक हो जाता है. जैस्मिन कैंडी से बात करती है. कैंडी जैस्मिन को बताता है कि उनके पिता फतेह के खास दोस्त हैं.

ये भी पढ़ें- अनुज के जॉब ऑफर को एक्सेप्ट करेगी काव्या, अब क्या करेगा वनराज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Udaariyaan (@udaariyaanofficial)

 

तो वहीं जैस्मिन समझ जाती है कि कैंडी कौन है. ऐसे में जैस्मिन तेजो से सच उगलवाने की कोशिश करती है. इस दौरान तेजो जैस्मिन को थप्पड़ मारती है. जैस्मिन इस थप्पड़ का बदला लेना चाहती है. और वह तेजो को परिवार के सामने एक्सपोज करने की पूरी कोशिश करती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Udaariyaan (@udaariyaanofficial)

 

शो में आप देखेंगे कि जैस्मिन तेजो का पीछा करेगी और वह उसके पीछे-पीछे सिमरन के घर पहुंच जाएगी. जैस्मिन को यहां आकर पता चलेगा कि कैंडी सिमरन का बेटा है. इस बात से जैस्मिन के होश उड़ जाएंगे. जैस्मिन परिवार वालों को बता देगी कि कैंडी सिमरन का बेटा है. जिससे विर्क परिवार में जमकर हंगामा होगा.

ये भी पढ़ें- GHKKPM के एक पूरा साल होते ही पाखी, विराट, सम्राट और सई ने की जमकर मस्ती, वायरल हुआ ये वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Udaariyaan (@udaariyaanofficial)

 

शो में दिखाया जाएगा कि तेजो गरबा नाइट में एक शानदार डांस परफॉर्मेंस देगी. इस दौरान तेजो फतेह के साथ डांस करेगा. इस परफॉर्मेंस की वजह से तेजो और फतेह एक बार फिर साथ होंगे. फतेह और तेजो को साथ देखकर जैस्मिन को जलन होगी. शो में अब ये देखना होगा कि तेजो-फतेह को अलग करने के लिए जैस्मिन कौन-सी नई चाल चलेगी.

Udaariyaan: इस वजह से रुक गया तेजो और फतेह का तलाक, अब जैस्मिन चलेगी नई चाल

कलर्स टीवी (Colors Tv) का सीरियल उडारियां (Udaariyaan) इन दिनों टीआरपी लिस्ट में शामिल है. शो की कहानी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. शो में अब तक आपने देखा कि तेजो ने फतेह (Ankit Gupta) से कहा है कि वह उसे तलाक दे देगी और घरवावलों से कह देगी कि वह अपनी जिंदगी में मूव ऑन करना चाहती है. तो वहीं जेल से बाहर आते ही तेजो घरवालों से कहती है कि वह फतेह को तलाक देगी और वह तलाक के पेपर पर साइन कर देती है  और वह दोनों कोर्ट जाते हैं लेकिन जज दोनों को 6 महीने तक साथ रहने की बात कह देती है. इससे दोनों का तलाक रुक जाता है. और तेजो फतेह के घर वापस आ जाती है. तेजो को देखकर जैस्मिन का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है. शो के अपकमिंग एपिसोड में महाट्विस्ट आने वाला है. आइए जानते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.

जैस्मिन चलेगी नई चाल

 

ये भी पढ़ें- Anupamaa: राखी को धक्के मारकर निकालेगी अनुपमा, घमंड होगा चकनाचूर

शो के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि जैस्मिन तेजो के साथ एक नई चाल चलेगी. दरअसल फतेह की फैमिली तेजो से बहुत प्यार करती है और ऐसे में जैस्मिन कुछ ऐसा करेगी कि तेजो वीर परिवार की नजरों में गिर जाये.

 

शो में आपने देखा कि तेजो के साइन करने के बाद फतेह भी तलाक के पेपर्स पर साइन कर देता है लेकिन फतेह को बहुत बुरा लगता है तो वहीं जैस्मिन काफी खुश होती है. उडारियां में ये भी दिखाया गया कि तलाक के लिए तेजो और फतेह की कोर्ट में पेशी होगी. इस दौरान जज दोनों से सवाल करती है. वह पूछती है कि क्या फतेह और तेजो सच में तलाक लेना चाहते हैं या उनको एक और मौका चाहिए. ये बात सुनकर खुशबीर कहता है कि वह तेजो और फतेह के तलाख के खिलाफ है.

 

खुशबीर ये भी कहता है कि वह इस तलाक को नहीं मानता है. तेजो हमेशा उसके घर की बहू रहेगी. खुशबीर काफी गुस्से में दिखाई देता है.

Udaariyaan: फतेह को तलाक देगी तेजो, हमेशा के लिए अलग हो जाएंगे दोनों!

कलर्स टीवी का पॉपुलर सीरियल उड़ारियां (Udaariyaan) मे इन दिनों लगातार बड़ा ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि फतेह (Ankit Gupta) अपना घर छोड़कर जैस्मिन के साथ चला गया है. तो वहीं तेजो फतेह से मिलने जाती है तो वहां पुलिस आ जाती है. फतेह कहता है कि हम पति-पत्नी है. तो वहीं पुलिस कहती है कि यहां रेड पड़ी है और पति-पत्नी ऐसे जगह पर नहीं रहते. पुलिस उन दोनों को जेल लेकर चली जाती है. शो के अपकमिंग एपिसोड में महाट्विस्ट आने वाला है. आइए जानते हैं, उड़ारियां (Udaariyaan) के नए एपिसोड के बारे में…

शो में दिखाया जा रहा है कि पुलिस फतेह और तेजो को गलत रैकेट में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार कर लेती है और उन दोनों को एक ही लॉकअप में डाल देती है. फतेह नहीं चाहता कि उसके परिवार को पता चले कि वह और तेजो जेल में है. उसे अपने पिता के नाम और सम्मान की चिंता है.

ये भी पढ़ें- नशे की हालत में अनुज करेगा अपने प्यार का ऐलान! क्या होगा अनुपमा का रिएक्शन

 

तो दूसरी तरफ जैस्मीन फतेह को जेल से निकालने के लिए पुलिस स्टेशन आती है. वह सोचती है कि फतेह और और तेजो को एक साथ जेल में किसी भी तरह नहीं रहने दूंगी. वह सिर्फ फतेह को जेल से रिहा करवाना चाहती है पर उसे कुछ समझ नहीं आ रहा कि वह क्या करे.

 

फिर वह पुलिस से कहती है कि फतेह उसका पति है. इससे फतेह और तेजो को और परेशानी होगी. पुलिस कहती है कि फतेह की पत्नी तेजो उसके साथ है.

ये भी पढ़ें- Udaariyaan: जेल में बंद होंगे फतेह और तेजो, लगेगा ये इल्जाम

 

शो से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, इस वीडियो में तेजो, फतेह से यह कहती हुई नजर आ रही है कि मैं तुम्हें तलाक दे दूंगी. वह ये भी कह रही है कि घरवालों से कह दूंगी कि मैं मूव ऑन करना चाहती हूं. अब ये देखना होगा कि क्या तेज फतेह की जिंदगी से दूर चली जाएगी?

Udaariyaan: जेल में बंद होंगे फतेह और तेजो, लगेगा ये इल्जाम

टीवी सीरियल उड़ारियां (Udaariyaan) में अब तक आपने देखा कि कुछ महिलाएं जैस्मिन (Jasmine)  का मुंह पर कालिख पोत देती हैं तो वहीं तेजो (Tejo) ये सब देख लेती है और वह जैस्मिन को उन महिलाओं से बचाने की कोशिश करती है. तो दूसरी तरफ फतेह जैस्मिन के साथ घर छोड़ने के लिए तैयार हो जाता है. शो के आने वाले एपिसोड में महाट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए ट्विस्ट एंड टर्न के बारे में.

शो में दिखाया जा रहा  है कि तेजो उन महिलाओं को डांटती है तो वे कहती हैं लेकिन हम आपके हक के लिए आवाज उठा रहे थे. तेजो उनसे कहती है कि कोई जरूरत नहीं है. वह ये भी कहती है कि  मैं सड़क पर अपने अधिकार के लिए नहीं लड़ सकती. यह हमारा पारिवारिक मामला है.

ये भी पढ़ें- मालिनी अपने प्लान में होगी कामयाब, क्या टूट जाएगा

 

तो वहीं महिलाएं कहती हैं कि हम नहीं चाहते कि ऐसा किसी और के साथ ऐसा हो. फिर तेजो कहती है कि आप कानून हैं या पुलिस… आप कौन हैं? आप ऐसे किसी का चेहरा काला नहीं कर सकते.  महिलाएं वहां से चली जाती है.  जैस्मीन को देखकर तेजो रोने लगती है. वह जैस्मीन को घर के अंदर ले जाती है. जैस्मिन को देखकर हर कोई हैरान हो जाता है.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: डेंजर मिशन पर जाएगा विराट, आएगा ये बड़ा ट्विस्ट

 

दूसरी तरफ जैस्मीन दौड़ती हुई अपने कमरे में चली जाती है. फतेह जैस्मिन के पास जाता है और उस गले लगाता है लेकिन वह कहती है कि यह तेजो की वजह से हुआ. मैंने तुमसे कहा था, कुछ भी ठीक नहीं हो सकता जब तक तेजो यहाँ है, उसने मेरा अधिकार छीन लिया.

 

तो वहीं घर छोड़कर फतेह जैस्मीन के साथ एक लॉज में चला जाता है. जैस्मिन को वह जगह पसंद नहीं आता है. वह पूछती है कि क्या हम यहाँ रहेंगे?  इतनी बदबू आ रही है. यह चादर ऐसी है, जैसे महीनों से नहीं धुली है. मैं यहाँ नहीं रह सकती. फतेह कहता है कि अगर यह गंदा है, तो इसे साफ करें. जैस्मीन कहती है कि मैं सफाई नहीं कर सकती. मैं यहां नहीं रह सकती. जैस्मिन पूछती है कि जो तुमने पैसा कमाया है, वह कहां है. वह कहता है कि मुझे एक सप्ताह दो, मैं कुछ व्यवस्था करूंगा.

 

शो से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है. इसमें  ये भी दिखाया जा रहा है कि जब तेजो फतेह से मिलने जाएगी. उसे घर लाने के लिए बात करने जाएगी. ऐसे में वहां पुलिस आ जाएगी. फेतेह कहेगा कि हम पति-पत्नी है. तो पुलिस कहेगी कि यहां रेड पड़ी है और पति-पत्नी ऐसे जगह पर नहीं रहते. पुलिस उन दोनों को जेल लेकर चली जाती है.

ये भी पढ़ें- Imlie: कॉलेज से टर्मिनेट हुई इमली तो मालिनी चलेगी नई चाल

उड़ारियां में एक दिलचस्प ट्विस्ट देखने के मिलने वाला है. रिपोर्ट के अनुसार, शो में ये दिखाया जाएगा कि गुरप्रित अपने बेटे के लिए तेजो को उसकी जिंदगी से दूर करना चाहेगी. ऐसे में तेजो का विश्वास टूट जाएगा. तेजो को जिस परिवार का गुमान था, आज वही परिवार ऐन वक्त पर उसका साथ छोड़ने वाला है.

Udaariyaan: जैस्मिन का मुंह होगा काला तो घर छोड़ेगा फतेह

कलर्स टीवी (Colors tv) का पॉपुलर सीरियल उड़ारियां (Udaariyaan) में अब नया ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है. जी हां, जैसा कि अब तक आपने देखा कि फतेह (Ankit Gupta) और जैस्मिन की रिश्ते की सच्चाई सबके सामने आ चुकी है. इस बात से पूरा वीर खानदान बेहद नाराज और शर्मिंदा हैं. शो के अपकमिंग एपिसोड में हाईवोल्टेज ड्रामा होने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.

जैस्मिन को बचाएगी तेजो

शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि कुछ महिलाएं जैस्मिन का मुंह पर कालिख पोत देंगी तो वहीं तेजो ये सब देख लेगी और वह जैस्मिन को उन महिलाओं से बचाएगी.

ये भी पढ़ें- मालिनी अपने प्लान में होगी कामयाब, क्या टूट जाएगा Imlie और आदित्य का रिश्ता?

 

फतेह छोड़ेगा अपना घर

शो का नया प्रोमो सामने आया है. जिसमें यह दिखाया जा रहा है कि फतेह जैस्मिन के साथ घर छोड़ देगा और तेजो अपने ससुराल में ही रहेगी. तो दूसरी तरफ फतेह की मां तेजो से कहेगी कि तुम फतेह को घर वापस ला सकती हो. अब देखना है कि शो की कहानी में कौन-सा ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिलेंगे.

 

ये भी पढ़ें- वनराज-काव्या की शादीशुदा जिंदगी में आएगी दरार?

जैस्मिन ने फतेह को शादी के मंडप में छोड़ा अकेला

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ᴰ ᴿ ᴬ ᴹ ᴬ ᴾ ᴿ ᴱ ᶜ ᴬ ᴾ ˢ (@dramaprecaps)

 

आपको बता दें कि इस शो की कहानी फतेह, जैस्मिन और तेजो की इर्द-गिर्द घुमती है. फतेह जैस्मिन से प्यार करता था और दोनों की शादी हो रही थी लेकिन जैस्मिन ने फतेह को शादी के मंडप में अकेला छोड़ दिया था.

 

तेजो ने थामा फतेह का हाथ

इसके बाद जैस्मिन की बड़ी बहन और फतेह की दोस्त तेजो ने उसका हाथ थामा. और उसने फतेह से शादी की. लेकिन वक्त बितने के साथ फतेह फिर जैस्मिन की तरफ खिंचता चला गया. तो दूसरी तरफ तेजो को ये गलतफहमी हुई कि फतेह उससे प्यार करने लगा है. लेकिन सच्चाई सामने आ गई कि और तेजो को पता चल गया कि फतेह-जैस्मिन उसे धोखा दे रहे हैं और उसके पीठ पिछे एक्सट्रा मैरिटल अफेयर चला रहे हैं.

ये भी पढ़ें- अनुज के साथ अकेले मुंबई जाएगी अनुपमा, वनराज को लगा झटका

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें