पलक तिवारी के रैंप वॉक का लोगो ने बनाया मजाक, कहा- छपरी कैट वॉक

टीवी एक्टर्स और बिग बॉस विनर श्र्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी इन दिनों चर्चोओ में है.सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से डेब्यू करने वाली पलक तिवारी लोगों को काफी पसंद है लेकिन कई बार उन्हे सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स को निशाना बनना पड़ता है.ऐसा ही हाल में उन्हे रैप वॉक करते लोगों ने उनका मजाक बनाया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

आपको बता दें, कि पलक तिवारी एक फैशन इवेंट में पंहुची थी.उन्होने एक अंतरराष्ट्रीय फैशन ब्रांड के लिए रैंप वॉक किया. रैंप वॉक करते हुए उनका सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया है.जिस वीडियो को देख लोगों ने उनका जमकर मजाक बनाया और उन्हे ट्रोल किया.इस रैंप वॉक दौरान पलक ने स्पोर्टस ब्रा और लूज पैंट कैरी किया हुआ था.उन्होने इस आउटफिट के साथ फोटोशूट भी कराया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Palak Tiwari (@palaktiwarii)

बता दें, रैंप वॉक में पलक जिस तरह चल कर आती है वह लोगों को बिलकुल पसंद नही आया.लोगों ने उनकी वॉक को देखकर उन्हे बुरी तरह ट्रोल किया और कहा कि इन यंग बच्चो को इस तरह रैंप व़ॉक करना शर्मानाक है. दूसरे यूजर्स ने कहा कि छपरी कैट वॉक, तीसरे ने कहा कि वह नर्वस है .. ये काम उनसे अच्छा कोई भी कर सकता था. चौथे ने कहा कि ‘स्कूल की फेयरवेल वॉक कर रही है दीदी.’ तो वहीं एक ने लिखा है कि ये रैम्प पर रेस क्यों लगा रही है. वहीं एक अन्य ने लिखा है कि थोड़ा प्रैक्टिस करो, ट्रेनिंग लो फिर आना. इस तरह कई लोगों ने उन्हें रिहर्सल करने की भी सलाह दी है. इस तरह उनके इस वीडियो पर लगातार कमेंट आ रहे हैं.

पलक के वर्क फ्रंट की बात करें, तो ‘रोजी द केसर चैप्टर’ के साथ बड़े पर्दे पर अपना डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. उनकी इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है. वे पहले ही बिजली बिजली गानों से फैंस के बीच पॉपुलर हो चुकी हैं. यही नहीं, इब्राहिम अली खान के साथ उनकी दोस्ती भी चर्चा में रहती है. दोनों को कई मौकों पर एक साथ देखा गया है.

ब्लू मोनोकॉनी में दिखीं पलक तिवारी, मालदीव में कर रही है एंजॉय

श्वेता तिवारी की बेटी औऱ एक्ट्रेस पलक तिवारी किसी ना किसी वजह से मीडिया की लाइमलाइट में बनी रहती है कभी उनके हॉट फोटो को लेकर चर्चा में रहती है तो कभी अपनी एक्टिंग को लेकर सुर्खियां बंटोरती है. ऐसे ही हाल ही में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटो शेयर की है जो कि अब वायरल हो रही है. जी हां, पलक तिवारी ने ब्लू स्विमसूट में अपनी कुछ फोटो शेयर की है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Palak Tiwari (@palaktiwarii)

आपको बता दें, कि पलक तिवारी इन दिनों मालदीप में वेकेशन एंजॉय कर रही है जहां कि तस्वीरें एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है जो कि जमकर वायरल हो रही है इन फोटो में एक्ट्रेस ने ब्लू कलर का मोनोकॉनी कैरी किया हुआ है साथ ही एक्ट्रेस पूल में नाश्ता करती दिख रही है इन तस्वीरों में एक्ट्रेस बेहद ही हॉट दिख रही है. जिनकी वजह से वो सुर्खियों में नजर आ रही है.

पलक तिवारी पूल साइड से स्विमसूट पहने शेयर की गई तस्वीरों में पलक काफी अट्रैक्टिव लग रही हैं और वे अपनी कर्वी फिगर भी फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. तस्वीरों में पलक अपनी ग्लैमरस अदाएं दिखाते हुए पूल के अंदर नजर आ रही हैं. इस दौरान एक्ट्रेस पूल में ही फ्लोटिंग ब्रेकफास्ट का लुत्फ उठाती दिख रही हैं. पलक तिवारी की इन तस्वीरों को फैंस काफी लाइक कर रहे हैं और एक्ट्रेस के इस हॉट अंदाज को देखकर फैंस उन पर दिल हार रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Palak Tiwari (@palaktiwarii)


बता दें कि पलक तिवारी ने हाल ही में सलमान खान स्टारर फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया है. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ भी हुई है. टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी बॉलीवुड डेब्यू करने से पहले ही काफी पॉपुलर हैं. पलक कई म्यूजिक वीडियो में भी काम कर चुकी हैं. हार्डी संधू के साथ उनका बिजली सॉन्ग काफी हिट रहा था. पलक तिवारी की सोशल मीडिया पर काफी बड़ी फैन फॉलोइंग है. वे अक्सर फैंस के लिए अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. पलक तिवारी जल्द ही कई बड़ी फिल्मों में नजर आएंगी.

पलक तिवारी की हॉट फोटो ने मचाया तहलका, ट्रोलर्स का निशाना बनी एक्ट्रेस

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी(Shweta tiwari) अक्सर ही सुर्खियों में बनी रहती है कभी अपने स्टाइल के लिए तो कभी बाथरोब डांस को लेकर, ऐसे ही उनकी बेटी भी मीडिया की लाइमलाइट में बनी रहती है और सोशल मीडिया के चलते चर्चा में रहती है हाल ही एक बार फिर श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी(Palak tiwari) अपनी हॉट फोटो को लेकर लाइमलाइम में बनी हुई है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Palak Tiwari (@palaktiwarii)

आपको बता दे, कि पलक तिवारी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है जहा वो अपनी फिल्मों, रील्स अपलोड़ करती रहती है इतना ही नहीं, पलक अपने फोटोशूट को भी सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है हाल ही पलक तिवारी ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर कुछ हॉट फोटो शेयर की जिसको लेकर लेकर लोगों ने गुस्सा जताया है. पलक ने प्रिंटेड ट्राउजर के साथ पर्पल बॉडीसूट में कुछ ग्लैमरस तस्वीरें पोस्ट कीं. उन्होंने ग्लॉसी मेकअप और इसके साथ काउबॉय हैट पहनी थी. उनकी कुछ नज़दीकी तस्वीरों ने नेटिज़न्स को ज्यादा बॉडी दिखाने के लिए ट्रोल किया. अपने सामने के बॉडी पार्ट को दिखाने के लिए कई लोगों ने उनकी आलोचना की. एक यूजर ने लिखा, ‘बूब्स’ दिखाकर पॉपुलैरिटी नहीं मिलेगी.’ एक ने कमेंट किया, ‘फेस क्यों दिखा रही हो, जो दिखाना चाहती हो वो दिख रहा है.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sasha Jairam (@sashajairam)

बता दें, फोटो शेयर करने पर पलक तो ट्रोलर्स को सामना करना पड़ा तो वही, कुछ लोगों ने उनकी फोटो की जमकर तारीफ भी की है. एक फैन ने लिखा, ‘वाह…अद्भुत ड्रेस.’ कोई था जो उन्हें ‘खूबसूरत’ भी कह रहा था. कई लोगों ने दिल और आग वाले इमोजीस भी लगाए.

पलक तिवारी की फिल्में

पलक ने हार्डी संधू की ‘बिजली बिजली’ के साथ एक छाप छोड़ी, जिसमें उन्होंने सिंगर के साथ डांस भी किया. उसके बाद से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. वह सलमान खान की अगली फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का भी हिस्सा हैं. पलक अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसके टीजर और गाने का प्रचार कर रही हैं. कसौटी जिंदगी की’ जैसे लोकप्रिय टेलीविजन शो में काम कर चुकीं उनकी मां श्वेता तिवारी को उन पर काफी गर्व है. उन्होंने पहले ईटाइम्स टीवी से कहा था, ‘मेरी बेटी एक ऐसी अद्भुत इंसान है. वह एक सुंदर आत्मा बन गई है. मुझे उस पर बहुत गर्व है. अब, मुझे लगता है कि चीजें बहुत बेहतर हैं लेकिन मैं हर समय दोषी महसूस करती हूं कि मैं उसे और समय देना चाहिए था.’

20 की उम्र में ही बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं श्वेता तिवारी की बेटी, देखें Photos

टेलीविजन सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ (Kasauti Zindagi Kay) में ‘प्रेरणा’ का किरदार निभा कर घरघर में अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) इन दिनों इंटरनेट पर कहर बरसा रही हैं. आपको बता दें बीते दिन यानी कि 08 अक्टूबर को पलक तिवारी (Palak Tiwari) ने अपना 20वां जन्मदिन मनाया. इस दौरान पलक ने अपने इंस्टाग्राम पर कई फोटोज शेयर की जिसमें वे अपना बर्थडे सेलिब्रेट करती नजर आ रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

20 🙂

A post shared by Palak Tiwari (@palaktiwarii) on

ये भी पढ़ें- जसलीन मथारू-अनूप जलोटा की आने वाली फिल्म की शूटिंग हुई शुरू, सामने आया फर्स्ट लुक

जैसा कि हम सब जानते हैं कि पलक तिवारी (Palak Tiwari) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और एक्टिव रहने के साथ साथ वे अपनी कई हॉट और ग्लैमरस फोटोज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं जिन्हें उनके फैंस बेहद प्यार देते हैं. आए दिन पलक तिवारी (Palak Tiwari) की ग्लैमरस फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर तहलका मचाते नजर आते हैं.

 

View this post on Instagram

 

🖤

A post shared by Palak Tiwari (@palaktiwarii) on

पलक तिवारी (Palak Tiwari) की इन फोटोज को देख ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि वे दिखने में बेहद ही खूबसूरत हैं और वे अपने लुक्स का बहुत ध्यान रखती हैं. पलक तिवारी (Palak Tiwari) की फोटोज में उनका ग्लैमरस अंदाज और हॉटनेस के साथ साथ उनका कॉन्फीडेंस भी साफ नजर आता है. अपनी मां यानी कि एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की तरह पलक भी अक्सर सुर्खियों में घिरी रहती हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13 फेम हिमांशी खुराना हुईं कोरोना वायरस से ठीक, शेयर की फोटो

 

View this post on Instagram

 

🐆

A post shared by Palak Tiwari (@palaktiwarii) on

बात करें पलक तिवारी (Palak Tiwari) की फैन फौलोविंग की तो इंस्टाग्राम पर उनके करीब साढ़े 4 लाख फौलोवर्स हैं और इतना ही नहीं पलक तिवारी (Palak Tiwari) के फोटोशूट्स से नजर हटा पाना उनके फैंस के लिए काफी मुश्किल होता है.

ये भी पढ़ें- Mirzapur 2 : इस बार भी गाली गलौज के साथ अतिरंजित हिंसा का होगा तांडव, देखें ट्रेलर

श्वेता तिवारी की बेटी पलक ने इंस्टाग्राम पर शेयर की ग्लैमरस वीडियो, फैंस के आए ऐसे रिएक्शंस

ऐक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) आए दिन अपने ग्लैमरस फोटोज और वीडियो के चलते सोशल मिडिया पर सुर्खियों में बनी रहती हैं. इस कड़ी में पलक तिवारी फिर से अपने एक Video के चलते सुर्खियों में छाई हुई हैं. उन्होंने मारक अदा में अपने चमकती आंखों वाली एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट पर शेयर किया है जो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर उनके फैन्स का रिएक्शन भी सामने आया है.

 

View this post on Instagram

 

Mango glaze

A post shared by Palak Tiwari (@palaktiwarii) on

ये भी पढ़ें- ‘दुल्हन’ बनीं हिना खान, फैंस हुए दीवाने

उनके इस वीडियो पर अंकित नाम के एक यूजर नें लिखा है ‘ड्रीम गर्ल’ (Dream Girl). अनिल नाम के यूजर नें लिखा ‘हमेशा की तरह खूबसूरत’ (Looking Beautiful As Always). वहीं एक यूजर नें लिखा चौका देने वाला (Stunning). सोशल मीडिया पर पलक तिवारी (Palak Tiwari) के इस वीडियो पर मिल रहे रिएक्शन को देख कर उनके प्रति फैन्स की दीवानगी का पता चल रहा है.

 

View this post on Instagram

 

Shoutout to everyone’s favourite flower bed sheet

A post shared by Palak Tiwari (@palaktiwarii) on

इस वीडियो के पहले भी पलक तिवारी (Palak Tiwari) नें अपने ग्लैमरस बेड पिक्स शेयर किये जो तस्वीरों के एक शेप में हैं. यह तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर किये जाने के बाद से काफी वायरल हो रही हैं. इन फोटोज में पलक ब्लैक कलर की टी-शर्ट और पैंट पहनी दिखाई दे रही हैं. इंस्टाग्राम पर शेयर किये गए इस फोटो के साथ पलक तिवारी ने  कैप्शन में लिखा “हर किसी की पसंदीदा फूलों की चादर पर” (Shoutout to Everyone’s Favourite Flower Bed Sheet). पलक के इन तस्वीरों पर भी उनके फैन्स की ढेर सारी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही हैं.

ये भी पढ़ें- डांसिंग क्वीन सपना चौधरी ने इंस्टाग्राम पर शौर्ट्स पहन शेयर की ऐसी हॉट फोटो, देख कर फैंस के उड़े होश

 

View this post on Instagram

 

🍙

A post shared by Palak Tiwari (@palaktiwarii) on

पलक तिवारी के दिलकश अंदाज वाली इन तस्वीरों को देख कर कोई भी उनकी तारीफ किये बिना नहीं रह सकता है. लॉक डाउन के दौरान से ही पलक ने अपनी हॉट और सेक्सी तस्वीरों को खूब शेयर किया जिन्हें देख किसी के भी दिल की धड़कन बढ़ सकती है.

 

View this post on Instagram

 

Random (no makeup edition) Also very accurate of my mood recently

A post shared by Palak Tiwari (@palaktiwarii) on

ये भी पढ़ें- Body Shaming का शिकार हैं बिग बॉस फेम हिमांशी खुराना, बीते दिन घटी ऐसी अजीब घटना

पलक तिवारी (Palak Tiwari) ऐक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) के पहले पति की बेटी है. इसके बाद श्वेता तिवारी ने अभिनव कोहली (Abhinav Kohli) से शादी की थी. लेकिन यह रिश्ता भी ज्यादा दिनों तक नहीं चला और अपने बेटे रेयांश के साथ पति से अलग रहने लगी हैं. इस मामले में श्वेता और उनकी बेटी पलक ने पुलिस में अभिनव के खिलाफ घरेलू हिंसा की शिकायत भी दर्ज कराई थी.

 

View this post on Instagram

 

Random

A post shared by Palak Tiwari (@palaktiwarii) on

श्वेता तिवारी: बेटी बचाए या पति

टेलीविजन सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ में प्रेरणा का किरदार निभा कर घरघर में अपनी पहचान बनाने वाली श्वेता तिवारी की निजी जिंदगी में फिर से तूफान आ गया है. वे फिर से तबाही का मंजर देख रही हैं. एक तरफ बेटी है तो दूसरी तरफ दूसरा पति. मां की जिंदगी कशमकश में है कि क्या किया जाए. आखिरकार श्वेता ने फैसला ले ही लिया है और पति की शिकायत समता नगर पुलिस स्टेशन में करा दी.

18 साल की उम्र में कर ली थी शादी

इस पूरे मामले को जानने से पहले यह समझ लें कि श्वेता तिवारी की जिंदगी में पहला भूचाल कब और कैसे आया था. श्वेता तिवारी का जन्म 4 अक्तूबर, 1980 को प्रतापगढ़ में हुआ था. टेलीविजन व फिल्मों की चकाचौंध से प्रभावित हो कर उन्होंने तब के भोजपुरी हीरो राजा चौधरी के साथ महज 18 साल की उम्र में साल 1998 में शादी कर ली थी. 2 साल बाद ही उन से एक बेटी पलक भी पैदा हो गई थी.

 

View this post on Instagram

 

A simple smile makes everything beautiful around you😃

A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari) on

ये भी पढ़ें- स्पेन की राजधानी नार्वे में सम्मानित होंगे बोमन ईरानी

पति राजा चौधरी को दे चुकीं है तलाक

बाद में पता चला कि राजा चौधरी शराब पी कर अपना आपा खो बैठते थे और श्वेता तिवारी के साथ बदतमीजी से बोलने के अलावा मारपीट भी करते थे. वे शराब के नशे में अपनी बेटी पलक को भी जान से मारने की कोशिश करते थे. इन्हीं सब बातों से आजिज आ कर साल 2007 में श्वेता ने राजा चौधरी से तलाक ले लिया था.

अभिनव कोहली से साल 2013 में दूसरी शादी रचाई

 

View this post on Instagram

 

Happy Father’s Day !!!

A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari) on

तलाक मिलने के बाद श्वेता तिवारी को अकेलापन खलने लगा तो तकरीबन 3-4 साल की डेटिंग करने के बाद उन्होंने अभिनव कोहली से साल 2013 में दूसरी शादी रचाई. साल 2016 में इन दोनों के एक बेटा रेयांश भी पैदा हुआ था.

जी हां, यह फिल्मी या टैलीविजन की कहानी नहीं है, पर हकीकत है. अब श्वेता तिवारी ने अपने दूसरे पति अभिनव कोहली पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है और उन के खिलाफ 11 अगस्त, 2019 को समता नगर पुलिस थाने में केस दर्ज कराया है.

श्वेता का ये है बयान

 

View this post on Instagram

 

Chérie❤️

A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari) on

श्वेता तिवारी का कहना है कि 19 साला सौतेली बेटी पलक को उन के पति अभिनव कोहली अश्लील मैसेज दिखाते थे. साथ ही, वे पलक के साथ मारपीट भी किया करते थे. श्वेता तिवारी की शिकायत के बाद पुलिस ने अभिनव कोहली को गिरफ्तार कर लिया और उन से 4 घंटे तक पूछताछ की.

तकरीबन 2 साल से श्वेता और पति अभिनव के बीच कई विवाद चल रहे थे. हालांकि उन्होंने चुप रहना ही बेहतर समझा, लेकिन एक झगड़े में अभिनव ने श्वेता की बेटी पलक को थप्पड़ मार दिया था, जिस के बाद वे चुप नहीं रहीं.

आरोप है कि 38 साला अभिनव कोहली साल 2017 से श्वेता की बेटी के साथ गंदी भाषा का इस्तेमाल कर रहे थे. कभीकभार मोबाइल पर बेहूदा फोटो भी दिखाते थे. वे बेटी से बराबर पूछते रहते थे कि तुम्हारा किसी से अफेयर चल रहा है क्या? कभीकभी वे बेटी के जिस्म को ले कर भी घटिया कमैंट करते थे.

ये भी पढ़ें- सपना चौधरी पर भी चढ़ा टिक-टौक का बुखार, शेयर किया ये VIDEO

बेटी पलक ने बताई ये बातें

 

View this post on Instagram

 

❤️❤️❤️❤️ #nanhayatri @palaktiwarii

A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari) on

11 अगस्त, 2019 को 19 साला बेटी पलक ने ये सब बातें अपनी मां को बताईं. इस के बाद श्वेता तिवारी ने समता नगर पुलिस स्टेशन जा कर अपनी शिकायत दर्ज कराई. बेटी पलक ने पुलिस को विस्तार से सबकुछ बताया कि उस के साथ क्याक्या हो रहा था.पुलिस ने यौन उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर लिया.

इस मामले में अभिनव कोहली को पुलिस स्टेशन लाया गया और श्वेता व पलक की मौजूदगी में 4 घंटे तक पूछताछ की गई. बाद में अदालत से अभिनव कोहली को जमानत मिल गई.

पुलिसिया हिरासत में अभिनव कोहली के लिए नया सिरदर्द सौतेली बेटी बनेगी, ऐसा उन्होंने कभी नहीं सोचा होगा. वहीं अब श्वेता तिवारी फिर उसी दोराहे पर हैं कि वे किस का पक्ष लें, बेटी बचाएं या पति.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें