टीवी का सबसे पौपुलर रिएलिटी शो बिग बौस 18 हर साल की तरह इस बार दर्शकों का एंटरटेन को को तैयार है. शो 6 अक्टूबर से ओनएयर होगा. शो के कंटेस्टेंट की लिस्ट पहले ही सुर्खियों में आ गई है. शो में सबसे पहली कंटेस्टेंट टीवी की पौपुलर एक्ट्रेस निया शर्मा का चुना गया था. निया शर्मा टौप सैक्सी एक्ट्रैस में से एक है.
View this post on Instagram
निया शर्मा की बात करे तो उन्हे कई बार कंट्रोवर्सी का भी सामना करना पड़ा. निया की बोल्ड किसी भोजपुरी या बौलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं है. उनकी पौपुलेरिटी हर जगह छाई हुई. निया शर्मा ने टीवी से अपने करियर की शुरुआत की है. उन्हे एक्टिंग का खिताब भी अपने नाम किया हुआ है. निया शर्मा इन दिनों सुहागन चुड़ैल में दिखाई दे रही है. साथ ही अब बिग बौस में नजर आएंगी.
इससे पहले निया शर्मा एक हजारों में मेरी बहना है और नागिन के लिए मशहूर हैं. मीडिया की मानें तो निया शर्मा इस सीजन की सबसे मंहगी कंटेस्टेंट होने वाली हैं. बिग बौस के मेकर्स 5 लाख 40 हजार रुपए देंगे। ऐसे में वो हर हफ्ते 37 लाख 80 हजार रुपए चार्ज करने वाली हैं.
निया शर्मा अपनी बोल्ड फोटोज के लिए काफी मशहूर है. एक बार उन्हे अपनी फोटोज के लिए ट्रोल भी होना पड़ा था. जब वे टीवी पर संस्कारी बहू के किरादर में एक्टिंग करती हुई नजर आती थी. लेकिन सोशल मीडिया पर उनके लुक्स और बोल्डनेस ने सबको हैरानी में डाल दिया जिसके लिए उन्हे ट्रोलर्स का भी सामना करता पड़ा.