पति ने दिया ऐसा गिफ्ट की इमोशनल हो गई दीपिका कक्कड़, देखें वीडियो

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम टीवी इंडस्ट्री की खूबसूरत जोड़ियों में से एक हैं, जिनका प्यार और रोमांस सोशल मीडिया पर लोगों को खूब पसंद आता है. दीपिका कक्कड़ का बर्थ डे आने वाला है. वह अपना 36वां जन्मदिन मनाने वाली हैं.

इस जन्मदिन को मनाने के लिए शोएब अभी से स्पेशल तैयारियों में जुट गए हैं. हर रोज उनके लिए नए-नए गिफ्ट्स लेकर आ रहे हैं. इन सभी गिफ्ट्स के बीच शोएब ने दीपिका को एक ऐसा गिफ्ट्स दिया जिसे पाकर दीपिका के आंखों में आंसू आ गए.

शोएब इब्राहिम अपने काम से वक्त निकालकर दीपिका को लगातार पैपर करने की कोशिश करते रहते हैं. शोएब दीपिका के लिए लाल गुलाब औऱ पायल लेकर आएं थें, जिसे पाकर दीपिका के खुशी का ठिकाना नहीं रहा, और वह इमोशनल हो गई.

वह उस गिफ्ट्स को देखकर खुशी से रो पड़ी.उसके बाद से शोएब दीपिका के लिए चांद बालिया लेकर आएं जिसे पाकर दीपिका खुुशी से रो पड़ी. इस गिफ्ट्स को देने से पहले शोएब ने अपने मां और बहन को दिखाया था. उन लोगों ने भी इस गिफ्ट्स की खूब सराहना की थी.

दीपिका का सभी गिफ्ट्स लोगों को खूब पसंद आ रहा है. वहीं फैंस भी इस गिफ्ट्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं. दीपिका ने बताया कि वह अपने गिफ्ट्स को लेकर कह रही थी कि बहुत पहले शोएब को कहा था कि कभी मुझे दे देना. उसके बाद शोएब ने मेरी विश पूरी कर दी है.

दीपिका और शोएब की जोड़ी दुनिया सबसे अच्छी जोड़ी में से एक है.

दीपिका कक्कर और शोएब इब्राहिम ने मनाई शादी की 4th Annivarsery, ऐसे किया सेलिब्रेशन

टीवी की बहुचर्चित जोड़ी दीपिका और शोएब के लिए कल का दिन बेहद ख़ास रहा, क्योंकि कल ही के दिन दोनों शादी के खूबसूरत बंधन में बंधे थे. दीपिका और शोएब की शादी को 4 साल पुरे हो चुके हैं. दोनों ने साल 2018 में लव मैरिज की थी. दीपिका और शोएब के प्यार की शुरुआत ‘ससुराल सिमर का ‘ नामक सीरियल से हुई थी. इस सीरियल में इन दोनों ने एक साथ काम किया था. दोनों ही टीवी की खूबसूरत जोड़ी में से एक हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Jasmine (@hawa_angel786)

बीती रात दोनों अपनी फैमिली के साथ  शादी की सालगिरह की पार्टी करते नज़र आए. शोएब इब्राहिम ने इस पार्टी की पूरी वीडियो अपने व्लॉग में फैंस के साथ शेयर की हैं. बता दें कि शोएब और उनकी पत्नी दीपिका कलाकार होने के साथ फेमस यू ट्यूब व्लॉगर भी हैं. यू ट्यूब पर ‘दीपिका की दुनिया’ के नाम से दीपिका का चैनल है भी है, जिसके द्वारा दीपिका अपने फैंस से अपनी पर्सनल लाइफ के सभी पलों को शेयर करती रहती हैं. दीपिका के फैंस उनको और शोएब को काफी चाहते हैं.

दीपिका और शोएब अपनी शादी की सालगिरह के दिन अपने आने वाले म्यूज़िक वीडियो के प्रमोशन को लेकर काफी बिज़ी थे , यहाँ बता दें की दोनों ने अपने फैंस को भी एक तोहफा दिया है ,और वो तोहफा है दोनों का आने वाला म्यूज़िक एल्बम. बीते दिन ही दोनों कलाकारों का ‘रब ने मिलाई धड़कन’ नाम का एक म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ है.

फैमिली ने की सरप्राइज़ पार्टी अरेंज

अपने बिज़ी स्केड्यूल की वजह से दीपिका को पार्टी प्लान करने का मौका नहीं मिला .दीपिका तो इतनी बिज़ी थीं कि उन्हें पार्टी के लिए तैयार होने का भी मौका नहीं मिला.ऐसे में शोएब की फैमिली ने इस दिन को यादगार बनाने के लिए दोनों के लिए सरप्राइज़ प्लान किया था.  बता दें कि शोएब कि फैमिली दीपिका को बहुत प्यार करती है और दीपिकी भी अपने ससुराल में काफी खुश है.
वैसे तो ससुराल में सभी दीपिका को बहुत प्यार करते हैं ,लेकिन इस मौके पर शोएब की मां यानि दीपिका की सास उनपर प्यार खूब लुटाती नज़र आईं. दीपिका ने इस दिन को स्पेशल बनाने के लिए पूरी फैमिली के लिए बाहर से ही बिरयानी ऑर्डर की.

अब सोशल मीडिया पर दोनों की पार्टी पिक्स तेज़ी से वायरल हो रही हैं.  फैंस इन दोनों पर जमकर प्यार लुटा रहे है. लेकिन इसी के साथ दीपिका के पार्टी लुक को देखकर फैंस काफी असमंजस में दिख रहे हैं. दीपिका को पार्टी में ढीले ढाले कपड़ों में देखकर यह अंदाज़ा लगाया जाने लगा है की टीवी की यह हसीन अदाकारा कहीं गुड न्यूज़ तो नहीं देने वाली हैं !

शादी या पार्टी में ट्राय करें शोएब इब्राहिम के लुक

टीवी के जाने माने एक्टर शोएब इब्राहिम छोटो पर्दे के स्टार है जिन्होंने अलग-अलग जौनर में एक्टिंग कर ये बता दिया की वो कितने मंछे हुए कलाकार है. सोशल मीडिया में खासा पौपुलर शोएब अपने फैंस के लिए रेगुवर फोटोज शेयर करते रहते है जिससे उनके काम की सारी इंफौर्मेशन उनके चाहने वालों तक पहुंचती रहती हैं. शोएब ने 2011 में आए टीवी सीरियल “ससुराल सिमर का” का में ‘प्रेम राजेंद्र भारद्वाज’ का रोल निभाया जिससे वो काफी पौपुलर हुए. इस सीरियल के बाद प्रेम की फैंन फौलोविंग भी काफी बढ़ गई. उनकी फैन फौलोविंग की बात की जाए तो अकेले इंस्टाग्राम पर उनके 1 मिलियन से ज्यादा फौलोवर्स हैं. एक्टिंग के साथ-साथ शोएब काफी स्टाइलिश है जिसके कारण फैंस उनके ड्रेसिंग को भी फौलो करते हैं. इसलिए आज हम लेकर आए है शोएब के कुछ इंडियन्स लुक जिसे आप किसी भी फेस्टिवल पर ट्राय कर सकते हैं.

ग्री पठानी में शोएब

शोएब के इस लुक की अगर बात करें तो ये काफी अच्छा लग रहा हैं. ग्रीन कलर की इस पठानी में शोएब का लुक काफी क्लासी लग रहा है. सिल्क की इस पठानी की बाद की जाने पासे किसी भी ट्रेडिशनल इवेंट पर ट्राय कर सकते है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shoaib Ibrahim (@shoaib2087) on

प्लेन कुर्ती विद डिजाइलर कोटी

इस लुक सबसे अच्छी बात है इसका कौम्बिनेशम, डार्क ब्लू और ब्लेक डिजाइनर कोटी शोएब पर काफी जच रही हैं. शादी संगीत के लिए ये लुक परफेक्ट साबित होगा.


ब्लेक कुर्ती पजामा में मचाया धमाल

ब्लेक कलर किसे पसंद नहीं होता, अब शोएब को ही देख लिजिए. इस इंडियन लुक में वो कितने अच्छे लग रहे है. ब्लेक कुर्ता पजामा के साथ पठानी गमझा इस लुक को कंप्लीट कर रहा है.

 

View this post on Instagram

 

I am not where I need to be, but ALHAMDULILLAH I am not where I used to be. #jummahmubarak

A post shared by Shoaib Ibrahim (@shoaib2087) on

येलों डिजाइनिंग इंडियन आउटफिट

अगर आपको जल्द ही किसी शादी में जाना है और आप सोच रहे है की क्या पहना जाए तो ये लुक आपके लिए एक परफेक्ट औपशन  है. साइड और फ्रंट कट वाले इस कुर्ते की खास बात है की ये आपको एक यूनिक लुक देगा जो किसी भी फंग्शन के लिए परफेक्ट रहेंगा.

 

View this post on Instagram

 

Dekho magar pyaar se…. 😉 #varun #jeetgayitohpiyaamorre #shoaibibrahim

A post shared by Shoaib Ibrahim (@shoaib2087) on

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें