टीवी एक्टर्स और बिग बॉस विनर श्र्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी इन दिनों चर्चोओ में है.सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से डेब्यू करने वाली पलक तिवारी लोगों को काफी पसंद है लेकिन कई बार उन्हे सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स को निशाना बनना पड़ता है.ऐसा ही हाल में उन्हे रैप वॉक करते लोगों ने उनका मजाक बनाया है.
View this post on Instagram
आपको बता दें, कि पलक तिवारी एक फैशन इवेंट में पंहुची थी.उन्होने एक अंतरराष्ट्रीय फैशन ब्रांड के लिए रैंप वॉक किया. रैंप वॉक करते हुए उनका सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया है.जिस वीडियो को देख लोगों ने उनका जमकर मजाक बनाया और उन्हे ट्रोल किया.इस रैंप वॉक दौरान पलक ने स्पोर्टस ब्रा और लूज पैंट कैरी किया हुआ था.उन्होने इस आउटफिट के साथ फोटोशूट भी कराया.
View this post on Instagram
बता दें, रैंप वॉक में पलक जिस तरह चल कर आती है वह लोगों को बिलकुल पसंद नही आया.लोगों ने उनकी वॉक को देखकर उन्हे बुरी तरह ट्रोल किया और कहा कि इन यंग बच्चो को इस तरह रैंप व़ॉक करना शर्मानाक है. दूसरे यूजर्स ने कहा कि छपरी कैट वॉक, तीसरे ने कहा कि वह नर्वस है .. ये काम उनसे अच्छा कोई भी कर सकता था. चौथे ने कहा कि ‘स्कूल की फेयरवेल वॉक कर रही है दीदी.’ तो वहीं एक ने लिखा है कि ये रैम्प पर रेस क्यों लगा रही है. वहीं एक अन्य ने लिखा है कि थोड़ा प्रैक्टिस करो, ट्रेनिंग लो फिर आना. इस तरह कई लोगों ने उन्हें रिहर्सल करने की भी सलाह दी है. इस तरह उनके इस वीडियो पर लगातार कमेंट आ रहे हैं.
पलक के वर्क फ्रंट की बात करें, तो ‘रोजी द केसर चैप्टर’ के साथ बड़े पर्दे पर अपना डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. उनकी इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है. वे पहले ही बिजली बिजली गानों से फैंस के बीच पॉपुलर हो चुकी हैं. यही नहीं, इब्राहिम अली खान के साथ उनकी दोस्ती भी चर्चा में रहती है. दोनों को कई मौकों पर एक साथ देखा गया है.