मौनसून का मौसम है. सबको काम पर तो जाना ही है. लड़के काम पर जाने के लिए तो तैयार है लेकिन ऐसे में मौसम में वे कैसे बूट्स और शूज कैरी करें. जो उन्हे बारिश के पानी से बचा सकें. तो ऐसे ही मार्केट में कई तरह के बूट्स है जिन्हे आप कैरी कर सकते है.
View this post on Instagram
1. Rain Boots - रेन बूटबारिश के मौसम ज़रूरी जूते हैं.इन्हे वे किसी भी मौसम में बाहर पहनकर जा सकते है. बिना अपने पैरों को ठंडा और गीला किए. रेन बूट्स आपको औनलाइन भी मिल सकते है.
2. Wellington Boots - वेलिंगटन के नए बूट, जिसका नाम ड्यूक औफ वेलिंगटन के नाम पर रखा गया था, ब्रिटिश लोगों के बीच काफी मशहूर हुआ करते थे, लेकिन आज सभी जगह मौजूद है, इन्हे रबर बूट्स के नाम से भी जाना जाता है.
3. PVC Boots - पीवीसी विनाइल से बना एक टिकाऊ तरह का प्लास्टिक है. यह रबर की तुलना में हल्का और अधिक किफायती भी है. यह रबर की तुलना में अधिक कठोर और कम टिकाऊ है, लेकिन फिर भी यह एक बेहतरीन रेन बूट है.
4. Waterproof Boots - वाटरप्रूफ बूट एक बेहतर बूट है, जो लंबे समय तक आपको पानी से सेफ्टी देता है. वे आपके पैरों को भारी बारिश, खड़े पानी और नम वातावरण में गर्म, सूखा और आरामदायक रखने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं.