श्वेता तिवारी ने पानी में दिए हौट पोज, 10 साल छोटे एक्टर को कर रही हैं डेट

टीवी की जानी मानी खूबसूरत एक्ट्रेस श्वेता तिवारी अपनी फोटोज और वीडियो को लेकर चर्चा में बनीं रहती है उतना ही श्वेता की बेटी पलक तिवारी भी मीडिया की लाइमलाइट में छाई रहती है. श्वेता तिवारी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरती है. अब श्वेता ने पानी में बैठ कर कुछ फोटोज क्लिक कराई है जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari)


आपको बता दें कि श्वेता तिवारी का नाम कई एक्टर्स संग जुड़ा है और इन दिनों उनका नाम खुद से 10 साल छोटे एक्टर फहमान खान संग लिया जा रहा है. दावा है कि दोनों एक समय पर डेटिंग लाइफ एन्जॉय कर चुके हैं. इन सबके बीच श्वेता की हर एक फोटो आग की तरह इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. एक्ट्रेस की पल पल की खबर फैंस रख रहे हैं. श्वेता का लेटेस्ट पोस्ट भी फैंस के बीच वायरल हो गया है.

श्वेता तिवारी इन दिनों वेकेशन पर हैं. एक्ट्रेस लगातार अपने वेकेशन की फोटोज पोस्ट कर रही हैं. लेटेस्ट फोटोज में वह अपने बेटे संग मस्ती करती दिख रही हैं. इन फोटोज में श्वेता तिवारी किसी जंगल वाले इलाके के बीच में पानी में बैठी हुई नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस के चेहरे पर स्माइल देखने लायक है. श्वेता ने इन फोटोज में व्हाइट कलर का आउटफिट पहना है, जो पानी की वजह से काफी ट्रांसपेरेंट हो गया. श्वेता ने अपना लुक काले चश्मे से पूरा किया है.

श्वेता तिवारी एक फोटो में अपना साइड पोज दिखा रही हैं. नो मेकअप लुक में श्वेता इस फोटो काफी सुंदर लग रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने बालों को बन बनाया हुआ है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari)


बता दें कि श्वेता तिवारी के बेटे का नाम रेयांश है. इस फोटो में श्वेता तिवारी अपने बेटे के साथ नजर आ रही है. एक्ट्रेस अपने बेटे को प्यार लुटा रही हैं और रेयांश भी अपनी मां की तरफ ही देख रहे हैं. मां बेटे की जोड़ी कमाल लग रही.

बता दें कि श्वेता तिवारी और फहमान खान की डेटिंग की खबरें सामने आई हैं. दावा है कि श्वेता 10 साल छोटे फहमान खान को डेट कर चुकी हैं. हालांकि, एक्टर ने इन खबरों को मजाक बताया है. श्वेता तिवारी ने फहमान खान संग रिश्ते की खबरों पर अब तक चुप्पी नहीं तोड़ी है. ऐसे में फैंस श्वेता के रिएक्शन का इंतजार कर रहे हैं.

शालीन भनोट ने टीना दत्ता और सुंबुल से रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी, दिखाया असली चहेरा

बिग बॉस 16 शो भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन बिग बॉस के कंटेस्टेंट काफी चर्चा में चल रहे है हाल ही, फराह खान ने अपने घर पार्टी पर सबको इंवाइट किया था, जहां सभी एक साथ पार्टी में देखने को मिले, हालांकि इस पार्टी में शालीन भनोट नजर नहीं आए थे और अब उन्होंने एक इंटरव्यू में टीना और संबुल के रिश्तें को लेकर एक बयान दिया है, जिससे लेकर वो इन दिनों सुर्खियों में है.

आपको बता दे, कि पूरे शो में शालीन भनोट, टीना के साथ कभी सुंबल के साथ रिश्तों को लेकर चर्चा में रहे है.इनका रिश्ता टीना और संबुल के साथ सबसे ज्यादा बार जोड़ा गया लेकिन सबसे ज्यादा लड़ाईयां भी इन्ही के साथ होते देखी गई.अब बाहर आकर शालीन भनोट ने अपने इन रिश्तों के बारें में खुलकर बात की है और बताया कि उन्हे कैसा लगता था, जब सब उन्हे फेक बोलते थे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shalin Bhanot (@shalinbhanot)

टीवी एक्टर शालीन भनोट (Shalin Bhanot) ने ई-टाइम्स को एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उनसे सुंबुल और उनके लव एंगल के बारे में पूछा गया. इस पर एक्टर ने कहा कि मैं शो में फेक लव एंगल बनाने के काम नहीं करता. अगर मैं इस शो को करने के लिए इतना ही बेताब होता तो मैं फिनाले से चंद दिनों पहले यह नहीं बोलता कि मुझे यहां से बाहर जाना है. तमाशा अच्छा बना था लेकिन चीजों को अंदर के लोग खराब रूप दे देते हैं. मेरे पास कभी भी कोई गेम प्लान नहीं था और मैंने कभी भी किसी के बारे में गलत बात नहीं की है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shalin Bhanot (@shalinbhanot)

वहीं, टीना के बारे में जब शालीन भनोट से पूछा गया तो एक्टर ने कहा कि सुंबुल मेरी अच्छी दोस्त है और मुझे उस पर गर्व है. इसी तरह टीना भी मेरी अच्छी दोस्त है. वह मेरा खूब ध्यान रखती थी. यह बात सच है कि हमारे बीच कुछ ऐसी बातें हुईं, जिससे चीजें खराब हुई हैं. लेकिन मैं इन सब बातों को कोई टैग नहीं देता चाहता.  मुझे एहसास हुआ है कि घर में मैंने जो भी दोस्ती की है उसका अंत खराब हुआ है. इसी वजह से मैं आखिरी दिनों में बस खुश रहना चाहता था. किसी को दोस्त नहीं बनाना चाहता था. वहीं, आखिर में शालीन फेक टैग मिलने पर बोले कि मैं इसका कुछ नहीं कर सकता. मैं लंबे समय से एक्टिंग कर रहा हूं और मुझे असली पॉपुलैरिटी अब मिली है. वहीं, शालीन ने इस चीज बहुत ही भद्दा बताया.

Bigg Boss 16 : आउट औफ कंट्रोल हुई सुंबुल, साजिद खान को जोड़ने पड़े हाथ

बिग बॉस16 (BiggBoss16) इन दिनों मीडिया की सुर्खियों में बना हुआ है वही, टीआऱपी रेस में भी सबसे आगे चल रहा है ऐसे में घर वालें भी शो का पूरा आनंद उठा रहे है शो में होने वाली लड़ाई औऱ दोस्ती दर्शकों को खूब लुभा रही है. ऐसे में अब सुंबुल तौकीर खान अपना आपा खो बैठी और साजिद खान को हाथ तक जोड़ने पड़े आइए जानते है पूरी खबर.

आपको बता दें, कि बिग बॉस के मेकर्स की ओर से जारी किए गए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि सुंबुल किस तरह अपना आपा खो बैठी है और साजिद खान उनकी हरकतों को लेकर हाथ तक जोड़ने पड़े. जी हां, पहले सुबुंल खान अब्दू रोजिक से बातचीत करती है और उन्हे अपने पास से जाने के लिए कहती है, कही औऱ बैठने की सलह देती है. इसके बाद जैसा की वीडियो में दिखाया गया है कि सुंबुल अकेली डांस करती हुई लीविंग एरिया में जाती है. तभी निमृत उनके बारे में कहती है कि सुबुंल प्रेशर कुकर की तरह है जो एक ही बार में फटती है औऱ आउट औफ कंट्रोल हो जाती है. इतना ही नहीं इसके बाद साजिद खान कहते है कि सुंबुल तूने हमारा सर खा लिया है अब मैं तेरे आगे हाथ जोड़ता हू औऱ सौरी कहती हूं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by TellyMela (@tellymela)

बता दें, कि इस बार आऩे वाले वीकेंड के वार पर सलमान खान सबकी क्लास लगाएंगे. जिसे टीना औऱ शालीन पर भड़कते नज़र आएंगे तो एस सी स्टेन और अर्चना की भी क्लास लगाते नज़र आएंगे.

Imlie के मुंह पर कालिख लगावगी अनु, सबके समाने पूछेगी ये सवाल

टीवी सीरियल ‘इमली’ की कहानी एक दिलचस्प मोड़ ले रही है. कहानी में आए दिन नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो के बिते एपिसोड में दिखाया गया कि मालिनी इमली पर गुस्सा करती है कि वह और आदित्य लंबे समय से अपनी शादी की बात छिपाते आ रहे हैं. वह आगे कहती है कि किसी भी तरह घरवालों से सारी बात बता दो. शो के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए बताते है, क्या होगा शो के लेटेस्ट एपिसोड में.

शो में दिखाया जा रहा है कि अनु मालिनी बातें चोरी-छिपे सुन लेगी और उसे पता चल जाएगा कि आदित्य ने मालिनी को इमली की वजह से छोड़ा है. अभी तक अनु आदित्य और इमली पर शक ही करती थी लेकिन मालिनी की बातें सुनने के बाद उसका शक यकीन में बदल जाएगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

ये भी पढ़ें- ‘दिलीप कुमार’ की मौत से भावुक हुए Amitabh Bachchan, ट्विट किया ये इमोशनल पोस्ट

शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनु इमली को सबक सिखाने का नया प्लान बनाएगी. वह इमली के कॉलेज में जाएगी और वहां मीडिया बुलाएगी. मीडिया इमली को घेरकर कई सवाल पूछेगी. भीड़ देखकर इमली घबरा जाएगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

तो वहीं अनु की एंट्री होगी और सबके सामने वह इमली से पूछेगी क्या आदित्य के साथ उसका चक्कर चल रहा है?  इसके बाद वह इमली के मुंह पर कालिख भी लगवा देगी.

ये भी पढ़ें- Barrister Babu: सौतेली सासू मां ने की नई बोंदिता की जमकर तारीफ, कही ये बात

शो के पिछले एपिसोड में आपने देखा कि आदित्य और मालिनी को पता चल गया है कि इमली मीठी और देव की नाजायज औलाद है. तो वहीं मालिनी चाहती है कि इमली को पिता का नाम मिले और वह इसके लिए देव से भी बहस करती दिखाई दी.

Imlie को जोरदार थप्पड़ मारेगी आदित्य की मां, क्या टूट जाएगा विश्वास?

टीआरपी चार्ट में इस हफ्ते चौथे नम्बर पर जगह बनाने वाला सीरियल ‘इमली’ ( Imlie) में इन दिनों लगातार महाट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो के मेकर्स कहानी में जल्द ही नया मोड़ लाने वाले हैं. शो के बिते एपिसोड में आपने देखा कि इमली ने आदित्य से प्यार का इजहार कर दिया है. और ये बात पूरे घरवाले को पता चल गई है. शो के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए बताते हैं शो के आगे की कहानी.

शो के पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि आदित्य इमली से केवल इंग्लिश में बात करने के लिए कहता है. ऐसे में इमली ने इंग्लिश सीख लिखा है. और उसने इंग्लिश में ही आदित्य से अपने दिल की बात भी कह दी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: पाखी को छोड़कर सई के साथ रोमांटिक डांस करेगा विराट, पढ़ें खबर

इमली जैसे ही आदित्य को आई लव यू कहेगी, अपर्णा समेत पूरे परिवार को पता चल जाएगा. वह गुस्से से तिलमिला उठेगी इमली को जोरदार तमाचा मारेगी. अपर्णा के अलावा राधा भी इमली पर हाथ उठाएगी. अब शो के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि आदित्य अपने परिवार को कैसे मनाता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mahima Singh (@imlie_adii_mun)

 

इमली के अपकमिंग एपिसोड में आप ये भी देखेंगे कि इमली निशांत और पल्लवी को एक कमरे में बंद कर देगी. उन दोनों को आपस में बात करने का मौका मिल जाएगा.

ये भी पढ़ें- क्या Imlie को अपनाएगा त्रिपाठी परिवार? आएगा ये धमाकेदार ट्विस्ट

खबरों के अनुसार शो के अपकमिंग एपिसोड्स में पल्लवी त्रिपाठी परिवार के बीच अपनी पकड़ बना लेगी और हर किसी की जुबान पर अब पल्लवी का ही नाम होगा. अब अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या त्रिपाठी परिवार से इमली का पत्ता साफ हो जाएगा.

इमली को पता चलेगा नकली कुणाल का राज अब क्या करेगी मालिनी

स्टार प्लस का टीवी सीरियल ‘इमली’ (Imlie) में दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है. शो में हर रोज महाट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो के बीते एपिसोड में आपने देखा कि कुणाल की एंट्री है चुकी है. ऐसे में अब मालिनी के झूठ को बल मिल गया है. और अब वह कुणाल को इमली और आदित्य से मिलाने वाली है. शो के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए जानते हैं शो के आगे की कहानी.

शो में आपने देखा कि मालिनी सबसे यह बताई थी कि उसकी जिंदगी में कुणाल नाम का एक शख्स है, जिसके चलते उसके और आदित्य के बीच दूरियां आई हैं तो वहीं इमली मालिनी के पीछे पड़ी हुई है कि जब तक वह कुणाल से नहीं मिल लेगी, तब तो उसे उसकी बातों पर भरोसा नहीं होगा.

ये भी पढ़ें- थ्रोबैक: ‘अनुपमा’ ने शेयर की गोदभराई की तस्वीर, लिखा ये प्यारा कैप्शन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

शो के लेटेस्ट ट्रैक में दिखाया जा रहा है कि मालिनी कुणाल से नकली कुणाल बनने के लिए कहेगी. लेकिन वह मालिनी की बातें मानने से इंकार कर देगा. साथ ही कुणाल मालिनी को खूब खरी खोटी सुनाएगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by adi_mun (@mayuri_srj_fan)

 

कुणाल को ये भी पता चलेगा कि मालिनी का तलाक होने वाला है. ऐसे में वह बिना पूरी बात सुने वो उसे गोल्ड डिगर कह देगा.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein: सई के सामने आएगा पाखी और विराट का अतीत!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

शो में आप ये भी देखेंगे कि जब कुणाल इमली और आदित्य के सामने आएगा तो वह कहेगा कि मैं किसी भी मालिनी नाम की औरत को नहीं जानता. ये सुनते ही इमली और आदित्य को शॉक लगेगा लेकिन मालिनी संभाल लेगी.

शो के अपकमिंग एपिसोड में ये भी दिखाया जाएगा कि कुणाल, सत्यकाम का केस लड़ेगा. ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या इमली को नकली कुणाल के बारे में पता चलता है तो उसका क्या रिएक्शन होगा. और मालिनी इमली और आदित्य को क्या जवाब देगी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें