Swara bhaskar ने दिया बेटी को जन्म, घर में गूंजी खुशियों की किलकारियां

बॉलीवुड की जानीं-मानी हसीना इन दिनों चर्चा में है उन्होने सिर्फ अपने फैंस को ही नहीं बल्कि पूरे बॉलीवुड जगत को खुशखबरी दी है. जी हां, हम बात कर रहे है एक्ट्रेस स्वरा भास्कर की. जो अब एक बच्चे की मां बन चुकी है. जिन्होने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है. स्वरा ने कुछ महीने पहले ही फहद अहमद संग शादी रचाई थी. जिसके बाद उन्होने प्रेग्नेंसी रीविल कर अपने फैंस को हैरान कर दिया था, अब वहीं, एक बेबी को जन्म देकर उन्होने सबको खुश कर दिया है जिसके साथ एक प्यारी सी फोटो भी शेयर की है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Swara Bhasker (@reallyswara)

आपको बता दें, कि स्वरा भास्कर दो दिन पहले ही यानि 23 सितंबर को ही मां बन गई थीं. उन्होंने अस्पताल में बेटी को जन्म दिया और दो दिन के बाद ये गुड न्यूज सबके साथ शेयर की. तस्वीरों में वो और उनके पति फहद लाडली को सीने से लगाए तो उस पर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए स्वरा ने लिखा- एक दुआ कुबूल हुई, एक आशीर्वाद मिला, एक गीत गुनगुनाया गया…हमारी बच्ची राबिया का जन्म 23 सितंबर 2023 को हुआ. आपके प्यार के लिए धन्यवाद! यह एक बिल्कुल नई दुनिया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Swara Bhasker (@reallyswara)

लाडली का नाम रखा राबिया

लाडली संग पहली तस्वीरों के साथ ही स्वरा और फहद ने बेटी के नाम का खुलासा भी कर दिया है. स्वरा ने बेटी का नाम राबिया रखा है जो वाकई बेहद खूबसूरत है. आपको बता दें कि इसी साल मार्च में दोनों ने कोर्ट मैरिज के बाद धूमधाम से पूरी रीति रिवाजों के साथ शादी की थी जिसका शोर सोशल मीडिया पर खूब मचा था. दोनों का रिश्ता भी किसी सरप्राइज से कम नहीं था. दोनों की पहली मुलाकात एक प्रोटेस्ट के दौरान हुई थी. जहां से मुलाकातों का दौर बढ़ा तो इनकी दोस्ती हो गई और देखते ही देखते दोस्ती प्यार में भी बदल गई. कुछ समय पहले स्वरा ने अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी.

तापसी और Anurag Kashyap के घर पड़ी रेड तो Swara Bhaskar ने दिया ये बयान

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने टैक्स चोरी के मामले में बॉलीवुड निर्देशक अनुराग कश्यप, एक्ट्रेस तापसी पन्नू समेत कई बॉलीवुड हस्तियों के घर छापा मारा था. इस मामले में अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू से पूछताछ भी हुई.

इस खबर के आने के बाद अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगे. तो वहीं एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी उन दोनों का सपोर्ट किया.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss से बाहर आने के बाद Rakhi Sawant कर रही हैं ये काम, शेयर किया फनी Video

स्वरा भास्कर ने तापसी के सपोर्ट में ट्वीट किया और लिखा, जो एक साहसी और दृढ विश्वास वाली अमेजिंग लड़की है. आज के समय में उन जैसे बहुत कम दिखाई देते हैं. मजूबती के साथ खड़ी रहो वॉरियर.

फिर उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में अनुराग कश्यप के लिए लिखा,  जो एक सिनेमाई अग्रणी की भूमिका में हैं. एक टीचर और टैलेंट के मेंटर, और एक व्यक्ति अपनी स्पष्टता के साथ,बहादुर दिल बाला, अनुराग आपको और ज्यादा शक्ति मिले.

हालांकि छापे की कार्रवाई तापसी पन्नू पर भी हुई हालांकि इस मामल में वो अनुराग कश्यप की फिल्म से नहीं जुड़ी हैं.  लेकिन अनुराग की क्लोज फ्रेंड हैं.

ये भी पढ़ें- The Kapil Sharma Show का नया सीजन OTT प्लेटफॉर्म पर वापसी करेगा?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार,  इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बुधवार को मुंबई और पुणे में 22 ठिकानों पर छापेमारी की थी. जिसमें अनुराग कश्यप का फ्लैट भी शामिल है. आयकर की टीम फैंटम फिल्म्स के दफ्तर भी गई और वहां छापेमारी की. ये कार्रवाई आज भी जारी रह सकती है.

अलविदा सुशांत: करण और आलिया के सपोर्ट में आई स्वरा भास्कर, ट्रोलर्स ने ऐसे लगाई क्लास

रविवार यानी कि 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मृत्यू ने सबको हिला कर रख दिया है. सुशांत के अत्महत्या करने की पीछे क्या कारण हैं ये तो अभी साफ नहीं हुआ है लेकुन सुशांत के फैंस का मानना है कि उन्हें बौलीवुड इंडस्ट्री ने अपनाने से मना कर दिया था जिस वजह से वे पिछले 6 महीने से डिप्रेशन का शिकार थे. यहां तक की सुशांत सिंह राजपूत ने कुथ समय पहले अपने फैंस से ये अपील भी की थी वे प्लीज मेरी फिल्में देखिए नहीं तो मुझे फिल्में मिलना बंद हो जाएंगी.

ये भी पढ़ें- अलविदा सुशांत: कृति से लेकर श्रद्धा तक, ये एक्टर्स पहुंचे सुशांत के अंतिम संस्कार में

ऐसे में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के फैंस ने इस सुसाइड को नेपोटिज्म (Nepotism) का मुद्दा बना दिया है और सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड का कारण बौलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने प्रोड्यूसर करण जौहर (Karan Johan) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को माना जा रहा है. जी हां, फैंस का कहना है कि बौलीवुड में स्टार किड्स को बहुत ही आसानी से फिल्में और सफलता मिल जाती है लेकिन जो एक्टर्स खुद से स्ट्रगल करके आते हैं उन्हें बौलीवुड इंडस्ट्री नहीं अपनाती.

ऐसे में एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने सामने आकर करण जौहर और आलिया भट्ट को सपोर्ट किया है. स्वरा भोस्कर ने ट्वीट कर ये कहा है कि, “कई लोगों का मानना है कि सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के पीछे करण जौहर और आलिया भट्ट का हाथ है. अब ये लोग बेवकूफी भरे चैट शो के जरिए सोशल मीडिया पर साबित क्या करना चाहते हैं. नेपोटिज्म के नाम पर लोगों को ट्रोल करने का दिखावा करना बंद कर दीजिए.”

इसी ट्वीट के कारण ट्रोलर्स और सुशांत के फैंस और ज्यादा भड़क गए हैं और उन्होनें स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) को भी आड़े हाथों ले लिया है. यहां तक की एक यूजर ने तो स्वरा भोस्कर के इस ट्वीट के जवाब में ये तक लिख दिया है कि, “तुम कितनी भी चापलूसी कर लो लेकिन फिल्म तुम्हें फिर भी नही मिलेगी क्योंकि तुम स्टार किड नही हो….. सबको मालूम है करण जौहर ने पूरे बौलीवुड का सत्यानाश कर रखा है.” वहीं दूसरी ओर एक यूजर ने लिखा है कि,- “भाई इसको काम चाहिए….. इसलिए ऐसा बोलेगी ही….. पैसो के चक्कर में अपने धर्म, संस्कार, संस्कृति को बेचने को तैयार है ये तो….. फिर ऐसे बोलना क्या बड़ी बात है इसके लिए……”

ये भी पढ़ें- अलविदा सुशांत: एकता से लेकर दिव्यांका तक, टीवी सेलेब्स ने ऐसे दी सुशांत को आखिरी विदाई

चलिए दिखाते हैं आपको वे सारे ट्वीट्स जिसमें फैंस और ट्रोलर्स नें स्वरा भास्कर की जमकर क्लास लगाई है- 

ये भी पढ़ें- अलविदा सुशांत: सचिन से लेकर इरफान पठान तक, इन खिलाड़ियों ने ऐसे दी श्रद्धांजलि

स्वरा भास्कर ने दिया पीएम की अपील पर रिएक्शन, ट्रोल करते हुए यूजर्स ने पार की हदें

फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर हर वाजिब मुद्दे पर खुल कर बोलनें वालों में शुमार हैं. भले ही उन्हें इसके लिए आलोचना का समाना क्यों न करना पड़े. लेकिन वह इन चिंताओं से दूर अपनी भावनाएं सोशल मीडिया पर खुल कर जाहिर करती रहतीं हैं. अब उन्हें अपने ट्विटर एकाउंट पर कोरोना को लेकर किये गए एक प्रतिक्रिया को लेकर आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.

पीएम ने की थी ये अपील…

स्वरा नें यह प्रतिक्रिया प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के उस अपील पर दी है. जिसमें उन्होंने 5 अप्रैल यानी रविवार की रात 9 बजे सभी लोगों से घर की लाइट बुझाकर 9 मिनट तक दिए, मोमबत्ती जलाने और मोबाइल के फ्लैश लाइट को जलाने का आग्रह किया है. इसके पहले भी प्रधानमन्त्री नरेद्र मोदी नें 22 मार्च को कोरोना संकट में एक जुटता के लिए शाम 5 बजे ताली-थाली बजाने का आह्वान किया था. जिस पर आम जनता से लेकर सेलेब्रेटी नें बखूबी अमल किया था.

स्वरा ने किया ये कमेंट…

स्वरा भास्कर नें प्रधानमंत्री के इसी अपील पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. स्वरा नें अपने ट्विटर एकाउंट पर एक पोस्ट कर अपनी प्रतिक्रिया में लिखा है “थाली बजाएंताली बजायेंदिये जलाएंटॉर्च चलाएं सब करें.. बस याद रखें कि अस्पतालों में डॉक्टरनर्सेज़ और मेडिकल कर्मचारी हैं जिन्हें इन प्रदर्शन से ज़्यादा ग्लवमास्क इत्यादि अपनी सुरक्षा की सामग्री चाहिए अपनी जान बचाने के लिए ताकि वो #corona से देश को बचा पाएँ! #DocsNeedGear”. 

ये भी पढ़ें- इस Lockdown में हों रहें हैं बोर तो घर बैठें देखें यह

यूजर्स ने किया जमकर ट्रोल…

स्वरा के इस प्रतिक्रिया के बाद यूजर्स हाथ धोकर उनके पीछे पड़ गयें हैं. ट्विटर पर दिए गये इस प्रतिक्रिया पर उन्हें जमकर गालियां भी मिल रही है लेकिन स्वरा इस सबसे बेफिक्र है.

प्रणव महाजन (Pranav Mahajan) नाम के एक यूजर्स “आपसे विनर्म अनुरोध है कि आप कुछ दिन के लिए social media से self quarantine हो जाएं. देश को बचाने में यही आपका सहयोग होगा”

स्वरा भास्कर के इस प्रतिक्रिया पर यूजर्स नें जो ट्रोल किये उसमें तो कई नें निहायत ही घटिया किस्म का कमेन्ट किया है. आप इसी से अंदाज लगा सकतें हैं की स्वरा के इस प्रतिक्रिया पर 8 हजार से अधिक लोगों नें ट्रोल किया है और कई नें तो बहुत ही अश्लील और गंदे मीम्स भी दिए हैं.

वाजिब है स्वरा का सवाल…

लेकिन प्रधानमन्त्री के दिए जलाने वाली अपील पर स्वरा द्वारा दी गई प्रतिक्रिया भी वाजिब हैं क्यों की देश के अधिकांश स्वास्थ्यकर्मी कोरोना से बचाव में काम आने वाली किट की भारी कमी से जूझ रहें हैं. ऐसे में प्रधानमन्त्री द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों के सुरक्षा पर सवाल उठाना वाजिब भी है क्यों की डॉक्टर से लेकर नर्सेज तक अपनी जान जोखिम में डाल कर कोरोना पीड़ितों का इलाज करनें में लगें हैं.

ये भी पढ़ें- Lockdown के चलते अपनी हौट फोटोज से चर्चा में आई रश्मि देसाई, देखें Photos

पाकिस्तानी एक्टर्स की बद्तमीजी पर इंडियन एक्टर्स ने लगाई फटकार

पुलवामा में  आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच पैदा हुई टेंशन से इंटरटेंनमेंट इंडस्ट्रीज भी नहीं बची. बीते दिन भारतीय वायु सेना के जवान विंग कमांजर अभिनंदन को पाकिस्तानी आर्मी ने पकड़ा. अभिनंदन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए. इसके बाद पाकिस्तान कुछ कलाकारों ने अभिनंदन के फोटो और वीडियो को शेयर करते हुए मजाक उड़ाया, जिसके जवाब में भारतीय स्लेब्स ने उनकी क्लास ली.

विंग कमांडर की फोटो शेयर करते हुए पाकिस्तानी एक्टर वीना मलिक ने लिखा कि, अभी अभी तो आए हो, अच्छी मेहमान नवाजी हो गई आपकी.

इसपर करारा जवाब देते हुए स्वरा फास्कर ने ट्वीट किया कि, वीना जी…लानत है तुम पर और तुम्हारी बीमार मानसिकता पर. तुम्हारी ऐसी खुशी पूरी तरह बेशरमी है. हमारा औफिसर बहादुर, दयालु और स्वाभिमानी है. कम से कम तुम्हारी सेना के उस मेजर में कुछ शालीनता बाकी है जो अभिनंदन से पूछताछ कर रहा है साथ ही तुम्हारे देश की जनता में भी जो शांति चाहती है.

इसके अलावा भाबी जी घर पर हैं कि स्टार सौम्या टंडन ने वीना मलिक को फटकार लगाते हुए कहा कि, विश्वास नहीं कर सकती कि उसके जैसा कोई ऐसी बात लिख रहा है. यह वाकई बहुत दुख की बात है.

अदनान सामी ने भी पाकिस्तान के इन ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब देते हुए लिखा कि, डियर पाक ट्रोल्स आपकी गालियां आपकी असलियत सामने लाती हैं. आपके और गंदगी की बाल्टी के बीच एकमात्र अंतर बाल्टी है.

आपको बता दें कि अदनान सामी के पिता पाकिस्तान के राजनायिक थे. 2016 में अदनान ने भारत की नागरिकता ले ली थी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें