लड़कों के लिए मौनसून में बेस्ट है ये Boots, औनलाइन मिलना है आसान

मौनसून का मौसम है. सबको काम पर तो जाना ही है. लड़के काम पर जाने के लिए तो तैयार है लेकिन ऐसे में मौसम में वे कैसे बूट्स और शूज कैरी करें. जो उन्हे बारिश के पानी से बचा सकें. तो ऐसे ही मार्केट में कई तरह के बूट्स है जिन्हे आप कैरी कर सकते है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)


 1. Rain Boots – रेन बूटबारिश के मौसम ज़रूरी जूते हैं.इन्हे वे किसी भी मौसम में बाहर पहनकर जा सकते है. बिना अपने पैरों को ठंडा और गीला किए. रेन बूट्स आपको औनलाइन भी मिल सकते है.

2. Wellington Boots – वेलिंगटन के नए बूट, जिसका नाम ड्यूक औफ वेलिंगटन के नाम पर रखा गया था, ब्रिटिश लोगों के बीच काफी मशहूर हुआ करते थे, लेकिन आज सभी जगह मौजूद है, इन्हे रबर बूट्स के नाम से भी जाना जाता है.lifestyle

3. PVC Boots – पीवीसी विनाइल से बना एक टिकाऊ तरह का प्लास्टिक है. यह रबर की तुलना में हल्का और अधिक किफायती भी है. यह रबर की तुलना में अधिक कठोर और कम टिकाऊ है, लेकिन फिर भी यह एक बेहतरीन रेन बूट है.

4. Waterproof Boots – वाटरप्रूफ बूट एक बेहतर बूट है, जो लंबे समय तक आपको पानी से सेफ्टी देता है. वे आपके पैरों को भारी बारिश, खड़े पानी और नम वातावरण में गर्म, सूखा और आरामदायक रखने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं.

बौयज के लिए ट्रेंडी स्नीकर्स, क्या आपने ट्राई करे

लड़कों के फैशन और स्टाइल की बात आती है तो सबसे पहला ध्यान उनके शूज पर जाता है कि वे कैसे स्नीकर्स और शूज कैरी करें. जिससे उनके स्टाइल में चारचांद लग जाएं. ऐसे मार्केट में कई तरह के स्नीकर्स मिलते है जिन्हे आप अपने स्टाइल में कैरी कर सकते है. ये स्नीकर्स कई तरह के है जिन्हे आप अलगअलग ओकेशन के हिसाब से स्टाइल कर सकते है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)

 डैड शूज या डैड स्नीकर्स लड़कों को हटकर लुक देगा

डैड स्नीकर्स की तीन विशेष बातें होती हैं, ये एक मोटा सोल का स्नीकर होता है, दूसरा ये आरामदायक महसूस कराता है. तीसरा, इनका रंग जैसे कि सफेद, काले, टौप आदि में पहने जाते हैं. हालांकि आज मोटे “डैड शूज़” की जगह लो-प्रोफाइल स्नीकर्स ले रहे है. फुल के अनुसार, मोटा, बुनियादी डैड जूता 2024 में ख़त्म होने वाला है. बीआई के मुताबिक लोग इसकी बजाय फ्लैट, स्लिम और चिकने स्नीकर्स की पुरानी शैली को पसंद कर रहे है.

हाई-टौप स्नीकर्स बास्केटबौल और स्ट्रीटवेयर फैशन से जुड़े है

हाई-टौप स्नीकर्स चोट में मददगार होते है. अगर आपके पैर में एड़ी की मोच है तो जूता आपको चोट से मुक्त होने की गांरटी नहीं देता है. हाई-टौप स्नीकर्स का डिजाइन आपकी ऐड़ी की चोट मे फायदा पहुंचाता है.

स्लिप-औन स्नीकर्स होते है लेस-अप

एक स्लिप-औन जूता, जिसमें लेस और टाई बिल्कुल नहीं होते है. स्लिप-औन जूते को पैर के नीचे भी सही सपोर्ट देता है. स्लिपऔन स्नीकर्स लो प्रोफाइल के होते हैं क्योंकि ऊपरी हिस्से में मोटाई जोड़ने के लिए कोई लेस नहीं होती है. लेकिन इस तरह के स्नीकर्स में खास ये होता हैं कि इसे आसानी से पैर पर चढ़ा और उतार सकते हैं. जिसे कैरी करना असान होता है.

बिजनेस कैजुअल होता है ड्रेस फुटवियर

बिजनेस कैजुअल फुटवियर भी एक तरह के स्नीकर्स हैं. हालांकि लोग सभी कार्यस्थलों पर नहीं कैरी कर सकते हैं, लेकिन वे अधिक आरामदायक वातावरण में अच्छी तरह से काम कर सकते हैं. स्मार्ट स्नीकर्स को कई तरह के कपड़ों के साथ पहना जा सकता है, जिसमें ड्रेस, स्कर्ट और ट्राउजर शामिल हैं.

चंकी स्नीकर्स को पहने किसी स्पेशल ओकेजन पर

चंकी स्नीकर्स साल 2000 में फैशन में आए. जब एटनीज़ और वैन जैसे ब्रांड ने बोल्ड, ओवरसाइज़्ड डिज़ाइन के साथ इसका यूज करना शुरू किया. हालांकि, 2010 के आने तक उन्हें मेन स्ट्रीम की लोकप्रियता नहीं मिली, लेकिन इंस्टाग्राम और टिकटौक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफौर्म ने इसे फेमस कर दिया. चंकी स्नीकर्स काफी ट्रेंडी है और इसे स्पेशल ओकेजन पर पहना जाता है.

ये भी जानें कि शूज और स्नीकर्स में क्या है अतंर

स्नीकर्स कंफर्टेबल होते हैं, इसे रोज पहनने के लिए ही डिजाइन किया गया है, जबकि स्पोर्ट्स शूज एथलेटिक एक्टिविटी और प्रदर्शन के लिए डिज़ाइन किया जाता हैं. स्नीकर्स अलगअलग मटीरियल्स का यूज करके अलगअलग स्टाइल में आते हैं, जिसमें कार्य से ज़्यादा फैशन को दिखाया जाता है.

जूतों की करें हिफाजत

जूते पैरों को मौसम की मार, गंदगी, चोट आदि लगने से तो बचाते ही हैं, ये इंसान की हैसियत भी बताते हैं. फटा हुआ जूता गरीबी की निशानी माना जाता है.

चूंकि बाजार में अलगअलग रंग, सस्तेमहंगे और कई किस्म के जूते मिल जाते हैं, इसलिए उन्हें खरीदना ज्यादा मुश्किल काम नहीं है, बस उन्हें संभाल कर रखने की जरूरत होती है, ताकि उन की उम्र बढ़ जाए और हर तीसरेचौथे महीने नए न खरीदने पड़ें.

ये भी पढ़ें- रेड वाइन है सेहत के लिए फायदेमंद, जानें कैसे

शहरों में तो सड़कें पक्की होने और कम धूलमिट्टी के चलते जूतों की जिंदगी बढ़ जाती है पर गांवदेहात और छोटे कसबों में इन्हें ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है.

ज्यादातर लोग अपने कपड़ों और गहनों की तो पूरी देखभाल करते हैं, पर जूतों को नजरअंदाज कर देते हैं, जैसे वे बाहर से घर आने के बाद जूतों को ऐसे ही खुले में रख कर छोड़ देते हैं. बहुत से लोग तो फीता भी नहीं खोलते हैं.

नौजवानों में यह लापरवाही खूब देखी जाती है. इस वजह से महंगे से महंगे जूते भी कुछ ही दिनों में खराब हो जाते हैं और उन की चमक भी चली जाती है. लिहाजा, जब भी कहीं जाएं और वहां जूते उतारने की जरूरत पड़े तो आराम से बैठ कर पहले जूते के फीते खोलें और उन्हें आराम से पैरों से निकाल कर करीने से रखें. अगर बिना फीते के जूते हैं तो भी उन्हें आराम से उतारें, कोई हड़बड़ी न दिखाएं.

ज्यादा न धोएं

गांवदेहात में लोगों को स्पोर्ट्स शू पहनने का बड़ा शौक होता है या कह लीजिए कि चमड़े के जूते के बजाय वे ज्यादा आरामदायक होते हैं. लेकिन बहुत बार देखा गया है कि लोग उन्हें कुछ समय बाद ही धो देते हैं. इस से जूते जल्दी घिसते हैं और अपनी चमक भी खो देते हैं. ऐसा करना ठीक नहीं है.

ये भी पढ़ें- आखिर किस वजह से पुरुष होते हैं गंजेपन के शिकार, पढ़ें खबर

इस से तो अच्छा है कि रोजाना उन्हें साफ कपड़े से झाड़पोंछ लें. ज्यादा हो तो गीले कपड़े से उन्हें साफ कर लें.

आकार न बिगड़ने दें

बहुत बार ऐसा देखा गया है कि 2 लोग एक जूते को इस्तेमाल कर लेते हैं चाहे उन के पैर का नंबर कमज्यादा ही क्यों न हो. इस से जूतों का आकार बिगड़ जाता है और वे जल्दी खराब होते हैं. इस के अलावा कभी भी जूतों को एक के ऊपर एक कर के न रखें. इस से उन में निशान भी बन जाता है, जो भद्दा लगता है.

अगर लंबे समय तक किसी जूते को नहीं पहनना है तो उस में अखबार भर दीजिए, ताकि उन का आकार बना रहे और वे कड़े न हो जाएं.

गीले पैर न पहनें जूता

जूते पहनते समय पैरों को सूखा रखें, वरना जूते मे नमी आ जाती है. इस से जूते की उम्र तो घटती ही है, पैरों से भी बदबू आने लगती है, इसलिए हमेशा पहले पैरों को तौलिए से पोंछ लें, फिर जूता पहनें. इस के अलावा जूतों को बरसात में भी नमी से बचाएं, नहीं तो उन में खासकर चमड़े के जूतों में फंगस लगने का डर बना रहता है.

ये भी पढ़ें- खाने की इन 4 चीजों से बढ़ सकता है स्पर्म काउंट, पढ़ें खबर

पौलिश जरूर करें

जैसे अपने शरीर को खूबसूरत रखने के लिए हम नहाते हैं, उसी तरह जूतों को भी खूबसूरत बनाए रखने के लिए उन्हें पौलिश की जरूरत होती है, जबकि ज्यादातर लोग इसे बेवजह का खर्चा मान लेते हैं. बाहर महंगी पौलिश कराने से अच्छा है कि घर पर ही पौलिश रखें और समयसमय पर ब्रश से जूते चमकाते रहें.

अगर जूते की सिलाई उधड़ रही है तो तुरंत मोची से उसे सिलवा लें. कभीकभी यह छोटी सी लापरवाही भी जूते को बड़ा नुकसान पहुंचा सकती है.

आपकी पर्सनैलिटी पर खूब जचेंगे ‘कंटेम्पररी किंग’ टेरेंस लुईस के ये लुक्स

अक्सर आपने देखा होगा कि डांसर्स काफी ढ़ीले-ढ़ाले कपड़े पहनते हैं जैसे कि लोवर और टीशर्टस्, लेकिन हम आज आपको एक ऐसे डांसर के बारे में बताएंगे जिनके ना सिर्फ डांस की दुनिया दीवानी है बल्कि उनके लुक्स भी लोगों में काफी पौपुलर हैं. जी हां, हम यहां बात कर रहे हैं कंटेम्पररी डांस फोर्म के किंग यानी टेरेंस लुईस की. टेरेंस का डांस फोर्म जितना पौपुलर है उससे कई ज्यादा पौपुलर उनका फैशन है. तो हम आपको दिखाते हैं टेरेंस लुईस के कुछ ऐसे लुक्स जिसे ट्राय कर आप किसी को भी आसानी से इम्प्रेस कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- अगर आपका रंग भी है सांवला तो ट्राय करें डांस गुरू रेमो डिसूजा के ये फैशन टिप्स

ट्रेंडी शूज़…

इस लुक में टेरेंस नें व्हाइट कलर की शर्ट के ऊपर ब्लैक कलर का बेस कोट और साथ ही ग्रे कलर का स्टाइलिश ब्लेजर कैरी किया हुआ है. इस लुक के साथ जो टेरेंस नें ट्रेंडी शूज़ पहने हुए हैं वो वाकई काबिल-ए-तारीफ हैं. उन्होनें ब्लैक कलर के कीलों वाले शूज़ पहने हुए जो कि आप कल काफी ट्रेंड में हैं.

ये भी पढ़ें- अगर आप भी है स्टाइलिश कपड़ों के शौकीन, तो ट्राय करें ये स्लोगन टी-शर्ट्स

स्टाइलिश हाई नेक जैकेट…

इस लुक में टेरेंस लुईस नें ब्लैक कलर की ‘rugged’ जींस के साथ ब्लैक कलर की ही हाई नेक जैकेट कैरी की हुई है जो काफी स्टाइलिश दिख रही है. इस लुक के साथ टेरेंस नें मल्टीकलर शूज पहने हुए हैं जो कि काफी फंकी लग रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Winter Parties में ट्राय करें आयुष्मान खुराना के भाई के ये लुक्स

पार्टी वियर लुक…

इस पार्टी वियर लुक में टेरेंस नें ब्लैक कलर की शर्ट के साथ ब्लैक कलर का ट्राउसर पहना हुआ है. इस लुक के साथ उन्होनें व्हाइट कलर का ब्लेजर कैरी किया हुआ है जो कि इस लुक के साथ काफी सूट कर रहा है. आप भी टेरेंस का ये लुक किसी भी पार्टी में ट्राय कर सबको इम्प्रेस कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- दिखना चाहते हैं सबसे अलग, तो जरूर ट्राय करें ‘Rugged’ जींस

फंकी लुक…

इस फंकी लुक में टेरेंस नें ब्लैक कलर की शर्ट के साथ ब्लू कलर की ‘rugged’ जींस पहनी हुई है और साथ ही इसके ऊपर उन्होनें ब्लू कलर की फंकी जैकेट कैरी की हुई है जो कि इस लुक में चार चांद लगा रही है. इस लुक के साथ टेरेंस नें गोल्डन कलर के ट्रेंडी शूज़ पहने हुए हैं.

ये भी पढ़ें- अगर आपको भी है नए हेयरस्टाइल्स रखने का क्रेज तो जरूर फौलो करें ये ट्रेंडी लुक्स

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें