स्टार प्लस का मशहूर सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ( Rupali Ganguly) इन दिनों अपने किरदार से दर्शकों का दिल जीत रही हैं. इस शो में रूपाली गांगुली यानी अनुपमा दर्शकों की फेवरेट बनी हुई है. इस शो में वह एक मां और पत्नी की भूमिका में हैं. लोग उनके किरदार को खूब पसंद करते हैं.
‘अनुपमा’ यानी रूपाली गांगुली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह आए दिन फैंस के साथ फोटोज और वीडियो शेयर करती हैं. अब उन्होंने फैंस के साथ अपना थ्रोबैक फोटो शेयर की है. जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram
रूपाली गांगुली अपने प्रेग्नेंसी के दिनों को याद करते हुए एक प्यारी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. एक्ट्रेस ने अपनी गोदभराई की एक अनदेखी तस्वीर पोस्ट किया है. इस तस्वीर में रुपाली बेहद खूबसूरत नजर आ रहीं हैं.
ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ फेम राखी दवे ने अपने किरदार को लेकर कहीं ये बड़ी बात, जानें क्या कहा
View this post on Instagram
आप देख सकते हैं कि इस तस्वीर में रुपाली अपने पति के साथ बैठी हैं और मुस्कुरा रही हैं. रुपाली रेड साड़ी में नजर आ रही हैं. इसके साथ उन्होंने फूलों वाले गहने पहने हैं. इस तस्वीर में रुपाली के चेहरे की रौनक देखते ही बन रही है. रुपाली की तस्वीर में उनके पति भी हंसते हुए नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
उन्होंने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि साझा 'मैं आपको नहीं याद कर रही, बल्कि 'हमें' याद कर रही. जब आप मेरे साथ होते हैं तो मैं ऐसे ही मुस्कुराती हूं. रूपाली गांगुली ने आगे बताया कि ये मेरे गोदभराई की थ्रोबैक तस्वीर है.